Rajasthan Patwari Bharti 2025: 2020 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

Rajasthan Patwari Bharti 2025

Rajasthan Patwari Bharti 2025 की अधिसूचना 20 फरवरी 2025 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जारी की है। यह उन उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और राजस्थान में पटवारी बनने की इच्छा रखते हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और यह 23 मार्च 2025 तक चलेगी, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम दिन का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन करें।
राजस्थान सरकार द्वारा इस बार पटवारी की अच्छी खासी पदों की संख्या दी गई है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार मौका है अतः उम्मीदवारों को यही सलाह दी जाती है कि यह मौका न चूकें और आवेदन करें। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Rajasthan Patwari Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 20 फरवरी 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 फरवरी 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 मार्च 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 मार्च 2025
  • ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – अप्रैल 2025 (संभावित)
  • परीक्षा की तिथि – 11 मई 2025

Rajasthan Patwari Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

श्रेणी (Category)गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-Scheduled Area)अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled-Area)कुल पद (Total Posts)
सामान्य (UR)447140587
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)40500405
अनुसूचित जाति (SC)22917246
अनुसूचित जनजाति (ST)175130305
बारां जिले की120012
पिछड़ा वर्ग (BC)30300303
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)16200162
कुल (TOTAL)17332872020

Rajasthan Patwari Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही निम्नलिखित में से किसी एक कंप्यूटर योग्यता का होना आवश्यक है:

  • NIELIT/DOEACC द्वारा ‘O’ लेवल या उच्च स्तर का सर्टिफिकेट।
  • COPA/DPCS प्रमाणपत्र।
  • राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RS-CIT) का प्रमाणपत्र।
  • कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा।
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी की किसी भी ब्रांच में डिग्री होनी चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में एक विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

Rajasthan Patwari Bharti 2025 के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो तथा तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम हो। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है जो इस प्रकार है:

  • सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट

नोट: उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए और साथ ही साथ राजस्थान की संस्कृति और रीति रिवाजों का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Patwari Bharti 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग (UR) तथा क्रिमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) / अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के लिए आवेदन फीस : ₹600
  • राजस्थान के नॉन क्रिमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन फीस : ₹400
  • समस्त दिव्यांगजनों (PwD) हेतु आवेदन फीस : ₹400

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Rajasthan Patwari Bharti 2025: परीक्षा योजना

Rajasthan Patwari Bharti 2025 की परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR आधारित) में होगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 300 अंकों का होगा। इस भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होगी जिसमें निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे:

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1.सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, भूगोल, सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स (General Science, History, Polity, Geography, General knowledge, Current affairs)3876
2.राजस्थान का सामान्य ज्ञान (General knowledge about Rajasthan)3060
3.सामान्य अंग्रेजी और हिंदी (General English and Hindi)2244
4. मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता (Mental Ability and reasoning, basic numerical efficiency)4590
5.बेसिक कंप्यूटर ज्ञान (Basic computer knowledge)1530
कुल (Total)150300

Rajasthan Patwari Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • राजस्थान सरकार की SSO ID से लॉग इन करें।
  • जिन उम्मीदवारों के पास SSO ID नहीं है वो sso.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर कर नई आईडी बनाएँ।
  • अब यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
  • Rajasthan Patwari Bharti 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें जिसमे मांगी गई सभी जानकारी जैसे- नाम, जन्म तिथि, पता आदि भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क को जमा कर दें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top