NCS Portal: नौकरी, कैरियर गाइडेंस और स्किल डेवलपमेंट का वन-स्टॉप सॉल्यूशन

NCS Portal

NCS Portal भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो नौकरी चाहने वाले युवाओं, करियर काउंसलर और कौशल प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर्स को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ता है। इस पोर्टल के माध्यम से आप सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पोर्टल की खास बात यह है कि यहां करियर काउंसलिंग, अप्रेंटिसशिप ,इंटर्नशिप और स्किल डेवलपमेंट जैसी सेवाएं भी उपलब्ध है। NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन करके आप विभिन्न कंपनियों और सरकारी विभागों में निकल रही नौकरियों की जानकारी प्राप्त करने के साथ उन नौकरियों के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।

NCS Portal: जरूरत और शुरुआत

NCS Portal की शुरुआत 20 जुलाई 2015 को की गई थी । इसे श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा लांच किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में बेरोजगारी कम करना और युवाओं को सही कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार के अवसर देना था। यह पोर्टल राष्ट्रीय रोजगार सेवा (NES) का आधुनिक डिजिटल संस्करण है जो पहले रोजगार कार्यालयों के माध्यम से काम करता था।
ऑनलाइन पोर्टल का एक फायदा यह हुआ है कि अब नौकरी चाहने वाले युवाओं, एंपलॉयर्स, करियर काउंसलर्स और ट्रेनिंग प्रदाताओं को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ दिया गया है जिससे रोजगार संबंधित जटिल प्रक्रिया आसान हो गई है।

NCS Portal: पोर्टल की मुख्य विशेषताएँ

सरकारी और प्राइवेट नौकरियों की जानकारी

पोर्टल पर लाखों नौकरियों की लिस्टिंग की गई है जिसमें सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरी शामिल हैं। इन नौकरियों को इंडस्ट्री, योग्यता, केटेगरी, राज्य आदि के आधार पर फिल्टर करने का विकल्प भी प्रदान किया गया है जिस उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार विकल्प का चयन कर सकें।

फ्री रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया

NCS Portal पर जॉब सीकर्स, एम्प्लॉयर्स, काउंसलर्स और ट्रेनिंग प्रदाताओं के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा है। नौकरी की तलाश करने वाले युवा पोर्टल पर अपना रिज्यूमे अपलोड करके सीधे नौकरी प्रदाताओं (Employers) से संपर्क कर सकते हैं।

स्किल डेवलपमेंट और ट्रेंनिंग प्रोग्राम्स

विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें अप्रेंटिसशिप और इंटर्नशिप आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है और विभिन्न तरह के स्किल सिखाए जाते हैं।

रोजगार मिले और वर्चुअल जब इवेंट्स का आयोजन

पोर्टल के माध्यम से समय-समय पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। युवाओं को ऑनलाइन वर्चुअल जॉब मेलों में भाग लेने की भी सुविधा मिलती है।

एम्प्लॉयर्स के लिए भर्ती समाधान

विभिन्न कंपनियां को अपने लिए योग्य कैंडीडेट्स खोजने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस प्लेटफार्म के माध्यम से इन कंपनियों को अब योग्य उम्मीदवार खोजने की सुविधा मिल गई है। कंपनियां इस पोर्टल पर नौकरी विज्ञापन पोस्ट करने के साथ-साथ योग्य उम्मीदवारों से संपर्क भी कर सकती हैं।

NCS Portal: ऐसे करें आवेदन

NCS Portal पर नौकरी के लिए आवेदन करना बिल्कुल फ्री और आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है:

  • सर्वप्रथम सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट ncs.gov.in पर जाएँ।
  • ‘Sign Up’ पर क्लिक करें, यहां आपको Job Seeker, Employer, Counselor आदि ऑप्शन मिलेंगे।
  • यदि आप नौकरी की तलाश में है तो Job Seeker का विकल्प चुनें।
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और जन्मतिथि आदि डिटेल्स भरें।
  • मोबाइल पर आए OTP को डालकर अकाउंट वेरीफाई करें।
  • यूजर नेम और पासवर्ड सेट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म में अपनी डिग्री, कौशल और वर्क एक्सपीरियंस आदि विवरण भरें।
  • अपना रिज्यूमे अपलोड करें।
  • जब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए तो ‘Find Jobs’ सेक्शन में जाएँ और अपनी योग्यता व अनुभव के आधार पर नौकरी सर्च करें।
  • अपनी मनपसंद जॉब पर क्लिक करें और पूरी डिटेल्स पढ़ने के बाद ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी जानकारी Employer तक पहुंच जाएगी, यदि आपकी प्रोफाइल Employer को पसंद आती है तो वह आपसे संपर्क करेंगे।

FAQ.
प्रश्न: क्या NCS Portal पर रजिस्ट्रेशन फ्री है?
उत्तर: हाँ, रजिस्ट्रेशन और नौकरी के लिए आवेदन पूरी तरह से मुफ्त है।

प्रश्न: NCS Portal पर कौन कौन जॉब पा सकता है?
उत्तर: दसवीं, बारहवीं पास ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर, अनुभवी और फ्रेशर्स सभी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या एनसीएस पोर्टल पर सरकारी नौकरी भी मिलती हैं?
उत्तर: हाँ, यहाँ पर सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरियां लिस्ट की जाती है।

प्रश्न: क्या एनसीएस पोर्टल पर करियर काउंसिलिंग फ्री है?
उत्तर: हाँ, आप पोर्टल पर रजिस्टर्ड करियर काउंसलर से फ्री में करियर गाइडेंस ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top