NMDC Steel Limited ने 934 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। अगर आप छत्तीसगढ़ में एक बेहतरीन सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह अवसर आपके लिए है। आवेदन की प्रक्रिया 24 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है इसलिए जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो जल्द से जल्द आवेदन करें। इस भर्ती में विभिन्न पद शामिल है जैसे- तकनीकी अधिकारी, पर्यावरण इंजीनियर, अकाउंट्स ऑफिसर, एचआर असिस्टेंट और कई अन्य पद।
आपको बता दें कि NMDC Steel Limited भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक कंपनी है। इसलिए अगर आप एक अच्छा वेतन और स्थिर कैरियर चाहते हैं तो यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकती है।
NMDC Steel Limited: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 24 अप्रैल 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 अप्रैल 2025 (सुबह 10:00 बजे से)
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 8 मई 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 8 मई 2025
- चयन प्रक्रिया की तिथि – जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट पर घोषित किया जाएगा
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना की बड़ी कामयाबी, लाखों परिवारों को मिला अपना घर, आंकड़े हैरान करने वाले
NMDC Steel Limited: कैटिगरी वाइज कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | अनारक्षित (UR) | 376 |
2. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 93 |
3. | अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) | 241 |
4. | अनुसूचित जाति (SC) | 155 |
5. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 69 |
कुल (Total) | 934 |
NMDC Steel Limited: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मेटालर्जी, सिविल, केमिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस आदि में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- कुछ पदों के लिए MBA, MCA, M.Sc.(Chemistry), CA/ICMA आदि डिग्री अनिवार्य होंगी।
- उम्मीदवारों के पास 3 से 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा साथ ही साथ स्टील प्लांट में कार्य करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। यह आयु सीमा सभी पदों के लिए समान है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
NMDC Steel Limited: आवेदन फीस
- अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹500
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आवेदन फीस देने से छूट प्रदान की गई है।
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं। एक बार जमा किया गया आवेदन फीस किसी भी कंडीशन में दोबारा रिफंड नहीं किया जाएगा।
NMDC Steel Limited: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (Interview) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को आप निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं:
1. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
सबसे पहले सभी उम्मीदवारों द्वारा भरे गए आवेदन फार्म की जाँच की जाएगी और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट की सत्यता की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में अपलोड किए गए सभी दस्तावेजों को ओरिजिनल फॉर्म में पैनल के सामने प्रस्तुत करना होगा। जिन उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स आधे-अधूरे होंगे उन्हें साक्षात्कार (Interview) के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
2. वॉक-इन इंटरव्यू (Walk-in Interview)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद योग्य उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह इंटरव्यू विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा इंटरव्यू स्थान का चयन आवेदन पत्र भरते समय करना होगा लेकिन अंतिम निर्णय NMDC Steel Limited का ही होगा। यह इंटरव्यू जिन शहरों में आयोजित किया जाएगा उनके नाम इस प्रकार हैं – रायपुर, भुवनेश्वर, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर होसपेट और झारसुगुड़ा
नोट: साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगा।
NMDC Steel Limited: कितनी मिलेगी सैलरी?
NMDC Steel Limited में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी प्रदान की जाएगी। पदों के लेवल के आधार पर वेतन ₹40,000 से ₹1,70,000 प्रतिमाह तक हो सकता है।
सबसे अच्छी बात यह है कि अगर उम्मीदवार इन पदों पर चयनित होने के बाद अच्छा प्रदर्शन करता है तो हर साल उसकी सैलरी में अधिकतम 5% तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
NMDC Steel Limited: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार NMDC Steel Limited की ऑफिसियल वेबसाईट nmdcsteel.nmdc.co.in पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘Careers’ लिंक पर क्लिक करें।
- NMDC Steel Limited Recruitment on Various Posts से संबंधित ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, पद का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी आदि भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जरूरी डीटेल्स जैसे- नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- सभी उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात भरे गए सभी डिटेल्स को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।