MPPSC Assistant Manager Bharti: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट मैनेजर के 68 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के तहत लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश में सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन अस्पताल प्रशासन और संबंधित क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में
MPPSC Assistant Manager Bharti: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 21 मार्च 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 अप्रैल 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20 अप्रैल 2025
- आवेदन फार्म में संशोधन करने की तिथि – 26 मार्च 2025 से 22 अप्रैल 2025
- लिखित परीक्षा की तिथि – आयोग की वेबसाईट पर जल्द ही घोषित की जाएगी
यह भी पढ़ें : NCS Portal पर नौकरी, कैरियर गाइडेंस और स्किल डेवलपमेंट का वन-स्टॉप सॉल्यूशन
MPPSC Assistant Manager Bharti: कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | अनारक्षित (UR) | 18 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 18 |
3. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 7 |
4. | अनुसूचित जाति (SC) | 11 |
5. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 14 |
कुल पद (Total) | 68 |
MPPSC Assistant Manager Bharti: आवश्यक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार के पास सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन (Public Health Management), अस्पताल प्रबंधन (Hospital Management), अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) या सामग्री प्रबंधन (Material Management) में स्नातकोत्तर की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- सामग्री प्रबंधन (Material Management) या वित्त और लेखा प्रबंधन (Finance & Accounts Management) में डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/EWS/PwD) के उम्मीदवारों को सरकार के निर्माण अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
MPPSC Assistant Manager Bharti: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग-क्रीमी लेयर (OBC-CL) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹500
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं दिव्यांग वर्ग (PwD) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹250
- मध्य प्रदेश राज्य के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों को भी ₹500 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
MPPSC Assistant Manager Bharti: चयन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
लिखित परीक्षा ऑफलाइन (OMR) या ऑनलाइन (CBT) मोड में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
खंड | विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
---|---|---|---|
अ (A) | सामान्य अध्ययन (General Studies) | 50 | 150 |
ब (B) | अस्पताल एवं जन स्वास्थ्य प्रबंधन (Hospital & Public Health Management) | 100 | 300 |
कुल (TOTAL) | 150 | 450 |
2. साक्षात्कार (Interview)
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 50 अंकों के साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस चरण में उम्मीदवार की तकनीकी ज्ञान, नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन कौशल और संचार कौशल की जांच की जाएगी।
लिखित परीक्षा के 450 अंक और साक्षात्कार के 50 अंकों को मिलाकर अंतिम मेरिट लिस्ट 500 अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इसके बाद सभी उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसमें उत्तीर्ण होने पर उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।
MPPSC Assistant Manager Bharti: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट mppsc.mp.gov.in पर जाएँ।
- ‘Apply Online’ ऑनलाइन सेक्शन में ‘असिस्टेंट मैनेजर रिक्रूटमेंट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो ‘New Registration’ पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें।
- आवेदन फार्म को भरना शुरू करें जिसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, केटेगरी और अन्य आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फार्म में भारी गई सभी जानकारी को एक बार पुन जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : जूनियर सचिवालय सहायक और आशुलिपिक (Stenographer) के 209 पदों पर आवेदन शुरू