PAN 2.0 Scheme: तगड़ी सुरक्षा में भी सेंधमारी, ई-मेल और मैसेज के जरिए कर रहे खाता खाली

PAN 2.0 Scheme

PAN 2.0 Scheme: पैन कार्ड भारत की आर्थिक व प्रशासनिक कामों से जुड़ा एक अभिन्न अंग बन चुका है जो प्रत्येक व्यक्ति की वित्तीय क्रियाकलापों के लिए आवश्यक है। वर्तमान में बिना पैन कार्ड के किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है और प्रत्येक व्यक्ति का बैंक खाता पैन से जुड़ा होता है इसीलिए इसकी सुरक्षा और धोखाधड़ी से बचने हेतु आयकर विभाग की ओर से PAN 2.0 Scheme लागू की गई है।
ठगों ने इस PAN 2.0 योजना के डिजिटल सुरक्षा में भी सेंधमारी करना शुरू कर दिया है और लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं।

PAN 2.0 Scheme: नई योजना के तहत सुरक्षा के क्या है प्रावधान?

पुराने पैन कार्ड में कुछ ऐसी कमियाँ थीं जिन्हें दूर करने के लिए PAN 2.0 Scheme लायी गयी है। आपको बता दें कि जिन लोगों के पास पुराना पैन कार्ड है उन्हें नए पैन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है जब तक कि वो अपने पुराने पैन कार्ड में कोई सुधार नहीं चाहते हैं।
PAN 2.0 परियोजना के तहत नए पैन कार्ड में बदलाव के रूप में क्यूआर कोड सुविधा प्रदान किया जा रहा है हालाँकि क्यूआर कोड की सुविधा पैन कार्ड में 2017 से ही मिल रही है परंतु PAN 2.0 में लेटेस्ट डाटा वाला प्रगतिशील क्यूआर कोड प्रदान किया जाएगा । इस क्यूआर कोड को QR Reader APP पर स्कैन करने पर पैन कार्ड यूजर की संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित हो जाती है।

PAN 2.0 Scheme: कैसे की जा रही है ठगी?

आजकल साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों का प्रयोग करके लोगों को अपना शिकार बनाकर उनका बैंक खाता खाली कर दे रहे हैं। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने ऑफिसियल ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी है।
ठगों द्वारा आयकर विभाग के नाम से ई-मेल, मैसेज भेजकर ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला जाता है या आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स, पर्सनल डिटेल्स आदि जानकारियाँ मांगी जाती है और जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।

PAN 2.0 Scheme: कैसे रहें सुरक्षित?

आयकर विभाग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर यह जानकारी दी है कि आयकर विभाग की ओर से ई-मेल या मैसेज के द्वारा कोई भी पर्सनल डिटेल या बैंक खाते से जुड़ी जानकारी नहीं मांगी जाती है। यदि कोई भी ऐसा मैसेज या ई-मेल आपके पास आता है जिसमें आपके एटीएम कार्ड का पिन, पासवर्ड आदि मांगी जाता है तो तुरंत इनकम टैक्स विभाग के पास शिकायत दर्ज कराएँ।

किसी भी ई-मेल या मैसेज का रिप्लाई न दें

यदि आपको आयकर विभाग से होने का दावा करने वाला कोई मैसेज या ई मेल प्राप्त होता है तो:

  • उसमें कोई भी लिंक पर कुछ ना करे और ना ही उससे जुड़ा कोई अटैचमेंट खोलें।
  • अपने डिवाइस में सुरक्षा की दृष्टि से एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, एंटीस्पाइवेयर और फायरवॉल का उपयोग अवश्य करें।

PAN 2.0 Scheme: कैसे करें शिकायत दर्ज?

यदि आपको इस तरह का कोई फर्जी ई-मेल या मैसेज मिले तो उस ई-मेल या वेबसाईट यूआरएल को webmanager@incometax.gov.in पर फॉर्वर्ड कर दें, या फिर ई-मेल या मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर भी incident@cert-in.org.in पर भेजा सकता है।


FAQ.

प्रश्न: क्या हैं PAN 2.0 Scheme परियोजना?
उत्तर: PAN 2.0 आयकर विभाग की ओर से लॉन्च की गई एक परियोजना है जिसका उद्देश्य करदाताओं के डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाना है और उन्हें प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं प्रदान करना है।

प्रश्न: इस योजना के तहत किस तरह से धोखाधड़ी की जा रही है?
उत्तर: ई-मेल और मैसेज के द्वारा।

प्रश्न: धोखाधड़ी की शिकायत कहां दर्ज कराया जा सकता है?
उत्तर: आप धोखाधड़ी की शिकायत Income Tax Department द्वारा प्रदान की गई ई-मेल webmanager@incometax.gov.in पर दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top