Rajasthan Police Bharti 2025: राजस्थान सरकार ने पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 9,617 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें जनरल ड्यूटी, ड्राइवर, बैंड और दूरसंचार विभाग के पद सम्मिलित हैं। अगर आपने 12वीं पास कर ली है और सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) (सीनियर सेकेंडरी लेवल)-2024 में सफल रहे हैं तो यह मौका आपके लिए ही है।
आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल 2025 से शुरू होगी इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डीटेल्स जैसे- रिक्तियों की संख्या, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
Rajasthan Police Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 अप्रैल 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 मई 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 17 मई 2025
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात संशोधन/त्रुटि सुधार हेतु निर्धारित तिथि – 18 मई से 20 मई 2025
- लिखित परीक्षा की तिथि – जून/जुलाई 2025 (संभावित)
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने कर्मचारियों का DA बढ़ाकर किया 55%, जानें एरियर भुगतान और लाभ की पूरी जानकारी
Rajasthan Police Bharti 2025: केटेगरी वाइज़ रिक्तियों की संख्या
पद का नाम (Name of Post) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) | |||||
सामान्य (General) | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | अति पिछड़ा वर्ग (MBC) | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | अनुसूचित जाति (SC) | अनुसूचित जनजाति (ST) | ||
कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी, ड्राइवर, बैंड) | 3,122 | 1,294 | 312 | 659 | 1,220 | 1,541 | 8,148 |
कॉन्सटेबल (पुलिस दूर संचार ऑपरेटर/ड्राइवर) | 521 | 313 | 73 | 147 | 236 | 179 | 1,469 |
कुल (Total) | 9,617 |
Rajasthan Police Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी, ड्राइवर, बैंड) : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (12th लेवल) 2024 उत्तीर्ण की हो।
- कॉन्सटेबल (पुलिस दूर संचार ऑपरेटर/ड्राइवर) : उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, गणित एवं कंप्यूटर विज्ञान विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी (12th) या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- कॉन्सटेबल ड्राइवर के पद हेतु आवेदनकर्ता के पास LMV/HMV गाड़ियों को चलाने के लिए अवैध ड्राइविंग लाइसेंस 1 जनवरी 2026 से कम से कम 1 साल पहले का बना हुआ, उपलब्ध होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
सामान्य वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) और पिछड़ा वर्ग (BC) के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की और महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
शारीरिक मापदंड (Physical Standards)
श्रेणी (Category) | ऊँचाई (Height) | सीना (Chest) | वजन (Weight) |
---|---|---|---|
पुरुष (Male) | 168 सेंटीमीटर | 81 सेंटीमीटर (फुलाकर 86 सेंटीमीटर) | ___ |
महिला (Female) | 152 सेंटीमीटर | लागू नहीं | न्यूनतम 47.5 किलोग्राम |
नोट: बारां जिले के सहरिया आदिम जाति के पुरुष उम्मीदवारों को न्यूनतम ऊंचाई में 8 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों को 7 सेंटीमीटर की छूट प्रदान की गई है। इसी प्रकार पुरुष उम्मीदवारों को सीना में 7 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों को वजन में 4.5 किलोग्राम की छूट प्रदान की गई है।
Rajasthan Police Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग-क्रीमीलेयर (OBC) और राजस्थान के बाहर के सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹600
- अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं सहरिया आदिम जाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹400
नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI) के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Rajasthan Police Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
कॉन्सटेबल पद पर चयन लिखित परीक्षा (Written Test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), और दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के आधार पर किया जाएगा। आईए जानते हैं इन तीनों चरणों के बारे में विस्तार से:
1. लिखित परीक्षा (Written Test)
प्रथम चरण में सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो 150 अंकों का होगा। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान होगा जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। लिखित परीक्षा का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:
क्रम संख्या | विषय | प्रश्न | अंक |
---|---|---|---|
1. | विवेचना, तार्किक योग्यता तथा सामान्य गणित एवं कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान | 60 | 60 |
2. | सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों तथा उनके लिए राजस्थान सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी | 45 | 45 |
3. | राजस्थान के इतिहास, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि से संबंधित जानकारी | 45 | 45 |
4. | कुल (Total) | 150 | 150 |
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। समस्त अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में उत्तीर्ण होने के लिए 5 किलोमीटर दौड़ को समय सीमा के अंदर पूरा करना आवश्यक होगा।
पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर दौड़ने के लिए 25 मिनट का समय तथा महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस चरण में उत्तीर्ण होंगे उन्हें दक्षता परीक्षण (Proficiency Test) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
3. दक्षता परीक्षा (Proficiency Test)
इस चरण में केवल कॉन्सटेबल (चालक और बैंड) पदों के लिए परीक्षण किया जाएगा। यह परीक्षण 30 अंकों का होगा जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य (General), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), पिछड़ा वर्ग (BC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों को 40% तथा अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 36% अंक लाना अनिवार्य होगा
कॉन्सटेबल चालक पद के आवेदकों के पास LMV/HMV गाड़ियों को चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है अन्यथा उन्हें दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
Rajasthan Police Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थी राजस्थान SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
- अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो ‘Register’ पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपको एक SSO आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें और वहां Rajasthan Police Constable Bharti 2025 के लिंक को चुनें।
- आवेदन फार्म को भरना शुरू करें जिसमें अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, योग्यता, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, CET प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपने श्रेणी के हिसाब से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में Specialist Grade-Ⅱ के 558 पदों पर निकली भर्ती, 26 मई 2025 है आवेदन की अंतिम तिथि