NLC India Limited Bharti 2025: अगर आप माइनिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। एनएलसी (NLC) इंडिया लिमिटेड ने जूनियर ओवरमैन और माइनिंग सिरदार के कुल 171 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल PSU में काम करने का अवसर मिलेगा। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- योग्यता, रिक्तियों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
NLC India Limited Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 15 अप्रैल 2025 सुबह 10:00 बजे से
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2025 शाम 5:00 बजे तक
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2025 रात्रि 11:45 बजे तक
- जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है और समय सीमा के भीतर शुल्क जमा कर दिया है उनके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 15 मई 2025 शाम 5:00 बजे तक
यह भी पढ़ें : सेंट्रल बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (CBHFL) में मैनेजर के 212 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 25 अप्रैल तक करें आवेदन
NLC India Limited Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.No.) | पद का नाम (Name of Post) | श्रेणी (Category) | कुल पद (Total Posts) | ||||
अनारक्षित (UR) | अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL) | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | अनुसूचित जाति (SC) | अनुसूचित जनजाति (ST) | |||
1. | जूनियर ओवरमैन ट्रेनी (Junior Overman Trainee) | 31 | 18 | 6 | 13 | 1 | 69 |
2. | माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar) | 59 | 8 | 10 | 24 | 1 | 102 |
कुल (Total) | 171 |
NLC India Limited Bharti 2025: पात्रता मानदंड
जूनियर ओवरमैन (Junior Overman) और माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar) के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है:
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
(Ⅰ). जूनियर ओवरमैन (Junior Overman)
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग (Diploma in Mining Engineering) और ओवरमैन सर्टिफिकेट ऑफ कंपीटेंसी (Overman Certificate of competency) धारक होना चाहिए।
- DGMS (Directorate General of Mine Safety) द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट (First Aid Certificate) भी होना अनिवार्य है।
(ⅠⅠ). माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar)
- उम्मीदवार के पास DGMS (Directorate General of Mine Safety) द्वारा जारी किया गया वैध Mining Sirdar Certificate of competency होना चाहिए।
- इसके अलावा वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट (First Aid Certificate) भी होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age limit)
आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की और अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति(ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
NLC India Limited Bharti 2025: देय आवेदन फीस
पद (Post) | श्रेणी (Category) | आवेदन फीस (Application Fees) |
---|---|---|
जूनियर ओवरमेन-ट्रेनी (Junior Overman-Trainee) | अनारक्षित (Unreserved)/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल (OBC-NCL)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | ₹595 |
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) | ₹295 | |
माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar) | अनारक्षित (Unreserved)/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल (OBC-NCL)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | ₹486 |
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) | ₹236 |
नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
NLC India Limited Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
जूनियर ओवरमैन (Junior Overman) और माइनिंग सिरदार (Mining Sirdar) के पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम (पेन-पेपर मोड) में होगी। प्रश्न पत्र में 2 भाग होंगे, जिसमें प्रथम भाग में 30 प्रश्न और द्वितीय भाग में 70 प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की होगी अतः अभ्यर्थियों के पास पर्याप्त समय होगा।
आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का कोई प्रावधान नहीं किया गया है इसीलिए उम्मीदवार बिना किसी झिझक के परीक्षा दे सकेंगे। प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी भाषा में होगा।
NLC India Limited Bharti 2025: परीक्षा पैटर्न
पेपर (Paper) | विषय (Subject) | टॉपिक (Topic) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) | कुल अंक (Total Marks) |
पेपर-I | सामान्य योग्यता (General Aptitude) | मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) | 10 | 10 |
तार्किक क्षमता (Reasoning) | 10 | 10 | ||
सामान्य जागरूकता (General Awareness) | 10 | 10 | ||
पेपर-II | संबंधित क्षेत्र आधारित विषय (Subject Related) | माइनिंग से संबंधित तकनीकी ज्ञान (Technological Knowledge about Mining) | 70 | 70 |
कुल (Total) | 100 | 100 |
NLC India Limited Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार NLC India Limited की आधिकारिक वेबसाईट www.nlcindia.in पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘CAREER’ सेक्शन में जाएँ और संबंधित भर्ती विज्ञापन के नीचे ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं वह सब भर कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें।
- आवेदन फार्म को भरना शुरू करें जिसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि विवरण भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- भरे गए आवेदन को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें : राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 11 मई को होगी, जानें एग्जाम डिटेल्स और तैयारी टिप्स