NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट neet.nta.nic.inपर लिंक जारी कर के भारत के सभी चिकित्सा संस्थानों में अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 से शुरू होकर 7 मार्च 2025 तक चलेगी अतः इच्छुक छात्र एवं छात्राएँ जल्द से जल्द आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। आइए जानते हैं इस प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी
NEET UG 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 7 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि : 7 मार्च 2025
- आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 7 मार्च 2025
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने तिथि : 9 मार्च से 11 मार्च 2025
- परीक्षा शहर सूचना जारी होने की तिथि : 26 अप्रैल 2025
- परीक्षा की तिथि : 4 मई 2025
- परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि : 14 जून 2025 (संभावित)
NEET UG 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।अनारक्षित वर्ग (UR) के लिए अनिवार्य न्यूनतम अंक 50% जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए न्यूनतम अनिवार्य अंक 40% आवश्यक है।
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2025 तक 17 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए। आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है अर्थात 17 वर्ष की आयु से से ऊपर का कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
NEET UG 2025: आवश्यक दस्तावेज
- हाल ही में खींची गई और सफेद बैकग्राउंड वाली पासपोर्ट साइज फोटो।
- हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी।
- स्पष्ट और सही तरीके से स्कैन किया हुआ बाएं हाथ के अंगूठे का निशान।
- दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट के रूप में एक वैलिड पहचान पत्र।
NEET UG 2025: आवेदन फीस
क्रम संख्या (S.no.) | कैटेगरी (Category) | आवेदन शुल्क (Application Fees) |
---|---|---|
1. | सामान्य (General) | ₹1700 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग(नॉन क्रीमीलेयर)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | ₹1600 |
3. | अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/ दिवयांग (PwBD)/थर्ड जेंडर | ₹1000 |
नोट: आवेदन शुल्क को सभी उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
NEET UG 2025: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
NEET UG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन पूरा कर सकते हैं:
- सबसे पहले नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाईट neet.nta.nic.in पर जाएँ।
- होम पेज पर “NEET UG 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- नए उम्मीदवारों को ‘New Registration’ पर क्लिक करके स्वयं को रजिस्टर करना है।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिससे आप को सुरक्षित रखना है।
- अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
- आवेदन फार्म में अपनी सभी विवरण भरने की पश्चात आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अब आप आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने और फीस जमा करने के पश्चात आप अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
NEET UG 2025: परीक्षा पैटर्न और तैयारी टिप्स
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
COVID-19 के दौरान नीट की परीक्षा के एग्जामिनेशन पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया था जिसे अब पुनः पूर्ववत ही कर दिया गया है। NEET UG 2025 की परीक्षा में पूछे जाने वाले कुल प्रश्नों की संख्या 180 होगी और प्रत्येक प्रश्न अनिवार्य होगा।
इन प्रश्नों में फिज़िक्स और केमिस्ट्री से 45 – 45 और बायोलॉजी से 90 प्रश्न पूछे जाएँगे। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में होगी और सभी प्रश्नों को हल करने के लिये 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। कोविड-19 के दौरान जो वैकल्पिक प्रश्नों का प्रावधान किया गया था उसे अब हटा दिया गया है इसलिए अब सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है।
तैयारी के लिए टिप्स (Tips for Prepration)
- एनसीईआरटी की किताबों को प्राथमिकता दें खासकर बायोलोजी के लिए ।
- नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें ताकि समय प्रबंधन बेहतर हो सके साथ ही साथ पिछले वर्ष के प्रश्नों को अवश्य हल करें।
- हर विषय के लिए अलग-अलग समय निर्धारित करें और कठिन विषयों को अधिक समय दें।
- नोट्स बनाकर रिवीजन करने की आदत डालें।
- चार्ट और डायग्राम की मदद से बायलॉजी विषय को समझें।
- स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लें और स्वयं पर बहुत ज्यादा प्रेशर न डालें।
यह भी पढ़ें : PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana: किसानों के लिए नई उम्मीद या बड़ी चुनौती?