‘PARIKSHA’ APP & PORTAL: हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं उत्तीर्ण करते ही सभी विद्यार्थी विभिन्न कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी में लग जाते हैं ताकि उन्हें सरकारी नौकरी प्राप्त हो सके। जैसे-जैसे भर्तियां निकलती रहती है विद्यार्थी उन भर्तियों के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन करते है ऐसे में अभ्यर्थियों को काफी कन्फ्यूजन रहता है। इन्हीं सब चीजो को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सन् 2015 में एक सॉफ्टवेयर लॉन्च किया था जिसका नाम था परीक्षा इस एप के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार की सभी सीधी एवं परीक्षा के द्वारा की जाने वाली भर्तियां की जानकारी मिल जाती है और ऐसी सभी भर्तियों के लिए आवेदन इस एक ऐप के माध्यम से ही किया जा सकता है । सबसे पहले तो इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से केवल सीधी भर्ती के ही एप्लीकेशन स्वीकार किए जाते थे परंतु धीरे-धीरे इसके माध्यम से कॉम्पिटिटिव एग्जाम के माध्यम से जो भर्तियां होती है उन्हें भी जोड़ दिया गया।
Table of Contents
‘PARIKSHA’ APP & Portal: क्या है ‘परीक्षा’ ऐप एवं पोर्टल का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश की इस विशेष पहल का उद्देश्य हम निम्नलिखित बिन्दुओं के माध्यम से समझ सकते हैं:
- उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर सीधी या परीक्षा पद्धति से भर्ती के लिए एक ही जगह पूरा समाधान प्रदान करना ।
- ‘PARIKSHA’ अभ्यर्थियों को किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने में सुलभ बनाता है।
- किसी भी राज्य सरकार की भर्ती का अड्वर्टाइज़्मन्ट और भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स अभ्यर्थी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
- ई-फार्म, ई-आवंटन, प्रवेशपत्र, ई-साक्षात्कार, ई-परिणाम आदि इस प्रणाली की महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं।
- इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से आवेदकों को एसएमएस एवं ई-मेल के माध्यम से सभी जानकारियां प्राप्त होती रहती हैं।
‘PARIKSHA‘ की ऑफिसियल वेबसाईट pariksha.up.nic.in है।
‘PARIKSHA’ APP & Portal:आवेदन मॉड्यूल
इस ऐप के निम्नलिखित आवेदन मॉड्यूल्स हैं:
1. ई-फॉर्म 2. ई-पेमेंट 3. ई-एडमिन 4. ई-एलॉटमेंट 5. ई-ऐडमिट कार्ड 6. ई-इंटरव्यू 7. ई-रिज़ल्ट 8. ई-रिकमेन्डेशन
ये सभी एप्लिकेशन मॉड्यूल परीक्षा एप्लिकेशन से जुड़ें कार्य का प्रतिनिधित्व करते हैं और साथ ही भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी को समाहित रखते हैं ।
‘PARIKSHA’ APP & Portal: कैसे काम करता है ‘PARIKSHA’?
परीक्षा पोर्टल पर राज्य सरकार की सभी भर्तियों की जानकारी मिल जाती है। जैसे ही कोई सरकारी भर्ती निकलती है तो उससे जुड़ी हुई सभी विज्ञप्तियां और भर्ती का नोटिफिकेशन संबंधित विभाग द्वारा इस पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाता है। जो भी अभ्यर्थी संबंधित भर्ती के लिए इच्छुक होते हैं वो यहाँ आकर अपना कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन और तत्पश्चात आवेदन फॉर्म को भरते हैं। यदि उन्हें आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो उसके लिए इस पोर्टल और ऐप पर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है जो अभ्यर्थियों की किसी भी समस्या लिए समाधान प्रस्तुत करता है।
ये भी पढ़ें : एक बार करें निवेश, हर महीने पाएँ ₹12,000 का पेंशन, जानें LIC की इस पेंशन योजना के बारे में