RPSC Various Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। इस बार कुल 12,121 पदों पर भर्ती होने जा रही है जिनमें सहायक कृषि इंजीनियर, पशु चिकित्सा अधिकारी, सब इंस्पेक्टर, स्कूल लेक्चरर और वरिष्ठ अध्यापक जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी खास है।
हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन तिथियाँ तय की गई है और योग्यता भी पद के अनुसार निर्धारित है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसके लिए SSO ID जरूरी है। आईए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी पूरी डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
RPSC Various Vacancy 2025: आवेदन तिथियाँ
- वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher): 19 अगस्त – 17 सितंबर 2025
- स्कूल लेक्चरर (School Lecturer): 14 अगस्त – 12 सितंबर 2025
- पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer): 5 अगस्त – 3 सितंबर 2025
- सहायक कृषि अभियंता (Assitant Agriculture Engineer): 28 जुलाई – 26 अगस्त 2025
- उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (Sub Inspector/Platoon Commander): 10 अगस्त – 8 सितंबर 2025
यह भी पढ़ें: RO/ARO परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक यहाँ – परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी बातें
RPSC Various Vacancy 2025: वैकेंसी वाइज रिक्तियों की संख्या
क्रम संख्या (S.no.) | पद का नाम (Name of Post) | पदों की संख्या (No. of Posts) |
---|---|---|
1. | वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) | 6500 |
2. | स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) | 3225 |
3. | पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) | 1100 |
4. | सहायक कृषि अभियंता (Assitant Agriculture Engineer) | 281 |
5. | उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (Sub Inspector/Platoon Commander) | 1015 |
कुल पद (Total Posts) | 12,221 |
RPSC Various Vacancy 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
क्रम संख्या (S.no.) | पद का नाम (Name of Post) | शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) |
---|---|---|
1. | वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) | 1. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती विषय के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Optional Subject के तौर पर संबंधित विषय में स्नातक होना चाहिए और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा धारक होना चाहिए। 2. विज्ञान विषय के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Optional Subject के तौर पर Phyics, Chemistry, Geology, Botany, Microbiology, Biotechnology and Biochemistry में से किन्ही दो Subjects में स्नातक होना चाहिए और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा धारक होना चाहिए। |
2. | स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) | उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए और नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (NCTE) से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा धारक होना चाहिए । |
3. | पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) | 1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा और पशुपालन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 2. उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति का और हिंदी भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए। |
4. | सहायक कृषि अभियंता (Assitant Agriculture Engineer) | 1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। 2. उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति का और हिंदी भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए। |
5. | उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (Sub Inspector/Platoon Commander) | 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 2. उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति और हिंदी भाषा बोलने, पढ़ने और लिखने का ज्ञान होना चाहिए। |
आयु सीमा (Age Limit)
सभी पदों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम और अधिकतम आयु अलग-अलग है जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है:
- वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher): न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- स्कूल लेक्चरर (School Lecturer): न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer): न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- सहायक कृषि अभियंता (Assitant Agriculture Engineer): न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (Sub Inspector/Platoon Commander): आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष से कम होनी चाहिए।
RPSC Various Vacancy 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर, अति पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹600
- अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तथा सहरिया आदिम जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹400
- दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹400
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
RPSC Various Vacancy 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- अगर आपकी SSO ID पहले से बनी है तो लॉगिन करें और अगर नहीं बनी है तो ‘Registration’ पर क्लिक करके आधार, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि डीटेल्स दर्ज करके SSO ID बनाएँ।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें और वहाँ जिस भर्ती के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें जिसमें अपना नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, पता, केटेगरी आदि जरूरी डिटेल्स सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SIDBI में ग्रेड ‘A’ और ‘B’ ऑफिसर के 76 पदों पर भर्ती, ₹1 लाख+ वेतन और सरकारी सुविधाएँ – अभी आवेदन करें