Pension Scheme 2025: वर्ष 2025 में केंद्र सरकार की टॉप 3 पेंशन योजनाएँ

Pension Scheme 2025

Pension Scheme 2025: केंद्र व राज्य सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ नागरिकों,वंचितों व गरीबों के लिए समय समय पर विभिन्न योजनाएँ लॉन्च कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयत्न किया जाता है। देश के वरिष्ठ नागरिको एवं विधवाओं के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पेंशन योजनाएँ चलाई जा रही है जो इन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। ऐसी ही पाँच योजनाओं के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं

1. Pension Scheme 2025: वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना

60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2017 में की गई। इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से लागू किया गया है ताकि भविष्य में बाजार के जोखिमों का असर वृद्ध लोगों की सामाजिक सुरक्षा पर न पड़े। पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको एलआईसी की प्रीमियम पॉलिसी खरीदनी पड़ती है जिसके लिए आपको एक मुश्त राशि का भुगतान करना होता है। इसके पश्चात हर महीने आपके खरीदे गए पॉलिसी के आधार पर आपको पेंशन प्रदान किया जाता है। आइए जानते हैं वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना से जुड़ी अन्य जानकारियाँ

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की विशेषताएं

  • इस योजना के लिए आपको एक मुश्त राशि देकर प्रीमियम पॉलिसी खरीदनी होती है। इस पॉलिसी को आप मासिक/त्रैमासिक/अर्धवार्षिक/सालाना आधार पर खरीद सकते हैं।
  • खरीदे गए प्रीमियम पॉलिसी के आधार पर न्यूनतम ₹500 एवं अधिकतम ₹60,000 की पेंशन प्राप्त होती है।
  • इस योजना के तहत तीन वर्ष के बाद ऋण लेने की भी सुविधा प्रदान की जाती है।
  • यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो प्रीमियम भुगतान पॉलिसी धारक की पति/पत्नी को वापस कर दिया जाता है।
  • इस योजना से 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है।

योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया

भारतीय जीवन बीमा निगम की वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना से जुड़ने के लिए आपके पास चिकित्सा इतिहास, निवास प्रमाण पत्र और अन्य केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को एलआईसी (LIC) के ऑफिस जाना होगा। वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे भरना होगा एवं संबंधित आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके संबंधित अधिकारी के पास जमा करना है। आवेदन फार्म जमा करने के पश्चात प्रीमियम भुगतान करना ना भूलें। इस योजना से जुड़ने के बाद आपको एक रसीद प्रदान की जाएगी और एक पासबुक भी दिया जाएगा जिसे आपको भविष्य के लिए सुरक्षित रखना है।

2. Pension Scheme 2025: अटल पेंशन योजना (APY)

इस योजना की शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी जिसका प्रमुख उद्देश्य भारतीय नागरिकों को बुढ़ापे में आरामदायक एवं आर्थिक दृष्टि से सुरक्षित जीवन देने के लिए पेंशन प्रदान करना है। यह योजना ई-श्रम कार्ड से जुड़ी एक योजना है जो असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों, श्रमिकों, महिलाओं के लिए लागू की गई है। आपको बता दें कि इस योजना से 8 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।

योजना की प्रमुख विशेषताएँ

  1. यह योजना केवल भारतीय लोगों के लिए है।
  2. योजना के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो।
  3. आवेदक का बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है।
  4. योजना से जुड़ने पर आपको 60 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात पेंशन मिलने लगेगा।
  5. योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
  6. अटल पेंशन योजना के अंतर्गत ग्राहक को उनके द्वारा निवेश किए गए राशि के आधार पर प्रतिमाह पेंशन प्रदान किया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया

अटल पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं:

ऑफलाइन आवेदन

ऑफलाइन आवेदन करने हेतु अपने बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लें। फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न करके संबंधित अधिकारी के पास जमा कर के रसीद अवश्य ले लें।

  • सर्वप्रथम संबंधित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इंटरनेट बैंकिंग में यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करे।
  • अटल पेंशन योजना का फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में अपना पूरा विवरण भर के उसे ऑनलाइन जमा कर दें।

3. Pension Scheme 2025: प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना (PM-SYM)

प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की एक योजना है जिसे 15 फरवरी 2019 को लॉन्च किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों, श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक तथा अन्य ऐसे व्यवसायों में लगे लोगों जिनकी मासिक आय ₹15,000 प्रति माह या उससे कम है,उसे 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद आजीवन पेंशन का लाभ देना है।
इस योजना में सिर्फ वही लोग सम्मिलित हो सकते हैं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है। इस योजना को 2021 से ई-श्रम कार्ड योजना के साथ एकीकृत कर दिया गया है।

योजना की प्रमुख विशेषताएँ

  • इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु प्राप्त होने के बाद ₹3000 की न्यूनतम निश्चित धनराशि पेंशन के रूप में प्राप्त होती है।
  • योजना के तहत प्रतिमाह अधिकतम ₹200 का ही योगदान दिया जा सकता है।
  • यदि लाभार्थी की मृत्यु पेंशन प्राप्त होते समय हो जाती है तो पेंशन का 50% उसके जीवनसाथी को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से ग्राहक द्वारा जमा राशि के बराबर का अंशदान किया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया

  • प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना से जुड़ने के लिए आप को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा।
  • पंजीकरण होने के पश्चात आप नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएँ।
  • वहाँ पर जाकर योजना के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन करते समय आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड अपने पास अवश्य रखें।
  • आवेदन करने के पश्चात पहला अंशदान कैश में करें एवं अंशदान करने के पश्चात रसीद अवश्य ले लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top