NCRTC Bharti 2025: ऑपरेशंस और मेंटेनेंस स्टाफ के 72 पदों पर भर्ती, ITI और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा अवसर

NCRTC Bharti 2025

NCRTC Bharti 2025: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने ऑपरेशन और मेंटेनेंस स्टाफ के कुल 72 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। यह भर्ती जूनियर इंजीनियर, प्रोग्रामिंग एसोसिएट, असिस्टेंट और जूनियर मेंटेनर जैसे नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 9 में 2025 है अतः उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।
आपको बता दें कि यह भर्ती ITI या डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे- योग्यता, चयन और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में

NCRTC Bharti 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि पहले 24 अप्रैल थी जिसे अब बढ़कर 9 मई कर दिया गया है। भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार हैं:

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 24 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 9 मई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 9 मई 2025
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि – जून 2025 (संभावित)

यह भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, 13 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन – जानें पंजीकरण, मार्ग और खर्च की पूरी जानकारी

NCRTC Bharti 2025: पदानुसार रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of the Posts)पदों की संख्या (Number of posts)
1.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)16
2.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)16
3.जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)3
4.जूनियर इंजीनियर (सिविल)1
5.प्रोग्रामिंग एसोसिएट4
6.असिस्टेंट (HR)3
7.असिस्टेंट (कॉर्पोरेट हॉस्पिटैलिटी)1
8.जूनियर मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल)18
9.जूनियर मेंटेनर (मैकेनिकल)10
कुल (Total)72

NCRTC Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of the Posts)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
1.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
2.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
3.जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)उम्मीदवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट धारक होना चाहिए।
4.जूनियर इंजीनियर (सिविल)उम्मीदवार को सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा पूर्ण किया हुआ होना चाहिए।
5.प्रोग्रामिंग एसोसिएटउम्मीदवार को कंप्यूटर साइंस/IT/BCA/ B.Sc. कंप्यूटर साइंस में 3 वर्षीय डिप्लोमा पूर्ण किया होना चाहिए।
6.असिस्टेंट (HR)उम्मीदवार को BBA/BBM से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
7.असिस्टेंट (कॉर्पोरेट हॉस्पिटैलिटी)उम्मीदवार को होटल मैनेजमेंट या उसके समक्ष किसी कोर्स में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
8.जूनियर मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल)उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
9.जूनियर मेंटेनर (मैकेनिकल)उम्मीदवार के पास फिटर ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 24 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में निर्माण अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को उनके केटेगरी के हिसाब से 10 से 15 साल तक की छूट प्रदान की जा सकती है।

NCRTC Bharti 2025: आवेदन फीस

  • अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹1000
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आवेदन फीस देने से छूट दी गई है।

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं। एक बार जमा किया गया आवेदन फीस वापस रिफंड नहीं किया जाएगा।

NCRTC Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

NCRTC ऑपरेशंस और मेंटेनेंस स्टाफ भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी जिसमें सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

सबसे पहले सभी उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा 100 अंकों का होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
आपको बता दें कि CBT परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय उम्मीदवारों को मिलेगा और इस समय अवधि के अंदर ही सभी प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का कोई प्रावधान नहीं है अर्थात किसी भी गलत उत्तर के लिए सही उत्तर में से अंक की कटौती नहीं की जाएगी।

2. मेडिकल परीक्षण (Medical Test)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस चरण में सभी उम्मीदवारों को NCRTC द्वारा निर्धारित चिकित्सकीय मानकों पर खरा उतरना होगा ।
परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के बाद सफल उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

NCRTC Bharti 2025: CBT परीक्षा सेंटर

NCRTC Bharti 2025 के तहत कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए एग्जामिनेशन सेंटर भारत के कुल 10 शहरों में बनाए गए हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय अपने सहूलियत के अनुसार दिए गए ऑप्शंस में से क्रमानुसार केंद्र का विकल्प चुनना होगा।
आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र निर्धारण के बारे में अंतिम फैसला NCRTC का ही होगा। परीक्षा जिन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी उनके नाम इस प्रकार हैं:

दिल्ली एनसीआरकोलकाता
लखनऊभुवनेश्वर
अहमदाबादहैदराबाद
भोपालबेंगलुरु
मुंबईचेन्नई

NCRTC Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार NCRTC की ऑफिसियल वेबसाईट ncrtc.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘Career’ पर क्लिक करें। ‘Recruitment of operations and maintenance staff’ पर क्लिक करें जिससे आपके सामने ‘Apply now’ का बटन आ जाएगा उसे पर क्लिक करें।
  • यदि आप नए यूजर है तो ‘New Registration’ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • अपना नाम मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरी करने के बाद अपने रजिस्टर्ड ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फार्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी डिटेल्स भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरे गए सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा विभाग में प्राचार्य पदों पर निकाली भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन और चयन प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top