RPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 904 पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही शुरू होंगे आवेदन, जानिए भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स

RPSC Recruitment 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं कॉलेज शिक्षा विभाग मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के 904 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान के ऐसे युवा अभ्यर्थी जो कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 904 पदों पर भर्ती निकाली गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर एवं कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए नोटिफिकेशन 13 दिसंबर को जारी किया गया था। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- आवेदन की तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि के बारे में।

RPSC Recruitment 2025: विषय अनुसार कुल रिक्तियों की संख्या

1. चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए रिक्तियों की संख्या

चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न विशिष्टताओं (ब्रॉड स्पेशिलिटी एवं सुपर स्पेशिलिटी) के कुल 329 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है:

2. कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए रिक्तियों की संख्या

कॉलेज शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। विषयानुसार कुल पदों की संख्या निम्नलिखित सारणी में दर्शाई जा रही है:

RPSC Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

1. शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

2. आयु सीमा

RPSC Recruitment 2025: भर्ती से संबंधित तिथियां एवं सैलरी डिटेल्स

चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू हो रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 निर्धारित कर दी गई है जबकि कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2025 है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग में लेवल-16 के तहत सैलरी प्रदान की जाएगी जो कि ₹6600 है वहीं अगर बात कॉलेज शिक्षा विभाग की की जाए तो इसके अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को ₹15,600 से लेकर ₹39,100 का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

RPSC Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा जिसे आप एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।
  • ओटीआर (OTR) रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
  • सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरते समय अपना लाइव फोटो अपलोड करना होगा साथ ही साथ अभ्यर्थियों को अपना हस्ताक्षर एवं बाएं हाथ के अंगूठे के निशानी की स्कैंड फोटो अपलोड करना अनिवार्य है।
  • सभी अभ्यर्थियों को आवेदन से जुड़े सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विवरण अवश्य भरें।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी अभ्यर्थी आवेदन फीस अवश्य जमा कर दें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
  • आवेदन पत्र भरने की पश्चात् सभी अभ्यर्थी प्रिंट आउट अवश्य ले लें।

नोट : सामान्य कैटेगरी तथा अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस ₹600 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन फीस ₹400 निर्धारित किया गया है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top