NITTT Exam 2025: एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा तिथि और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

NITTT Exam 2025

NITTT Exam 2025: नेशनल इनीशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा 2025 के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो अपना ऐडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाईट nittt.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा 22, 23, 29 और 30 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले सभी उम्मीदवार 19 मार्च 2025 को आयोजित कराए जाने वाले मॉक टेस्ट को दे सकेंगे ताकि वे परीक्षा प्रक्रिया और उससे संबंधित नियमों से परिचित हो सकें।

NITTT Exam 2025: परीक्षा की तिथि और समय

NITTT Exam 2025 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड 12 मार्च 2025 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया गया है। यह परीक्षा मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में 22, 23, 29 और 30 मार्च 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी:

  • प्रथम शिफ्ट : प्रथम शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी।
  • द्वितीय शिफ्ट : द्वितीय शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

NITTT Exam 2025: परीक्षा से पूर्व मॉक टेस्ट और वेबिनार

परीक्षा से पहले सभी अभ्यर्थियों का एक वेबिनार 18 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें परीक्षा से संबंधित सारी जानकारियां परीक्षार्थियों को दी जायेंगी। 19 मार्च 2025 को सभी उम्मीदवारों का सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा ताकि उन्हें परीक्षा प्रक्रिया की जानकारी मिल सके।
वेबिनार को अटेंड करने और मॉक टेस्ट देने से संबंधित सारी जानकारी उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड में प्रदान किया जाएगा, साथ ही यह जानकारी सभी उम्मीदवारों को उनके ई-मेल पर भी सेंड किया जाएगा।

NITTT Exam 2025: परीक्षा योजना

NITTT Exam 2025 ऑनलाइन इंटरनेट आधारित टेस्ट होगा। परीक्षा का उद्देश्य नए भर्ती किए गए असिस्टेंट प्रोफेसर को शिक्षण कौशल और तकनीकी ज्ञान से सम्पन्न करना है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल 3 घंटे (180 मिनट) का समय दिया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में होगी।
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है परन्तु पासिंग क्राइटेरिया अलग-अलग संस्थानों के आधार पर तय की जाती है।

NITTT Exam 2025: घर पर ही दे सकेंगे परीक्षा

यह परीक्षा पूरी तरह से इंटरनेट आधारित टेस्ट (IBT) होगी जिसे उम्मीदवार अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप से घर या किसी भी अपने मनपसंद स्थान से दे सकते हैं। इस परीक्षा को देने के लिए किसी फिजिकल एग्जाम सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं जो आप निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं:

  • परीक्षा के लिए कोई फिजिकल सेंटर नहीं होगा, यह परीक्षा घर या किसी अन्य शांत स्थान से दी जा सकती है।
  • परीक्षा पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी अतः परीक्षार्थियों को लैपटॉप/डेस्कटॉप में स्थिर इंटरनेट कनेक्शन आवश्यक होगा।
  • परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को वेबकैम और माइक्रोफ़ोन चालू रखना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा के दौरान रिमोट प्रॉक्टरिंग के जरिये सभी परीक्षार्थियों की निगरानी की जाएगी।

NITTT Exam 2025: परीक्षा का उद्देश्य

नेशनल इनीशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (NITTT) परीक्षा का मुख्य उद्देश्य नव-नियुक्त शिक्षकों को शिक्षण कौशल और पेशेवर दक्षता प्रदान करना है। यह परीक्षा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित कराई जाती है जिसका संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करती है।
इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को AICTE द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है इसके पश्चात उम्मीदवारों का एक साल का मेंटरशिप प्रोग्राम होता है। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार परमानेंट फैकेल्टी पोजिशन के लिए योग्य माने जाते हैं।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top