RRB Group D Recruitment 2025: रेल विभाग में निकली बंपर भर्ती, 32,438 पदों के लिए आवेदन शुरू अरे, ऐसे करें अप्लाई

RRB Group D Recruitment 2025

RRB Group D Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 22 जनवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी करके 2025 में Level-1 ग्रुप-डी के तहत 32,438 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हो रही है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी RRB जैसे – RRB Bhopal या RRB Chandigarh की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईए भर्ती से जुड़े अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं

RRB Group D Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 22 जनवरी 2025 को जारी किया गया था जिसके अनुसार भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं :

क्रम संख्या (S.No.)कार्यक्रम (Events)तिथि (Date)
1.आवेदन प्रारंभ होने की तिथि23 जनवरी 2025
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025
3.आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025
4.आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि 25 फरवरी 2025 से 6 मार्च 2025

RRB Group D Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ

RRB Group D Recruitment 2025 के तहत कुल 32,438 रिक्तियां जारी की गई है। ये रिक्तियां विभिन्न रेलवे जोनों में विभाजित की गई है जिनका विवरण नीचे शादी में दिया जा रहा है:

क्रम संख्या (S.no.)रेलवे ज़ोन (Railway Zone )कुल रिक्तियां (Total Vacancies)
1.पश्चिमी रेलवे (मुंबई)4,672
2. उत्तर-पश्चिम रेलवे (जयपुर)1,433
3. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (हुबली)503
4. पश्चिम-मध्य रेलवे (जबलपुर)1,614
5. पूर्वी कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर)964
6. दक्षिण-पूर्वी मध्य रेलवे (बिलासपुर)1,337
7. उत्तरी रेलवे (नई दिल्ली)4,785
8. दक्षिणी रेलवे (चेन्नई)2,694
9. पूर्वोत्तर रेलवे (गोरखपुर)1,370
10. पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (गुवाहाटी)2048
11. पूर्वी रेलवे (कोलकाता)1,817
12. सेंट्रल रेलवे (मुंबई)3,244
13. पूर्वी-मध्य रेलवे (हाजीपुर)1,251
14. उत्तरी-मध्य रेलवे (प्रयागराज)2020
15. दक्षिण-पूर्वी रेलवे (कोलकाता)1044
16.दक्षिण-मध्य रेलवे (सिकंदराबाद)1,642
कुल योग 32,438

RRB Group D Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या
  • ITI या उसके समकक्ष का कोई तकनीकी प्रमाणपत्र होना चाहिए या
  • NCVT द्वारा प्रदान किया गया नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयुसीमा (Age limit)

अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में रेलवे भर्ती बोर्ड के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

RRB Group D Recruitment 2025: शारीरिक दक्षता मानदंड

क्रम संख्या उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा मानदंड
1.पुरुष उम्मीदवार(a). 35 किलोग्राम वजन को 2 मिनट में 100 मीटर तक उठाकर ले जाना होगा।
(b). 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
2. महिला उम्मीदवार(a). 20 किलोग्राम वजन को 2 मिनट में 100 मीटर तक उठाकर ले जाना होगा।
(b). 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

RRB Group D Recruitment 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस – ₹500
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति(ST), महिला (Women), ट्रांसजेंडर (Transgender), दिवयांग(PwD) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस – ₹250

नोट : परीक्षा होने के पश्चात ₹500 आवेदन शुल्क देने वाले अभ्यर्थियों को ₹400 जबकि ₹250 देने वाले अभ्यर्थियों को पूरी राशि रिफंड कर दी जाएगी। सभी अभ्यर्थी आवेदन फीस को ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RRB Group D Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया क्या होगी?

RRB Group D Recruitment 2025 के तहत चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी होगी जिसमें प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा का होगा, दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी और तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का विषयानुसार विवरण निम्नलिखित प्रकार है:

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअंक
1. सामान्य विज्ञान2525
2. गणित25 25
3. जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग 30 30
4. जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स 2020
कुल योग 100 100

RRB Group D Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के रेलवे ज़ोन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • भर्ती के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरी करने के पश्चात् अभ्यर्थी को यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी विवरण जैसे- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फार्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क अवश्य जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म में भरे गए सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के पश्चात् ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को जमा करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।

FAQ.
प्रश्न: भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: 22 फरवरी 2025।

प्रश्न: क्या परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा?
उत्तर: हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न: क्या सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी?
उत्तर: नहीं, केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।

प्रश्न: मैं किस रेलवे ज़ोन के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: एक उम्मीदवार केवल एक रेलवे ज़ोन के लिए आवेदन कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top