RRB NTPC Exam 2024: परीक्षा मई 2025 में संभावित, जानें सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और तैयारी टिप्स

RRB NTPC Exam 2024

RRB NTPC Exam 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही NTPC भर्ती 2024 के परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर सकता है। रेलवे में नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और वह लंबे समय से इस भर्ती के लिए तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि RRB मई महीने में परीक्षा आयोजित कर सकती है।
आपको बता दें कि 12वीं और स्नातक स्तर के कुल 11,558 पदों के लिए लिए लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सही रणनीति और सटीक अध्ययन सामग्री का चयन करना बेहद जरूरी है। आईए जानते हैं RRB NTPC Exam 2024 के सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और तैयारी टिप्स के बारे में

RRB NTPC Exam 2024: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित RRB NTPC Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी अपने क्षेत्रीय आरआरबी के आधिकारिक वेबसाईट rrbcdg.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर RRB NTPC Admit Card डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि डिटेल्स दर्ज करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर प्रस्तुत एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

RRB NTPC Exam 2024: परीक्षा पैटर्न

बोर्ड द्वारा आयोजित NTPC (NON-Technical Popular Categories) परीक्षा विभिन्न नॉन टेक्निकल पदों के लिए होती है। RRB NTPC Exam 2024 तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है:

1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1)

यह प्रारंभिक परीक्षा होती है जो स्क्रीनिंग नेचर की होती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को 2nd स्टेज की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 90 मिनट का समय उम्मीदवारों को प्रदान किया जाता है।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अंक (Mark)
गणित (Mathematics)3030
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग (General Intelligence & Reasoning)3030
सामान्य जागरूकता (General Awareness)4040
कुल (Total)100100

2. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2)

यह परीक्षा मेंस होती है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। इस चरण में पूछे जाने वाले प्रश्नों की कठिनाई प्रारंभिक परीक्षा की अपेक्षा बढ़ जाती है।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अंक (Mark)
गणित (Mathematics)3535
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग (General Intelligence & Reasoning)3535
सामान्य जागरूकता (General Awareness)5050
कुल (Total)120120

नोट: प्रारंभिक (CBT-1) और मुख्य परीक्षा (CBT-2) में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।

3. टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test)

मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को केवल कुछ पदों के लिए टाइपिंग कौशल प्रशिक्षण देना होता है। इस टाइपिंग टेस्ट में अभ्यर्थियों का अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। यह परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होती है।
तीनों चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसके आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

RRB NTPC Exam 2024: परीक्षा सिलेबस

RRB NTPC Exam 2024 में प्रारंभिक और मेंस परीक्षा का सिलेबस एक समान है। हालांकि प्रश्नों के कठिनाई के स्तर दोनों चरणों में अलग-अलग हो सकते हैं। आईए जानते हैं कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में पूछे जाने वाले विषयों के सिलेबस के बारे में

1. गणित (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • पूर्ण संख्याओं का अनुमान (Estimation of Whole Numbers)
  • दशमलव और भिन्न (Decimals & Fractions)
  • LCM और HCF
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Average)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound interest)
  • कार्य और समय (Time and work)
  • समय, गति और दूरी (Time, speed and distance)
  • क्षेत्रमिति (Menstruation)
  • बीजगणि (Algebra)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • आंकड़ों की व्याख्या (Data interpretation)

2. जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग (General intelligence and reasoning)

  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • दिशा और दूरी (Direction and distance)
  • सादृश्यता (Analogy)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • रक्त संबंध (Blood relation)
  • क्रम और रैंकिंग (Order and ranking)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating arrangements)
  • पहेलियां (Puzzles)
  • वेन आरेख (Venn diagram)
  • इनपुट-आउटपुट (Input-output)
  • अल्फा न्यूमेरिक सीरीज (Alpha numeric series)
  • घड़ियां और कैलेंडर (Clocks and calendar)
  • निर्णय लेने की क्षमता (Decision making ability)
  • न्याय-वाक्य (Sylogism)
  • जंबलिंग (Jumbling)
  • कथन-कार्यवाही का तरीका (Statement-course of action)
  • कथन-निष्कर्ष (Statement-conclusion)
  • नक्शा (Map)
  • समानता और भिन्नता (Similarity and differences)

3. सामान्य जागरूकता (General Awareness)

  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं (Current Events of national and international importance)
  • भारतीय इतिहास (Indian history)
  • भारतीय संविधान (Indian constitution)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy)
  • महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन (Important national and international organization)
  • खेल (Sports)
  • महत्वपूर्ण दिन और तिथियां (Important days and dates)
  • पुस्तक और लेखक (Books and authors)
  • वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific research)
  • भारतीय कला और संस्कृति (Indian art and culture)
  • भारतीय साहित्य (Indian literature)
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian national movement)
  • भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष (Indian freedom struggle)
  • भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल (Physical, social and economical geography of India and world)
  • सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास (General scientific and technological development)
  • भारत में परिवहन व्यवस्था (Transport Systems in India)
  • भारत और विश्व के महान व्यक्तित्व (Great personalities of India and world)
  • भारत की महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक संस्थाएं (Important government and public sector organizations of India)

RRB NTPC Exam 2024: कितनी होगी सैलरी?

नॉन-टेक्निकल पदों पर होने वाली भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए निर्धारित सैलरी अलग-अलग है। इस भर्ती के तहत सातवें वेतन (7th CPC) आयोग के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतनमान दिया जाएगा। स्नातक स्तर और 12वीं पास स्तर के पदों हेतु निर्धारित सैलरी का विवरण नीचे सारणी के माध्यम से दिया जा रहा है:

स्तर (Level)पद का नाम (Name of Post)वेतनमान (Salary)
स्नातक (Graduate)मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक (Chief commercial cum Ticket Supervisor) ₹35,400 
स्टेशन मास्टर (Station Master) ₹35,400 
गुड्स ट्रेन मैनेजर (Good strain manager) ₹29,200 
कनिष्ठ लेखा सहायक सह टाइपिस्ट (Jr accounts assistant cum typist) ₹29,200
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (Senior clerk cum typist) ₹29,200
 12वीं (12th)वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क (Commercial cum Ticket Clerk) ₹21,700
लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट (Accounts clerk cum typist) ₹19,900
कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (Junior clerk cum typist) ₹19,900
ट्रेन क्लर्क train clerk ₹19,900 

RRB NTPC Exam 2024: कैसे करें परीक्षा की तैयारी?

यदि आप RRB NTPC Exam 2024 के परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले हर विषय के लिए समय तय करें। ऐसे टॉपिक को पहले कवर करें जो आपको कठिन लगते हैं और समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहें ताकि आपको अपनी कमियों और मजबूतियों का पता चल सके।
प्रीवियस ईयर प्रश्नों को हल करना ना भूलें इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न पता चलता है। चूँकि इस परीक्षा में गणित और रिजनिंग का भी महत्वपूर्ण रोल होगा इसलिए शॉर्टकट ट्रिक सीखें ताकि प्रश्नों को तेजी से हल किया जा सके। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की खबरों के लिए आप रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं।
इन सबके अलावा जो सबसे जरूरी चीज है वह है कि अच्छी नींद ले और अपने सेहत का ख्याल रखें ताकि पढ़ाई में फोकस बना रहे। आपको यहां कुछ पुस्तकों और उनके लेखक के नाम दिए जा रहे हैं जिनके माध्यम से आपको तैयारी में मदद मिल सकती है:

  • गणित विषय के लिए आप आर.एस. अग्रवाल की पुस्तक ले सकते हैं।
  • रीजनिंग विषय के लिए आप लुसेंट पब्लिकेशन की तार्किक क्षमता विषय से संबंधित पुस्तक ले सकते हैं।
  • मनोहर पांडे की जनरल नॉलेज की बुक आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है इसके अलावा आप सम-सामयिक घटनाओं के लिए एक मासिक पत्रिका जैसे- प्रतियोगिता दर्पण, कुरुक्षेत्र आदि भी पढ़ सकते हैं।
  • इन सबके अलावा RRB NTPC की पिछले 20 सालों की प्रीवियस ईयर पेपर्स को भी सॉल्व करने से आपको सहायता मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top