MP Teachers Recruitment 2024: 10,758 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

MP Teachers Recruitment 2024

MP Teachers Recruitment 2024: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है क्योंकि मध्यप्रदेश में शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 10,758 शिक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली है जिसमें प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत-गायन वादन एवं नृत्य) तथा माध्यमिक शिक्षक (विषय, खेल एवं संगीत गायन वादन) जैसे विभिन्न पद शामिल हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है अतः इच्छुक अभ्यर्थी इस तिथि से आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने हेतु वही अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित संबंधित विषय की शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) उत्तीर्ण की होगी।

MP Teachers Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्रम संख्या (S.NO.)कार्यक्रम (Events)तिथि (Date)
1.आवेदन शुरू होने की तिथि28 जनवरी 2025
2.आवेदन करने की अंतिम तिथि11 फरवरी 2025
3.आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि28 जनवरी से 16 फरवरी 2025
4.परीक्षा की तिथि20 मार्च 2025 से प्रारंभ

MP Teachers Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ

MP Teachers Recruitment 2024 के तहत कुल 10,758 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी। पदों का विवरण निम्नलिखित सारणी में दिया जा रहा है:

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post)कुल रिक्तियाँ (Total Vacancies) 
1.  माध्यमिक शिक्षकविषय शिक्षक 7,929 
 खेल शिक्षक338
 संगीत शिक्षक (गायन/वादन)392
 2. प्राथमिक शिक्षक खेल शिक्षक 1377
 संगीत शिक्षक (गायन/वादन) 452
 नृत्य शिक्षक 270
 कुल पद10,758 

MP Teachers Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

 क्रम संख्या (S.no.) पद का नाम (Name of Post) शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
1.  माध्यमिक शिक्षक विषय शिक्षक  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक तथा बी.एड. या उसके समकक्ष। 
खेल शिक्षक शारीरिक शिक्षा में 50% अंकों के साथ स्नातक (B.P.ED./B.P.E.) अथवा उसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिये। 
संगीत शिक्षक (गायन/वादन) मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ हॉयर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान B.muse/M.muse उत्तीर्ण होना चाहिए। 
 2. प्राथमिक शिक्षक खेल शिक्षक  मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा/बी.पी.एड./बी.पी.ई. या इसके समकक्ष की कोई डिग्री धारक होना चाहिये।
संगीत शिक्षक (गायन/वादन)  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ हॉयर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन/वादन में डिप्लोमा धारक होना चाहिए। 
 नृत्य शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा होना चाहिए। 

नोट : इन शैक्षणिक योग्यताओं के अलावा अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयुसीमा (Age limit)

MP Teachers Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2024 के अनुसार किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा का विवरण नीचे दिया जा रहा है:

  • अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए आयुसीमा – 45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी) के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा – 45 वर्ष

MP Teachers Recruitment 2024: आवेदन फीस

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रति पेपर परीक्षा शुल्क ₹500 है। मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रति पेपर परीक्षा शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

MP Teachers Recruitment 2024: परीक्षा योजना

MP Teachers Recruitment 2024 परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा यानी कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। अगर प्रश्नों की संख्या की बात करें तो ऑनलाइन मोड में होने वाली इस भर्ती परीक्षा में संबंधित विषय से 60 प्रश्न, सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति एवं गणित से 20 प्रश्न तथा शिक्षा शास्त्र एवं कंप्यूटर ज्ञान से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

MP Teachers Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले सभी अभ्यर्थी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाईट esb.mp.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • पंजीकरण के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से वेबसाईट पर लॉगइन करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में अपने सभी विवरण भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने की पश्चात् आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारियों की समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो।
  • ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने के बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

FAQ.
प्रश्न: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर: आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025।

प्रश्न: परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
उत्तर: परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रश्न: क्या चयन प्रक्रिया केवल लिखित परीक्षा पर आधारित है?
उत्तर: हाँ, चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से लिखित परीक्षा पर ही आधारित है हालांकि कुछ पदों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top