RRB Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, अधिकतम आयु सीमा में मिल रही है 3 साल की छूट, जानें अन्य डिटेल्स

RRB Recruitment 2025

RRB Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से 6 जनवरी 2025 को मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणी में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
RRB द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो रही है अतः इच्छुक अभ्यर्थी 7 जनवरी से RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में

RRB Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

RRB Recruitment 2025: भर्ती में भाग लेने वाले RRBs

RRB Recruitment 2025 के अंतर्गत देशभर से कुल 18 RRBs भाग ले रहे हैं जिनकी लिस्ट नीचे सारणी में प्रदर्शित की जा रही है:

भर्ती में भाग लेने वाले RRBs  (RRBs Participating in This Recruitment)
RRB अहमदाबाद RRB चंडीगढ़RRB मालदा
RRB अजमेरRRB चेन्नईRRB मुंबई
RRB बेंगलुरुRRB गोरखपुरRRB पटना
RRB भोपालRRB गुवाहाटीRRB प्रयागराज
RRB भुवनेश्वरRRB जम्मू श्रीनगरRRB राँची
RRB बिलासपुरRRB कोलकाताRRB सिकंदराबाद

RRB Recruitment 2025: पदानुसार रिक्तियों की संख्या

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनका विवरण निम्नलिखित सारणी में दिया जा रहा है:

क्रमांक पद का नाम कुल रिक्तियाँ
1.विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रैजुएट अध्यापक187
2.साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स और ट्रेनिंग)3
3. विभिन्न विषयों की प्रशिक्षित ग्रैजुएट अध्यापक338
4.मुख्य विधि सहायक (Chief Law Assistant)54
5. सरकारी वकील (Public Proscecutor)20
6. शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक(अंग्रेजी माध्यम)18
7. साइंटिफिक असिस्टेंट/प्रशिक्षण (Scientific Assistant/Training)2
8. वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक (Senior Publicity Inspector)3
9.कर्मचारी कल्याण निरीक्षक (Staff & Welfare Inspector)59
10.लाइब्रेरियन10
11. संगीत अध्यापक (महिला)3
12. विभिन्न विषयों के प्राइमरी रेलवे अध्यापक188
13. सहायक शिक्षक (महिला) (जूनियर स्कूल)2
14. प्रयोगशाला सहायक/विद्यालय (Laboratory Assistant)7
15.सहायक ट्रांसलेटर/हिंदी130
16. लैब सहायक ग्रेड-3 (Chemist & Metallurgist)12
कुल योग1036

RRB Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

क्रमांकपद का नाम शैक्षणिक योग्यता
1.विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रैजुएट अध्यापक1. संबंधित विषय के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% मार्क्स के साथ परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed या उसके समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए।
3. संबंधित विषय की भाषा में महारत हासिल होनी चाहिए।
2.साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स और ट्रेनिंग)1. साइकोलॉजी या फिजियोलॉजी में द्वितीय श्रेणी का स्नातकोत्तर डिग्री होना चाहिये।
2. मानसिक क्षमताओं और साइकोलॉजिकल पर्सनैलिटी परीक्षण में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए, या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने या प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करने में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
3.विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित ग्रैजुएट अध्यापक1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
2. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की परीक्षा पास की हो।
3. अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने में दक्षता हो।
4.मुख्य विधि सहायक (Chief Law Assistant)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि विषय में डिग्री होने के साथ-साथ बार में अधिवक्ता के रूप में 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
5. सरकारी वकील (Public Proscecutor)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही साथ बार में अधिवक्ता के रूप में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
6.शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक(अंग्रेजी माध्यम)शारीरिक शिक्षा में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए तथा अंग्रेजी माध्यम में शारीरिक शिक्षा प्रदान करने में दक्षता होनी चाहिए।
7.साइंटिफिक असिस्टेंट/प्रशिक्षण (Scientific Assistant/Training)1. मनोविज्ञान में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
2. मनोविज्ञान परीक्षण में एक वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
8.वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक (Senior Publicity Inspector)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एडवरटाइजिंग/पब्लिक रिलेशन/जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा धारक होना चाहिए।
9.कर्मचारी कल्याण निरीक्षक (Staff & Welfare Inspector)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होने के साथ-साथ श्रम सामाजिक कल्याण में डिप्लोमा/श्रम कानून में पर्सनल मैनेजमेंट के पेपर के साथ में पीजी डिप्लोमा/भारत सरकार के एक संस्थान द्वारा प्रदान किए गए पर्सनल मैनेजमेंट के पेपर के साथ एमबीए होना चाहिए।
10.लाइब्रेरियनकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
या
लाइब्रेरियनशिप में Professional qualification of diploma के साथ स्नातक होना चाहिए।
11.संगीत अध्यापक (महिला)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत विषय के साथ बी.ए. की डिग्री धारक होनी चाहिए।
या
गंधर्व महाविद्यालय मंडल, मुंबई की संगीत विशारद परीक्षा/इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश की संगीत विद्या परीक्षा/प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा/भारत खंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद परीक्षा/माधव संगीत महाविद्यालय लखनऊ, ग्वालियर की अंतिम परीक्षा/शंकर गंधार्य विद्यालय, ग्वालियर की अंतिम परीक्षा/संगीत रतन डिप्लोमा संचालक शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
12.विभिन्न विषयों के प्राइमरी रेलवे अध्यापक1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो साथ ही साथ प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा धारक हो।
2. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की परीक्षा पास की हो।
3. अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता हो।
13.सहायक शिक्षक (महिला) (जूनियर स्कूल)1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समकक्ष की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो साथ ही साथ प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा धारक हो।
2. टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) की परीक्षा पास की हो।
3. अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने में दक्षता हो।
14.प्रयोगशाला सहायक/विद्यालय (Laboratory Assistant)किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ पैथोलॉजिकल और बायोकेमिकल प्रयोगशाला में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
15.सहायक ट्रांसलेटर/हिंदी1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी विषय के साथ परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए या राज्य सरकार के कार्यालय में हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद कार्य का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
16.लैब सहायक ग्रेड-3 (Chemist & Metallurgist)भौतिक और रसायन विज्ञान विषय के साथ 12वीं या इसके समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा(Age Limit)

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु मानदंड समान है परंतु अलग-अलग पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा अलग-अलग है, कॉविड19 महामारी के कारण उपाय के रूप में प्रत्येक पद के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है:

क्रम संख्यापद का नामन्यूनतम तथा अधिकतम आयु(1 जनवरी 2025 के अनुसार)
1.विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रैजुएट अध्यापक18 – 48
2.साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स और ट्रेनिंग)18 – 38
3.विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित ग्रैजुएट अध्यापक18 – 48
4.मुख्य विधि सहायक (Chief Law Assistant)18 – 43
5. सरकारी वकील (Public Proscecutor)18 – 35
6.शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक(अंग्रेजी माध्यम)18 – 48
7.साइंटिफिक असिस्टेंट/प्रशिक्षण (Scientific Assistant/Training)18 – 38
8.वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक (Senior Publicity Inspector)18 -36
9.कर्मचारी कल्याण निरीक्षक (Staff & Welfare Inspector)18 – 36
10.लाइब्रेरियन18 – 33
11.संगीत अध्यापक (महिला)18 – 48
12.विभिन्न विषयों के प्राइमरी रेलवे अध्यापक18 – 48
13.सहायक शिक्षक (महिला) (जूनियर स्कूल)18 – 48
14.प्रयोगशाला सहायक/विद्यालय (Laboratory Assistant)18 – 48
15.सहायक ट्रांसलेटर/हिंदी18 – 36
16.लैब सहायक ग्रेड-3 (Chemist & Metallurgist)18 – 33

RRB Recruitment 2025: आवेदन फीस

  • अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन फीस ₹500 है।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस ₹250 है।

नोट : प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट होने के बाद अनारक्षित वर्ग से लिए गए ₹500 परीक्षा फीस में से ₹400 रिफंड कर दिया जाएगा तथा आरक्षित वर्ग से लिए गए ₹250 आवेदन फीस पूर्णतः रिफंड कर दिया जाएगा।
सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड,यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RRB Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर Apply बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को अपना एक Account create करना होगा और जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में RRB की किसी भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें ‘Already have an account’ विकल्प का चयन करना होगा।
  • पंजीकरण फार्म में अपने सभी विवरण भरने के पश्चात आपके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा जिसे आपको वेरीफाई करना है।
  • वेरिफिकेशन के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को उनके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर पंजीकरण संख्या (Registration number) प्राप्त होगा जिसे उन्हें सुरक्षित रखना होगा।
  • अब सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए ‘Candidate Login’ बटन पर क्लिक करके पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी विवरण भरने के पश्चात प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म में सभी विवरण भरने की पश्चात् सभी अभ्यर्थी आवेदन फीस वाली सेक्शन पर जाकर निर्धारित आवेदन फीस जमा कर दें।
  • यदि अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फॉर्म के दूसरे भाग में उन्हें अपने पदों के लिए प्राथमिकता चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
  • सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा भाषा (Exam Language) का चयन कर सकते हैं।
  • सभी अभ्यर्थी प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूर्ण होने के पश्चात आवेदन फीस के रिफंड के लिए अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स अवश्य दे दें।
  • इसके पश्चात सभी अभ्यर्थियों को अपना पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर, आवेदन फार्म में अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म को सबमिट करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट अवश्य ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top