Next-Gen Aadhar App: अब नहीं होगी फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत, आधार सत्यापन होगा बिना कार्ड और फोटोकॉपी के

Next-Gen Aadhar App

Next-Gen Aadhar App: UIDAI ने आधार कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया और अत्याधुनिक आधार ऐप (Aadhar app) लॉन्च किया है जो पहचान सत्यापन को और भी सरल, सुरक्षित और डिजिटल बना देगा। यह ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है जिसका वीडियो 8 अप्रैल 2025 को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।
इस ऐप की खास बात यह है कि अब आपको अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी या फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। बस एक QR कोड स्कैन करना होगा या फेस आईडी से पहचान करना होगा और आपका काम हो जाएगा। आईए जानते हैं इस ऐप की खासियतों के बारे में

Next-Gen Aadhar App: आम लोग कब से कर पाएंगे उपयोग?

फिलहाल यह नया आधार ऐप बीटा फेज में है यानी अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और कुछ चुनिंदा लोगों को ही इसका इस्तेमाल करने का मौका मिला है। सरकार इन चुनिंदा लोगों से इस नए आधार ऐप का फीडबैक ले रही है ताकि कोई दिक्कत हो तो लॉन्च से पहले ही उसे ठीक किया जा सके।
जैसे ही टेस्टिंग पूरी हो जाएगी और सब कुछ ठीक तरह से काम करने लगेगा वैसे ही आम लोगों के लिए इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों या महीनों में यह ऐप सभी के लिए प्ले स्टोर और एप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

Next-Gen Aadhar App: क्या खास है इस एप में ?

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि अब आपको कहीं भी आधार कार्ड दिखाने के लिए न कार्ड की जरूरत है ना उसके फोटो कॉपी की। बस फ़ोन में ऐप होना चाहिए। इसमें फेस आईडी (Face ID) और क्यूआर कोड (QR Code) जैसी नई टेक्नोलॉजी है जिससे आप अपना आधार तुरंत और सुरक्षित तरीके से दिखा सकते हैं।
जैसे हम अभी क्यूआर कोड (QR Code) के माध्यम से UPI ट्रांजैक्शन करते हैं वैसे ही अब आधार कार्ड वेरिफिकेशन भी झटपट हो जाएगा और सबसे बढ़िया बात ये है कि जब तक आप खुद अनुमति नहीं देंगे तब तक कोई आपका डेटा कोई नहीं देख सकता।

Next-Gen Aadhar App: नए आधार ऐप के फायदे

  • अब हर जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी या प्रिंटआउट निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस अपने मोबाइल में आधार ऐप खोलना है और सत्यापन कर लेना है।
  • इस ऐप में फेस आईडी (Face ID) की सुविधा दी गई है, मतलब आपका चेहरा ही आपकी पहचान बन जाएगा ना OTP न दस्तावेज की झंझट।
  • कोई भी संस्था अगर आपकी पहचान चाहती है तो आप सिर्फ QR कोड स्कैन करके तुरंत अपना आधार वेरीफाई कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि अब आपकी बिना इजाजत के कोई भी आपकी जानकारी को नहीं देख सकता, पूरा कंट्रोल आपके पास ही रहेगा।
  • ऐप की मदद से पहचान करने की प्रक्रिया बहुत ही तेज हो गयी है।

Next-Gen Aadhar App: यूजर की Privacy का रखा गया है ध्यान

इस नए आधार ऐप में उपयोगकर्ताओं की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। मतलब यह की बिना आपकी इजाजत के आपका कोई भी डाटा किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।
जब भी कोई वेरिफिकेशन प्रक्रिया होगी पहले आपसे पूछ कर ही तब जानकारी भेजी जाएगी। इसके अलावा ऐप में ऐसा सिस्टम है कि आपकी पर्सनल जानकारी सिर्फ उसी समय और उतनी देर के लिए ही इस्तेमाल होगी जितनी की आवश्यकता है।
उदाहरण के लिए: अगर कोई संस्था आपकी पहचान चेक करना चाहे तो पहले आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी डिटेल्स शेयर करना चाहते हैं या नहीं। अगर आप ‘हाँ’ कहेंगे तभी डाटा जाएगा वरना नहीं। मतलब साफ है कि आपकी पहचान का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में ही होगा।

Next-Gen Aadhar App: यह ऐप है भविष्य का आधार

आजकल लगभग हर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती ही है। ऐसे में देखा जाए तो यह नया आधार ऐप आने वाले समय में हमारी पहचान से जुड़े कई कामों को बहुत आसान बना सकता है।
आजकल जिस तरह से हम बिना कैश के यूपीआई (UPI) से पेमेंट कर लेते हैं वैसे ही यह ऐप आधार से जुड़ी पहचान को भी डिजिटल बनाएगी और आधार से जुड़े कामों को सरल और त्वरित बनाने का काम करेगा। अगर यह ऐप सभी के लिए अच्छे से काम करने लगा तो वाकई यह भविष्य का आधार बन सकता है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top