PM-WANI Scheme: डिजिटल इंडिया मिशन की पहल, पीएम-वाणी योजना

PM-WANI Scheme
image source – Freepik

PM-WANI Scheme: डिजिटल इंडिया मिशन भारत को पूर्णतः डिजिटल बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की एक पहल है और इस मिशन को सफल बनाने हेतु देश के दूरदराज एवं में ऐसे इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाना जरूरी हो जाता है जहाँ इंटरनेट की पहुँच सुलभ नहीं है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा 11 दिसंबर 2020 को पीएम-वाणी योजना की शुरुआत की गई जिसका पूरा नाम हैप्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस। इस योजना का उद्देश्य देश के हर कोने में सार्वजनिक वाई-फाई के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को इंटरनेट से जोड़ना है। तो आइये जानते हैं भारत सरकार की इस डिजिटल इंडिया मिशन से संबंधित योजना के बारे में

PM-WANI Scheme: यह योजना कैसे काम करती है?

इस योजना के अंतर्गत कुल चार घटक शामिल हैं – पीडीओ, पीडीओए, ऐप प्रदाता एवं केंद्रीय रजिस्ट्री, जिसका विवरण निम्नलिखित प्रकार से है।

  • पीडीओ(Public Data Office) – इसका कार्य वाई-फाई हॉटस्पॉट्स की स्थापना, रखरखाव व संचालन करना है एवं ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवा देकर इंटरनेट सेवा प्रदान करना है।
  • पीडीओए(PDOA) – इसके माध्यम से वाईफाई की सेवा अनाधिकृत लोगों की पहुँच से बजाया जाता है और उपयोगकर्ता की पहचान प्रमाणित होने की पश्चात उन्हें इंटरनेट एक्सेस प्रदान किया जाता है।
  • ऐप प्रदाता(App Provider) – इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करने ओम ऐप के माध्यम से निकटतम पीएम वाणी वाईफाई हॉटस्पॉट की खोज करके इंटरनेट तक पहुँच को सुलभ बनाता है।
  • केंद्रीय रजिस्ट्री(Central Registry) – इसका प्रमुख कार्य उपरोक्त तीनों घटकों पीडीओ, पीडीओए एवं अन्य प्रदाता की सभी जानकारीयों का रखरखाव करना है।

PM-WANI Scheme: योजना का लाभ

  • योजना के माध्यम से देश के दूर दराज के इलाकों तक इंटरनेट की पहुँच सुलभ होगी।
  • वाईफाई नेटवर्क का प्रसार होने से रोजगार सृजन होगा।
  • छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को वाई-फाई सेवा प्रदाता बनाकर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • डिजिटल इंडिया मिशन को सफल बनाने में इस योजना की मुख्य सहभागिता होगी।

PM-WANI Scheme: पीएम वाणी वाई-फाई को कैसे एक्सेस करें?

इस योजना के तहत सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने के उपयोगकर्ताओं को पीएम-वाणी ऐप डाउनलोड करना होगा, उपयोगकर्ता जब ऐप ओपन करता है तो ऐप अपने आस पास उपलब्ध नेटवर्क दिखाएगा। उपयोगकर्ता अपनी इच्छा के अनुरूप वाई-फाई नेटवर्क चुनकर एक निश्चित राशि का भुगतान कर के राशि समाप्त होने तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएगा।

PM-WANI Scheme: पीडीओए या ऐप प्रदाता कैसे बनें?

पीडीओए या ऐप प्रदाता बनने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • केंद्रीय रजिस्ट्री में साइन अप करें तत्पश्चात पोर्टल पर लॉगिन कर के प्रमाणन के लिए आवेदन करें।
  • वैध सुरक्षा प्रमाणपत्र अवश्य जोड़ें तत्पश्चात एक्सेस प्वाइंट विवरण जोड़ें।
  • पीएम वाणी ढांचे के अनुसार कैप्टिव पोर्टल और प्रमाणीकरण यूआरएल जोड़ें।

PM-WANI Scheme: डेटा प्लान विवरण

सभी उपयोगकर्ता निम्नलिखित डेटा प्लान का इस्तेमाल करके इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।


FAQ.
प्रश्न : क्या कोई भी पीएम-वाणी सेवा प्रदाता बन सकता है?
उत्तर : हाँ।

प्रश्न : क्या सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदाता को किसी लाइसेन्स की आवश्यकता होती है?
उत्तर : नहीं, सेवा प्रदाताओं को केवल पंजीकरण कराने की आवश्यकता होगी।

प्रश्न : क्या सेवा प्रदाता को पंजीकरण कराने हेतु कोई शुल्क देना होगा?
उत्तर : नहीं, कोई शुल्क दे नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top