Punjab & Haryana High Court Bharti: स्टेनोग्राफर ग्रेड-Ⅲ के 478 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू – ऐसे करें अप्लाई!

Punjab & Haryana High Court Bharti

Punjab & Haryana High Court Bharti: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-Ⅲ के 478 पदों पर भर्ती निकाली है। यदि आप न्यायिक क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हैं तो यह भर्ती आपके लिए ही है।
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा 25 मार्च 2025 को नोटिफिकेशन जारी करके योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है। आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च 2025 से शुरू भी हो चुकी है, अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण डीटेल्स जैसे- कुल रिक्तियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में

Punjab & Haryana High Court Bharti: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 25 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 26 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 अप्रैल 2025
  • लिखित परीक्षा की तिथि – जून/जुलाई 2025 (संभावित)

Punjab & Haryana High Court Bharti: केटेगरी वाइज़ रिक्तियाँ

श्रेणी (Category)पदों की संख्या (Number of Posts) (31.12.2024 के अनुसार)प्रत्याशित पदों की संख्या (Number of Anticipated Posts) (30.6.2025 के अनुसार)
General1069
General (Women) of Punjab322
Economically weaker section of Punjab914
Economically weaker section (women) of Punjab811
Scheduled castes (Majhabi Sikh/Balmiki) of Punjab2724
Scheduled castes (Majahabi Sikh Balmeeki) (women) of Punjab1718
Scheduled castes (others) of Punjab1620
Scheduled castes (others) (women) of Punjab1711
Backward class/Other backward class of Punjab724
Backward Class/Other Backward Class (Women) of Punjab815
Freedom fighter of Punjab10
Sportsperson (General) ( Women) of Punjab23
Sportsperson (Scheduled Castes) of Punjab17
Person with benchmark disabilities( lower limb disability) of Punjab36
Person with benchmark disabilities (lower limb disability) (women) of Punjab95
Person with benchmark disabilities (low vision) of Punjab14
Person with benchmark disabilities( low vision) (women) of Punjab04
Ex serviceman (general) of Punjab1511
Ex servicemen( general) (women) of Punjab1612
Ex servicemen Scheduled Caste (Majhabi Sikh/Balmiki) of Punjab48
Ex serviceman scheduled castes (others) of Punjab32
Ex servicemen (backward class/Other backward class) of Punjab56
कुल (Total)182296

Punjab & Haryana High Court Bharti: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कंप्यूटर संचालन (वर्ल्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट्स) का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी को 10वीं की परीक्षा पंजाबी विषय के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

नोट: जिन अभ्यर्थियों ने 10वीं या समकक्ष की कोई परीक्षा पंजाबी विषय के साथ उत्तीर्ण नहीं की है वो भी आवेदन करने के पात्र होंगे, बशर्ते परिवीक्षा अवधि (Probation Period) के दौरान उन्हें निर्धारित शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर लेनी होगी।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
पिछड़ा वर्ग (BC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट और दिव्यांग जनों (PwBD) को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

Punjab & Haryana High Court Bharti: आवेदन फीस

  • अनारक्षित (Unreserved) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹825
  • अनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग (BC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), Ex-सर्विस मैन (ESM), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹525
  • दिव्यांगजनों (PwBD) के लिए आवेदन फीस : ₹625

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Punjab & Haryana High Court Bharti: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में कुल तीन चरण होंगे। सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा और उसी आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों का 60 अंकों का एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है अतः सभी अभ्यर्थी बिना किसी दबाव के परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय मिलेगा।

क्रम संख्या (S.no.)विषय (Subject)प्रश्न (Questions) अंक (Marks)
1.सामान्य ज्ञान (General knowledge)3030
2.अंग्रेजी रचना (English composition)3030
कुल (Total)6060

2. स्टेनोग्राफी परीक्षा (Stenography test)

इस चरण में सभी अभ्यर्थियों की शॉर्ट्हैन्ड टेस्ट और टाइपिंग स्पीड टेस्ट लिया जाएगा। उम्मीदवारों की अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। इसके अलावा ट्रांसक्रिप्शन (टाइपिंग) स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए।

3. स्प्रेडशीट टेस्ट (Spreadsheet test)

इस चरण में उम्मीदवारों की MS Excel और अन्य स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुशलता की जांच की जाएगी। यह परीक्षण 10 अंकों का होगा और सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो स्टेनोग्राफी टेस्ट पास कर लेंगे।
आपको बतादें की इस टेस्ट में सभी अभ्यर्थियों को 40% (4 अंक) अंक हासिल करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनकी स्टेनोग्राफी परीक्षा (Stenography test) की जांच नहीं की जाएगी।

Punjab & Haryana High Court Bharti: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाईट sssc.gov.in पर जाएँ।
  • ‘Stenographer Grade – Ⅲ‘ के लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप नए यूजर है तो ‘Registration’ पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, उसे सुरक्षित रखें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फार्म में अपने सभी विवरण जैसे- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, कैटिगरी आदि डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क को जमा करें।
  • आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top