NPS Vatsalya Scheme: हर माता पिता का ये सपना होता है कि उसके बच्चे का भविष्य अच्छा और सुरक्षित हो।आजकल की महंगाई को देखते हुए पहले से तैयार रहना अति आवश्यक हो गया है। इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 के अंतर्गत एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की है।
इस योजना को मुख्यतः नाबालिगों (पांच से 18 वर्ष) के लिए लागू किया गया है। NPS Vatsalya Scheme माता पिता को अपने बच्चों के नाम पर पेंशन खाता खोलने की सुविधा देता है और साथ ही साथ इस योजना का उद्देश्य बच्चों के मन में बचत की भावना को सुदृढ़ करना है।
Table of Contents
NPS Vatsalya Scheme: कैसे काम करती है यह योजना?
एनपीएस वात्सल्य योजना मुख्यतः नाबालिगों के लिए शुरू की गई योजना है। इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए एनपीएस खाता खोल सकते हैं और हर महीने न्यूनतम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं।माता-पिता इस योजना में तब तक अपना योगदान दे सकेंगे जब तक कि बच्चा 18 वर्ष का नहीं हो जाता। 18 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर एनपीएस खाता अपने आप बच्चे के नाम पर चला जाएगा। तत्पश्चात इस खाते को बच्चा स्वयं ही ऑपरेट कर सकेगा।
NPS Vatsalya Scheme: खाता कैसे बनाएँ?
एनपीएस वात्सल्य योजना से जुड़ने के लिए आपको एनपीएस वात्सल्य में खाता खोलना होगा। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से खाता खोल सकते हैं। ऑफ़लाइन खाता खोलने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक या डाकघर जाकर खाता खोलना होगा जबकि ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलने के लिए आपको एनपीएस की आफिशियल वेबसाइट npstrust.org.in पर जाकर निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- npstrust.org.in पर जाकर ‘Open NPS Vatsalya’ पर क्लिक करें।
- आपको तीनऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको CAMS NPS के ऑप्शन का चयन करना होगा।
- एनपीएस वात्सल्य वाले सेक्शन में जाकर सारी जानकारी fill करें और अंत में ‘Open NPS Vatsalya Account’ पर क्लिक करें।
- आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
- प्रथम राशि ₹1000 जमा करें ।
NPS Vatsalya Scheme: खाता खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स और एलिजिबिलिटी
NPS Vatsalya Scheme सिर्फ नाबालिगों के लिए है ऐसे में सिर्फ 18 साल से कम आयु के नागरिक ही खाता खोल सकेंगे।हालाँकि इस खाते की कानूनी रूप से देखरेख का दायित्व माता-पिता का होगा ।
आवश्यक डॉक्युमेंट्स
- नाबालिग का कोई भी जन्म प्रमाणपत्र या ऐसा कोई भी दस्तावेज जिससे उसकी जन्मतिथि प्रकट होती हो जैसे – मार्कशीट, PAN, पासपोर्ट आदि ।
- अभिभावक को अपनी पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि प्रस्तुत करना होगा ।
- अभिभावक के पास PAN Card अवश्य होना चाहिए ।
- यदि अभिभावक एनआरआइ हैं तो उनका NRE/NRO बैंक खाता होना आवश्यक है।
FAQ.
प्रश्न : क्या एनपीएस वात्सल्य खाता ऑफलाइन खोला जा सकता है?
उत्तर : जी हाँ, आप अपने किसी नजदीकी बैंक या डाकघर जाकर एनपीएस वात्सल्य खाता खुलवा सकते हैं ।
प्रश्न : कितने पैसे हर महीने जमा करने होंगे?
उत्तर: हर महीने न्यूनतम 1000 तथा अधिकतम कोई भी राशि आप खाते में जमा कर सकते हैं।
प्रश्न : पैसा कब निकाल सकते हैं ?
उत्तर : नामांकन के तीन साल बाद कुल जमा राशि का 25% निकाल सकते हैं। शिक्षा या इलाज के लिए भी राशि निकाली जा सकती है।
यह भी पढ़ें : आ गई खुशखबरी,UPSSSC ने कनिष्ठ सहायक के पदों पर निकाली भर्ती,जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन