MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने Group-1 (Subgroup-1) और Group-2 (Subgroup-1) भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
इस भर्ती के माध्यम से वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी और सहायक गुणवत्ता नियंत्रक जैसे पदों पर नियुक्त की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है अतः इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – मार्च 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 20 मार्च 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 3 अप्रैल 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 3 अप्रैल 2025
- आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि – 20 मार्च से 8 अप्रैल 2025
- परीक्षा की तिथि – 25 मई 2025 (संभावित)
यह भी पढ़ें : UP B.Ed JEE 2025 के लिए 25 मार्च है आवेदन की अंतिम तिथि, फटाफट करें आवेदन
MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: रिक्तियों का विवरण
क्रम संख्या (S.no.) | पद का नाम (Name of Post) | कुल पद (Total Posts) |
---|---|---|
1. | वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी | 18 |
2. | ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी | 114 |
3. | सहायक गुणवत्ता नियंत्रक | 40 |
4. | कुल (Total) | 172 |
MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पद (Post) | शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) |
---|---|
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी | उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उद्यान विज्ञान (Horiculture) में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। |
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी | उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि (Agriculture), कृषि अभियांत्रिकी (Agricultural Engineering) या उद्यान विज्ञान (Horiculture) में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। |
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक | उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ कृषि विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा धारक होना चाहिए। |
आयु सीमा (Age Limit)
अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जा सकती है।
नोट: सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन में पंजीकृत नहीं होंगे, वह इस भर्ती के पात्र नहीं माने जाएंगे।
MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस : ₹500
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹250
- राज्य के बाहर के सभी आवेदकों के लिए आवेदन फीस : ₹500
- MP ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान करने पर पोर्टल शुल्क : ₹60 अतिरिक्त
- रजिस्टर सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क : ₹20 अतिरिक्त
नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
1. लिखित परीक्षा (Written Examination)
लिखित परीक्षा 25 मई 2025 से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पैटर्न की जानकारी नीचे सारणी में दी जा रही है:
समूह (Group) | प्रश्नपत्र का विवरण (Description of Paper) | अंक (Mark) | कुल अंक (Total Mark) |
समूह-1 उपसमूह-1 | सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान | 100 | 200 |
संबंधित विषय आधारित प्रश्न | 100 | ||
समूह-2 उप समूह-1 | सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान | 100 | 200 |
संबंधित विषय आधारित प्रश्न | 100 |
2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो और हस्ताक्षर आदि से संबंधित डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे। लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
MP Group-1 and Group-2 Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ऑफिसियल वेबसाईट esb.mp.gov.in पर जाएँ।
- यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं है तो नई पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके ओटीपी (OTP) सत्यापन करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के पश्चात आवेदन फार्म को भरना शुरू करें।
- आवेदन फार्म में अपनी सभी जानकारी जैसे- व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- भरे गए आवेदन फार्म को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन फार्म को सबमिट करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : एकीकृत पेंशन योजना (UPS), 1 अप्रैल से होगा लागू, बेसिक सैलरी का 50% तक पेंशन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया