PAN 2.0: क्या है PAN 2.0 प्रोजेक्ट, क्या होगा इससे लाभ, यहाँ पढ़ें पूरी डिटेल्स

PAN 2.0

PAN 2.0: भारत सरकार द्वारा 25 नवंबर 2024 को ‘PAN 2.0’ प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। इस प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक में मंजूरी भी दे दी गई है। सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार परियोजना का उद्देश्य PAN और TAN(Text deduction and collection account number) से जुड़े मामलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है जिसमें नए पैन के लिए आवेदन, अपडेट, सुधार, आधार और पैन की लिंकिंग आदि सम्मिलित हैं।
PAN 2.0 परियोजना में इस बार क्यूआर कोड को भी सम्मिलित किया गया है जो आपके नए पैन कार्ड पर मौजूद रहेगा। यह क्यूआर कोड आपके PAN और TAN डिटेल्स को मान्य करने में सहायक होगा।

PAN 2.0: क्या जरूरत है PAN 2.0 प्रोजेक्ट की?

PAN 2.0 डिजिटल इंडिया पहले से जुड़ने की दिशा में एक कदम है। वर्तमान में देश में 78 करोड़ पैन कार्ड हैं है और साथ ही 73.28 लाख टैन कार्ड भी मौजूद हैं। PAN 2.0 प्रोजेक्ट का उद्देश्य PAN और TAN कार्ड जारी व प्रबंधित करने के तरीके को से सुचारू बनाना है जिससे इसे इस्तेमाल करने वालों के अनुकूल बनाया जा सके।
आज के समय में PAN से संबंधित सर्विसेज तीन अलग अलग पोर्टल्स के माध्यम से प्रदान की जाती है। PAN 2.0 प्रोजेक्ट आ जाने से ये सभी पोर्टल एकीकृत हो जाएंगे और पैन तथा टैन से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से लिया जा सकेगा।

PAN 2.0: पैन से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बात

बहुत सारे लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि क्या उन्हें नया पैन कार्ड तो नहीं बनवाना पड़ेगा, तो हम आपको बता दें कि जिन लोगों के पास पहले से पैन कार्ड उपलब्ध है उन्हें नया पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि उनका पैन कार्ड नंबर पुराना ही रहेगा। हालांकि पुराने पैन कार्ड धारक क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा परन्तु यदि आप इसकी फिजिकल कॉपी मंगवाएंगे तो इसके लिए आपको ₹50 खर्च करने होंगे।

PAN 2.0: नए पैन कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top