RPSC Exam: घोषित हुई राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2024 की तिथि , जानें परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स

RPSC Exam

RPSC Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के कुल 733 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था जिनमें से 346 पद राज्य सेवाओं और 387 पद अधीनस्थ सेवाओं के लिए निश्चित हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि का बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो चुका है क्योंकि आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है।
आपको बता दें कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा – 2024 की परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी। आईए परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- परीक्षा योजना, परीक्षा का सिलेबस आदि के बारे में जानते हैं

RPSC Exam: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा – 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, आयोग द्वारा परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल के संबंध में सूचित करेगा अतः सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है कि वह नियमित रूप से आयोग की वेबसाईट चेक करते रहें।

RPSC Exam: चयनित होने पर किन सेवाओं में होगी नियुक्ति?

राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के तीनों चरणों प्री, मेंस और इंटरव्यू में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा। राज्य सेवाओं के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की कुल 21 सेवाओं में नियुक्ति की जाएगी एवं अधीनस्थ सेवाओं में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 25 सेवाओं में नियुक्ति मिलेगी। इन सेवाओं का विवरण नीचे दिया जा रहा है:

क्रम संख्यासेवा का नाम (राज्य सेवाएं)सेवा का नाम (अधीनस्थ सेवाएं)
1.राजस्थान प्रशासनिक सेवाराजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा(NSA)
2.राजस्थान पुलिस सेवाराजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा(SA)
3.राजस्थान लेखा सेवाराजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा(NSA)
4.राजस्थान सहकारी सेवाराजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा(SA)
5.राजस्थान नियोजन सेवाराजस्थान तहसीलदार सेवा(NSA)
6.राजस्थान कारागार सेवाराजस्थान तहसीलदार सेवा(SA)
7.राजस्थान उद्योग सेवाराजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा
8.राजस्थान राज्य बीमा सेवाराजस्थान नियोजन अधीनस्थ सेवा
9.राजस्थान वाणिज्य कर सेवाराजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा
10.राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवाराजस्थान वाणिज्य कर अधीनस्थ सेवा(NSA)
11.राजस्थान पर्यटन सेवाराजस्थान वाणिज्य कर अधीनस्थ सेवा(SA)
12.राजस्थान परिवहन सेवाराजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा(NSA)
13.राजस्थान समेकित बाल विकास सेवाराजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा(SA)
14.राजस्थान देवस्थान सेवाराजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा(NSA)
15.राजस्थान ग्रामीण विकास सेवाराजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा(SA)
16.राजस्थान महिला विकास सेवाराजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी(NSA)
17.राजस्थान श्रम कल्याण सेवाराजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी(SA)
18.राजस्थान आबकारी (सामान्य शाखा) सेवाराजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी(NSA)
19. राजस्थान आबकारी (प्रीवेंटिव फोर्स) सेवाराजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी(SA)
20.राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात सेवाराजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी(NSA)
21.राजस्थान राज्य कृषि सेवा (विपणन अधिकारी)राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिनियम सेवा जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी(SA)
22.राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थसेवा(NSA)
23.राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थसेवा(SA)
24.राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा
25.राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपणन अधिकारी)

RPSC Exam: चयन प्रक्रिया क्या होगी?

परीक्षार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा – 2024, कुल तीन चरणों में संपन्न होगा जिसमें प्रथम चरण की परीक्षा 2 फरवरी 2025 को प्रस्तावित है जिसे प्रारंभिक परीक्षा के नाम से जाना जाता है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होती है और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है। अंतिम परिणाम, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में पाए गए अंकों के आधार पर जारी किया जाता है।

RPSC Exam: परीक्षा योजना

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2024 कुल तीन चरणों में संपन्न होगी जिसका विवरण नीचे क्रमवार दिया जा रहा है:

1. प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे। प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग नेचर की परीक्षा है अर्थात फाइनल मेरिट लिस्ट बनते समय प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को काउंट नहीं किया जाता है।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाता है एवं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी अपनाई जाती है जिसमें परीक्षार्थी द्वारा एक गलत उत्तर देने पर सही उत्तर में से एक तिहाई अंक काट लिया जाता है।

2. मुख्य परीक्षा(Main Exam)

मुख्य परीक्षा में कुल चार पेपर होंगे तथा प्रत्येक पेपर में डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होगा और हर पेपर अधिकतम 200 अंकों का होगा। मुख्य परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र का विवरण नीचे सारणी में प्रदान किया जा रहा है:

पेपर क्रम संख्यापेपर का नामअधिकतम मार्क्स
Paper ⅠGeneral Studies-Ⅰ200
Paper ⅡGeneral Studies-Ⅱ200
Paper ⅢGeneral Studies-Ⅲ200
Paper ⅣGeneral Hindi & General English200

3. साक्षात्कार(Interview)

मुख्य परीक्षा में जो परीक्षार्थी आयोग द्वारा निर्धारित मिनिमम क्वालीफाइंग मार्ग प्राप्त कर लेता है उन्हें व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा (इंटरव्यू) हेतु आमंत्रित किया जाता है। इंटरव्यू राउंड 100 अंकों का होता है इस राउंड में इंटरव्यूअर द्वारा परीक्षार्थी का Character, Personality, Physique आदि का परीक्षण किया जाता है और इस आधार पर उन्हें अंक दिए जाते हैं ।
इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को मुख्य परीक्षा के अंकों के साथ जोड़ा जाता है और इस आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top