Rajasthan Patwari Bharti Priksha: 11 मई को होगी परीक्षा, जानें एग्जाम डिटेल्स और तैयारी टिप्स

Rajasthan Patwari Bharti Priksha

Rajasthan Patwari Bharti Priksha: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 11 मई 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अनुसार परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में प्रतियोगिता कड़ी होने वाली है।
अगर आप इस परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो अभी से अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दीजिए क्योंकि परीक्षा में बस 1 महीने का ही समय बचा है। आईए जानते हैं इस भर्ती परीक्षा से जुड़े अन्य डिटेल्स जैसे- परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, तैयारी टिप्स आदि के बारे में

Rajasthan Patwari Bharti Priksha: परीक्षा योजना

1. परीक्षा प्रारूप (Exam Format)

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न 2 अंक का होगा इस प्रकार परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी।
परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा अतः सभी अभ्यर्थियों के पास प्रश्नपत्र हल करने के लिए पर्याप्त समय होगा। इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

2. परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

क्रम संख्या (S.no.)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)कुल अंक (Total Marks)
1.सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भूगोल (भारत), सामान्य ज्ञान, सम-सामयिक घटनाएँ3876
2.राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति3060
3.सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी2244
4.मानसिक क्षमता और तर्कशक्ति, मूल संख्यात्मक दक्षता4590
5.सामान्य कंप्युटर ज्ञान1530
कुल (Total)150300

Rajasthan Patwari Bharti Priksha: परीक्षा का पाठ्यक्रम

1. सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, राजनीति, भूगोल, सामान्य ज्ञान और सम-सामयिक घटनाएँ

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18 वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) की घटनाएँ
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरण एवं परिस्थितिकीय परिवर्तन एवं उनके प्रभाव
  • सम-सामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

2. राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
  • लोक कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
  • मेले, त्यौहार, लोक-संगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल व राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

3. सामान्य हिंदी एवं अंग्रेजी

  • सामान्य हिंदी : संधि विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, समास, अर्थ भेद, पर्यायवाची और विलोम शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियां, गद्यांश, वाक्य संरचना
  • सामान्य अंग्रेजी : व्याकरण, शब्दावली, वाक्य संरचना, समानार्थी और विलोम शब्द, मुहावरे और वाक्यांश, गद्यांश

4. मानसिक योग्यता और तार्किक योग्यता, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता

  • मानसिक योग्यता और तार्किक योग्यता : सांख्यिकी और दृश्य आरेख, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, दिशा ज्ञान, पहेलियां, निर्णय लेने की क्षमता, श्रृंखला, वर्गीकरण
  • बुनियादी संख्यात्मक दक्षता : संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, समय और कार्य, समय और दूरी, क्षेत्रमिति

5. सामान्य कंप्यूटर ज्ञान

  • कंप्यूटर की विशेषताएं
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, इनपुट ओर आउटपुट डिवाइसेज
  • एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट के मूलभूत कार्य
  • ई-मेल, ब्राउज़िंग, ऑनलाइन खोज तकनीकें

Rajasthan Patwari Bharti Priksha: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 वाले लिंक को खोजें और उसे पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड को भरकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

Rajasthan Patwari Bharti Priksha: तैयारी टिप्स

चूँकि अब परीक्षा में काफी कम दिन बचे हैं तो परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से करना बहुत आवश्यक है। जिन विषयों में आप कमजोर हैं उन्हें चिन्हित करके प्राथमिकता दें और दिन में कम से कम 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करें।
परीक्षा में बस एक ही महीना बचा है इसलिए हर 2 से 3 दिन में एक फुल सिलेबस मॉक टेस्ट जरूर लगाएँ इससे आपको समय प्रबंधन और प्रश्नों को जल्दी हल करने में मदद मिलेगी।
इतिहास, करंट अफेयर्स, कंप्यूटर और हिंदी विषयों पर खास तौर पर ध्यान दें क्योंकि यह विषय आपके स्कोर को बढ़ा सकते हैं। चूँकि इस भर्ती परीक्षा में नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है इसलिए तुक्का लगाने से बचें।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top