NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने 2025 के लिए इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 182 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी जिनमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आईटी,एचआर और फाइनेंस समेत कई विभागों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल 2025 से NGEL की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) का ही एक हिस्सा है।
जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आईए इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे- तिथियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानते हैं
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: क्या है NGEL ?
NGEL, NTPC (National Thermal Power Corporation) की एक सहायक कंपनी है जो मुख्य रूप से Green Energy के क्षेत्र में काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे- सौर (Solar), पवन (Wind), जल (Water), विद्युत (Hydro) और हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करना और संचालित करना है।
NGEL, NTPC की नेट जीरो लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो भारत में स्वच्छ और हरित ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह कंपनी भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस में 28,138 पदों पर बंपर भर्ती, SI, जेल वॉर्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई पद, नोटिफिकेशन जल्द
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 11 अप्रैल 2025 (सुबह 10:00 बजे से)
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 1 मई 2025 (रात 11:59 तक)
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 1 मई 2025
- परीक्षा की तिथि – जुलाई 2025 (संभावित)
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | पद का नाम (Name of Post) | रिक्तियों की संख्या (Number of Vacancies) |
---|---|---|
1. | सिविल इंजीनियर (Civil engineer) | 40 |
2. | इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical engineer) | 80 |
3. | मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical engineer) | 15 |
4. | एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स (HR) (Executive-Human resource) | 7 |
5. | एग्जीक्यूटिव फाइनेंस (Executive-Finance) | 26 |
6. | आईटी इंजीनियर (IT Engineer) | 4 |
7. | कांट्रैक्ट एंड मैटेरियल इंजीनियर (Contract and Material engineer) | 10 |
कुल (Total) | 182 |
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
पद का नाम (Name of Post) | शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) |
---|---|
सिविल इंजीनियर (Civil engineer) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ सिविल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical engineer) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। |
मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical engineer) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में BE/B.Tech उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। |
एग्जीक्यूटिव ह्यूमन रिसोर्स (HR) (Executive-Human resource) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए (MBA) की डिग्री 60% अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही साथ HR फंक्शन और इंडस्ट्रियल रिलेशन में 3 साल का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। |
एग्जीक्यूटिव फाइनेंस (Executive-Finance) | किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से CA/CMA उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही साथ फाइनेंस/एकाउंट्स के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। |
आईटी इंजीनियर (IT Engineer) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ कंप्यूटर साइंस या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में BE/B.Tech उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। |
कांट्रैक्ट एंड मैटेरियल इंजीनियर (Contract and Material engineer) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ किसी भी Stream में मैटेरियल मैनेजमेंट/सप्लाई चेन मैनेजमेंट/MBA/PGDBM में BE/B.Tech उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ संबंधित क्षेत्र में 1 साल का अनुभव होना चाहिए। |
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹500
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwD) और महिला वर्ग की अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देने से छूट प्रदान की गई है।
नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: चयन प्रक्रिया
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025 के अंतर्गत इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों का चयन, 3 मापदंडों पर आधारित होगा। प्रथम मापदंड कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसमें सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। तीसरा मापदंड उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में अनुभव (Experience) होगा।
1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT Test)
प्रथम चरण में सभी अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। यह परीक्षा 70 अंकों की होगी जिसमें अनारक्षित श्रेणी (UR) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 60% और आरक्षित श्रेणी (Reserved) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 50% है।
2. साक्षात्कार (Interview)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह साक्षात्कार 20 अंकों का होगा जिसमें अनारक्षित श्रेणी (Unreserved) के उम्मीदवारों को 50% और आरक्षित श्रेणी (Reserved) के उम्मीदवारों को 45% स्कोर करना अनिवार्य है।
3. अनुभव (Experience)
तीसरा मापदंड अनुभव (Experience) होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा और साक्षात्कार में शॉर्टलिस्टेड जो अभ्यर्थी न्यूनतम आवश्यक अनुभव की क्राइटेरिया को पूरी करेंगे उन्हें 5 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 1 अंक और प्रदान किया जाएगा जो अधिकतम 10 अंक तक होगा। इस प्रकार से तीनों परीक्षा मिलकर पूर्णांक100 अंकों का होगा।
अंतिम चरण में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें सफल होने पर फाइनल मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा उन्हें उनकी रैंकिंग के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
NGEL Engineer and Executive Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थी NTPC Green Energy Limited (NGEL) की ऑफिसियल वेबसाईट www.ngel.in पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘CAREERS’ सेक्शन में जाएँ और ‘Engineer & Executive Bharti 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
- ‘New Registration’ विकल्प पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी जैसे- नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी ई-मेल और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आवेदन फार्म को भरना शुरू करें जिसमें अपनी सभी आवश्यक जानकारियां जैसे- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि डिटेल्स सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab & Haryana High Court Bharti में स्टेनोग्राफर ग्रेड-Ⅲ के 478 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू – ऐसे करें अप्लाई!