NTA BET 2025: जैव प्रौद्योगिकी में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (DBT-JRF) के लिये आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

NTA BET 2025

NTA BET 2025: यदि आप बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंसेज, बायो इन्फॉर्मैटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, बायो केमिस्ट्री या संबंधित क्षेत्र में उच्च शिक्षा और रिसर्च में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की कर दी है।
यह परीक्षा डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) द्वारा आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से योग्य छात्र-छात्राओं को जूनियर रिसर्च फैलोशिप (DBT-JRF) प्रदान किया जाता है। BET परीक्षा पास करने पर आपको प्रतिष्ठित रिसर्च संस्थानों और यूनिवर्सिटीज़ में पीएच.डी. करने के लिए स्कालर्शिप मिलती है। आईए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य डिटेल्स के बारे में

NTA BET 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 फरवरी 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 मार्च 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 28 मार्च 2025
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि – 30 से 31 मार्च 2025
  • परीक्षा की तिथि – 13 मई 2025

NTA BET 2025: पात्रता मानदंड

1. शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./B.Tech./M.B.B.S. में स्नातक होना चाहिए और M.Sc./M.Tech./M.VSc./M.Pharm./Integrated M.Sc./Integrated M.Tech. में बायोटेक्नोलॉजी , बॉयोइन्फॉर्मेटिक्स , माइक्रोबायोलॉजी , बायो केमिस्ट्री, जेनेटिक्स, जूलॉजी , बॉटनी , बायोफिजिक्स , केमिस्ट्री , कंप्यूटेशनल बायोलॉजी विषय से परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
GEN/OBC/EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के 60% तथा SC/ST/PwD वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55% अंक अनिवार्य है। फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे चयन के समय आवश्यक डिग्री प्राप्त कर लें।

2. आयु सीमा

  • सामान्य (UR) और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु : 28 वर्ष
  • OBC (नॉन-क्रीमीलेयर) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु : 31 वर्ष
  • SC/ST/PwD और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु : 33 वर्ष

NTA BET 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस – ₹1300
  • अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST) और दिव्यांगजनों(PwD) के लिए आवेदन फीस – ₹650

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से 28 मार्च 2025 तक जमा कर सकते हैं।

NTA BET 2025: परीक्षा योजना

क्रम संख्या (S.no.) विवरण (Detail) विस्तार (Expansion)
1.परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
2. कुल प्रश्न200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न (MCQ)
3. कुल अंक300
4. परीक्षा अवधि3 घंटे (180 मिनट)
5. प्रश्नों के भागदो भाग – Section A और Section B
6. भाषाअंग्रेजी
7. निगेटिव मार्किंगगलत उत्तर पर Section A में से -1 अंक कटेगा , Section B में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है
8.परीक्षा की टाईमिंग10:00 AM to 1:00 PM

सेक्शन-वाइज प्रश्नों का विवरण

सेक्शन (Section)विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) अनिवार्य प्रश्न (Compulsary Questions)
Section Aसामान्य विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता, विश्लेषणात्मक क्षमता, सामान्य बायोटेक्नोलॉजी50सभी 50 प्रश्न
Section Bबायोटेक्नोलॉजी से संबंधित प्रत्येक विषय150कोई भी 50 प्रश्न

नोट: परीक्षार्थियों को Section B में 150 में से केवल 50 प्रश्नों का ही उत्तर देना है। अन्य प्रश्नों के उत्तर की जांच नहीं की जाएगी।

NTA BET 2025: ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कुल तीन चरणों- Registration, Application Form और Payment of Fees से गुजरना होगा जिन का विवरण नीचे दिया जा रहा है:

1. रजिस्ट्रेशन करें

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट dbtbet2025.ntaonline.in पर जाएँ।
  • ‘New Candidate Register Here’ पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और बेसिक डिटेल्स भरें।
  • OTP के माध्यम से ई-मेल और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर यूज़र आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।

2. आवेदन फॉर्म भरें

  • प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें ।
  • अब अपनी अन्य जानकारी जैसे- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विवरण भरें।
  • परीक्षा केंद्र का चयन करें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।

3. आवेदन शुल्क जमा करें

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी उम्मीदवार अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन फीस जमा कर दें। सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई (UPI) के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

4. फॉर्म सबमिशन

आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के पश्चात् सबमिट करने से पहले एक बार सभी उम्मीदवार भरे गए आवेदन फॉर्म को पुनः चेक कर लें और यदि सब कुछ सही है तो फाइनल सबमिशन करें। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आप उसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।


FAQ.
प्रश्न: NTA BET 2025 परीक्षा क्या है?
उत्तर: NTA BET 2025, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है जो डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT) के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है।

प्रश्न: NTA BET 2025 परीक्षा कितनी भाषाओ में होगी?
उत्तर: परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही आयोजित कराई जाएगी।

प्रश्न: क्या इस परीक्षा के जरिए पीएच.डी. (Ph.D.) में प्रवेश मिलता है?
उत्तर: हाँ, BET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फैलोशिप मिलती है जिससे वे भारत के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पीएच.डी. (Ph.D.) कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top