NTPC Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि NTPC एक भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है इसलिए यह भर्ती सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है।
इस कंपनी में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से NTPC की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- महत्वपूर्ण तिथियों, रिक्तियों की संख्या और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
NTPC Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस) के 400 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है। इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 से NTPCकी ऑफिसियल वेबसाईट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी आतः सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि तक का इंतजार न करें और समय सीमा से पहले ही आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें।
NTPC Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस) के 400 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। हालांकि इन सभी पदों का कैटेगरी वाइज विवरण NTPC की ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। जैसे ही कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या का विवरण ऑफिसियल वेबसाईट पर प्रदान किया जाएगा आपको इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
NTPC Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
वर्तमान में उपलब्ध सूचनाओं के अनुसार इस पद के लिए विस्तृत पत्रता मानदंड जैसे- शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा आदि की जानकारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से नहीं दी गई है। शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जैसी पात्रताओं के बारे में जानकारी 15 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है जिसके बारे में आपको जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।
NTPC Recruitment 2025: आवेदन फीस
NTPC की ऑफिसियल वेबसाईट पर अभी सिर्फ भर्ती के बारे में अधिसूचना जारी की गई है और भर्ती से जुड़े विवरण जैसे- पात्रता मानदंड, आवेदन फीस और कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या आदि के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ये सभी जानकारियां 15 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है।
NTPC की पिछले भर्तियों को देखते हुए भर्ती के लिए आवेदन फीस अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 के आसपास होने की उम्मीद है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग ओर महिलाओं को आवेदन फीस में छूट प्रदान की जा सकती है।
NTPC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार NTPC की आधिकारिक वेबसाईट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
- जिन अभ्यर्थियों ने पहले अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उन्हें सर्वप्रथम स्वयं का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- होमपेज पर जाकर ‘Register’ पर क्लिक करें और अपना नाम, ई-मेल आईडी और मोबाईल नंबर डालके रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
- इसके बाद अपने यूज़र आईडी, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें, आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी डिटेल्स को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
FAQ.
प्रश्न: NTPC असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशंस) भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?
उत्तर: आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 1 मार्च 2025 तक चलेगी।
प्रश्न: इस भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
उत्तर: असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन्स के 400 पद।
प्रश्न: आवेदन शुल्क कितना है?
उत्तर: आवेदन शुल्क की जानकारी 15 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन और जानें पूरी प्रक्रिया