MPESB Teacher Bharti Exam: 20 अप्रैल से परीक्षा शुरू, जाने परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम एवं अन्य विवरण

MPESB Teacher Bharti Exam

MPESB Teacher Bharti Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा आयोजित माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित कर दी गई है। पहले यह परीक्षा 20 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली थी लेकिन अब यह 20 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं।
आपको बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश में विभिन्न विषयों, खेल, संगीत गायन/वादन एवं नृत्य आदि के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का चयन किया जाएगा। आईए जानते हैं परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, एडमिट कार्ड आदि के बारे में

MPESB Teacher Bharti Exam: परीक्षा की तिथि और समय

शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा 20 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होगी। इस भर्ती परीक्षा की तिथि और समय के बारे में जानकारी निम्नलिखित सारणी के माध्यम से दी जा रही है:

पालीपरीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समयमहत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समयप्रश्न पत्र हल करने का समय
प्रथमप्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक8:50 से 9:00 बजे तक (10 मिनट)प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक (2 घंटे)
द्वितीयदोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक2:50 से 3:00 बजे तक (10 मिनट)दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (2 घंटे)

MPESB Teacher Bharti Exam: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ऑफिसियल वेबसाईट esb.mp.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘ADMIT CARD’ लिंक पर क्लिक करें।
  • दिए गए सूची में से ‘शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024‘ का चयन करें। अब अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • माता के नाम के पहले दो अक्षर और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक मिलकर एक कोड बनाएँ और उस कोड को दर्ज करें। उदाहरण के लिए यदि माँ का नाम ‘VANDANA’ है तो और आधार नंबर ‘XXXX XXXX 6389’ है तो कोड ‘VA6389′ होगा।
  • इसके बाद सुरक्षा कोड भरकर ‘SEARCH‘ बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा इसे डाउनलोड करने के प्रिंट आउट निकाल लें।

नोट: यदि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 0755-2578801-02 या टोल फ्री नंबर 1800 2337899 पर संपर्क कर सकता है।

MPESB Teacher Bharti Exam: किस शहर में मिलेगा परीक्षा केंद्र?

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों ने प्राथमिकता के आधार पर 4 परीक्षा शहरों का चुनाव किया होगा। 20 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को इन्हीं 4 शहरों में से किसी एक शहर में सीटों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा।
लिखित परीक्षा (CBT) के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के द्वारा कुल 13 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनका विवरण इस प्रकार है:

MPESB Teacher Bharti Exam: क्या होगी चयन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया कुल दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) कराया जाएगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें सभी उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, आईडी कार्ड और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में उच्च रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी और अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा।

MPESB Teacher Bharti Exam: परीक्षा पैटर्न

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में प्रत्येक विषय की अलग-अलग परीक्षा होगी जिस अभ्यर्थी ने जिस विषय के लिए आवेदन किया होगा उसे उसे विषय से संबंधित प्रश्न पत्र दिया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
100 अंकों की इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर 9वीं से 12वीं के समकक्ष होगा। सभी अभ्यर्थी विस्तृत पाठ्यक्रम की जानकारी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

MPESB Teacher Bharti Exam: कैसे करें तैयारी?

तैयारी करते समय सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट होता है सिलेबस की जानकारी। यह जानना जरूरी है कि किन विषयों से कितने प्रश्न आते हैं इसीलिए तैयारी करते समय एक डेली स्टडी शेड्यूल बनाएँ और परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को समय दें। ऐसे टॉपिक जो आपको कठिन लगते हैं उनको पहले कवर करें और आसान टॉपिक को बाद में।
प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस का किसी भी परीक्षा में एक महत्वपूर्ण रोल होता है इसीलिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अवश्य हल करें और ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी को परखें। चूँकि अब परीक्षा में बस कुछ ही दिन बचे हैं इसलिए अब कोई नया टॉपिक पढ़ने की कोशिश ना करें और जो आपने पहले पढ़ा है उसी को दोहराएँ और मजबूत करें।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top