NCET 2025: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2025 (NCET 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
जिन उम्मीदवारों ने किसी कारणवश अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द NTA की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मार्च थी लेकिन CBSE और अन्य बोर्ड परीक्षाओं के चलते छात्रों के अनुरोध के आधार पर अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है।
NCET 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 20 फरवरी 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2025 (रात 9:00 बजे तक)
- आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2025
- आवेदन फार्म में सुधार करने की तिथि – 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से 2-4 दिन पहले
- परीक्षा की तिथि – 29 अप्रैल 2025
यह भी पढ़ें : ITBP Constable के 133 पदों पर भर्ती, खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन
NCET 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। परीक्षा में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय और संस्थाओं के आधार पर न्यूनतम अंक आवश्यक हो सकते हैं जिनमें सामान्य (General) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक जबकि अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST)और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के 45% अंक होने चाहिए।
नोट: जो उम्मीदवार 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वे भी NCET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (Age Limit)
NCET 2025 के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है। हालांकि उम्मीदवारों को उस संस्थान/विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित आयु मानदंडों का पालन करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं।
NCET 2025: आवेदन फीस
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | आवेदन फीस (Application Fees) |
---|---|---|
1. | सामान्य (General) | ₹1200 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | ₹1000 |
3. | अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwD), थर्ड जेंडर | ₹650 |
नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
NCET 2025: परीक्षा योजना
NCET 2025 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के माध्यम और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी नीचे दी जा रही है:
1. परीक्षा का माध्यम (Medium of Examination)
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के आधार पर NCET 2025 परीक्षा दो भाषाओं में आयोजित की जाएगी जिसमें से एक भाषा अंग्रेजी और दूसरी भाषा क्षेत्रीय होगी। इन क्षेत्रीय भाषाओं में हिन्दी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं।
2. परीक्षा पैटर्न (Examination Pattern)
NCET 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा को चार भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार हैं:
(Ⅰ) भाग 1: भाषा (Language Test)
परीक्षा में कुल 38 अलग-अलग भाषाएँ होंगी जिनमें से उम्मीदवारों को किन्हीं दो भाषाओं का चयन करना होगा। प्रत्येक भाषा के प्रश्न पत्र में 23 प्रश्न होंगे जिनमें से 20 प्रश्न अटेंप्ट करना आवश्यक होगा।
(ⅠⅠ) भाग 2: डोमेन स्पेसिफिक विषय (Domain Specific Subject)
दूसरे भाग में 26 डोमेन स्पेसिफिक विषय होंगे जिनमें से परीक्षार्थियों को किन्हीं तीन विषयों का चयन करना होगा। प्रत्येक विषय में 28 प्रश्न होंगे जिनमें से 25 प्रश्न अटेम्प्ट करने आवश्यक होंगे।
(Ⅲ) भाग 3: सामान्य परीक्षा (General Test)
परीक्षा का यह भाग अनिवार्य है। सामान्य परीक्षा में कल 28 प्रश्न होंगे जिनमें से 25 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना आवश्यक होगा। इस भाग में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स सामान्य मेंटल एबिलिटी, तार्किक सोच, विश्लेषणात्मक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, बेसिक गणितीय सिद्धांत और मात्रात्मक तर्क शक्ति जैसे विषय शामिल होंगे।
(Ⅳ) भाग 4: शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude)
परीक्षा का यह भाग भी अनिवार्य होगा। शिक्षण योग्यता में 23 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से 20 प्रश्नों को अटेम्प्ट करना आवश्यक होगा। इस भाग में शिक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे- विज्ञान कला, गणित, परफॉर्मिंग कला और भाषा आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
नोट: परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। सही उत्तर देने पर +4 अंक प्रदान किए जाएंगे और गलत उत्तर देने पर -1 अंक की कटौती की जाएगी।
3. विषयवार प्रश्नों की संख्या
क्रम संख्या | पेपर का नाम | कुल प्रश्न | कुल प्रश्न (अटेम्प्ट करने हेतु) |
---|---|---|---|
1. | भाषा 1 (Language 1)) | 23 | 20 |
2. | भाषा 2 (Language 2) | 23 | 20 |
3. | डोमेन स्पेसिफिक विषय 1 (Domain Specific Subject 1) | 28 | 25 |
4. | डोमेन स्पेसिफिक विषय 2 (Domain Specific Subject 2) | 28 | 25 |
5. | डोमेन स्पेसिफिक विषय 3 (Domain Specific Subject 3) | 28 | 25 |
6. | सामान्य टेस्ट (General Test) | 28 | 25 |
7. | शिक्षण योग्यता (Teaching Aptitude) | 23 | 20 |
कुल (TOTAL) | 181 | 160 |
NCET 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट exams.nta.ac.in/NCET पर जाएँ।
- ‘Click Here to Register’ पर क्लिक करें।
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- नए यूजर्स ‘New Candidate Register Here’ पर क्लिक करें और अपना नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर आदि विवरण भरकर रजिस्टर करें।
- पंजीकरण पूरा करने के पश्चात आपके ई-मेल और मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में अपने व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण भरें।
- पसंदीदा परीक्षा केंद्र का चयन करें।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा करें।
- आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बादआप आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Padma Awards 2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे करना है आवेदन !