RRB RPF Constable Exam 2025: परीक्षा तिथि जारी, एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक और ताज़ा अपडेट

RRB RPF Constable Exam 2025

RRB RPF Constable Exam 2025 के लिए बड़ी अपडेट आ गई है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो 27 फरवरी 2025 से किसी भी RRB की ऑफिसियल वेबसाईट से अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित करवाए जाने का नोटिस जारी हुआ है। आईए जानते हैं परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से

RRB RPF Constable Exam 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

RPF कांस्टेबल भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी होगी जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है:

1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर दसवीं स्तर का होगा।
  • इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में पूछे जाने प्रश्न – सामान्य जागरूकता, अंकगणित और तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता – इन तीन विषयों से पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग प्रक्रिया भी लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती होगी।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT)

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। दौड़ पूरी करने के पश्चात् 4 फीट की ऊंची कूद और 14 फ़ीट की लंबी कूद का टेस्ट भी पास करना होगा। शारीरिक मापदंड परीक्षा के अंतर्गत पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 165 सेंटीमीटर और छाती की चौड़ाई 80 – 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

महिला उम्मीदवारों के लिए

महिला उम्मीदवारों को 3 मिनट 40 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। दौड़ पूरी करने के पश्चात् 3 फीट की ऊंची कूद और 9 फीट की लंबी कूद का टेस्ट भी पास करना होगा। शारीरिक मापदंड परीक्षा के अंतर्गत महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV)

CBT और PET/PMT में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में उम्मीदवारों को रेलवे द्वारा निर्धारित मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।
अंतिम मेरिट लिस्ट CBT परीक्षा के आधार पर बनेगी। PET/PMT और मेडिकल टेस्ट में केवल पास होना आवश्यक है, इनके अंक मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे।

RRB RPF Constable Exam 2025: सब्जेक्ट वाइज़ प्रश्नों का वितरण

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अंक (Mark)
सामान्य जागरूकता (General Awareness) 5050
अंकगणित (Arithmetic)3535
सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता (General Intelligence & Reasoning ability)3535
कुल (Total)120120

नोट: परीक्षा पास करने के लिए GEN/EWS/OBC को न्यूनतम 35% और SC/ST को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है।

RRB RPF Constable Exam 2025: परीक्षा का सिलेबस

1. सामान्य जागरूकता

इस सेक्शन में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की समझ को परखा जाता है। प्रश्नों का उद्देश्य उम्मीदवारों के आसपास के पर्यावरण और समाज के लिए इसके अनुप्रयोग के बारे में उनकी समझ का परीक्षण करना है।
इसके अंतर्गत भारतीय इतिहास, कला और संस्कृति, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, खेल और पुरस्कार, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स जैसे टॉपिक्स सम्मिलित होंगे।

2. अंकगणित

इस सेक्शन के अंतर्गत संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याएँ, दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, छूट, तालिकाओं और रेखांकन का प्रयोग, समय और दूरी, क्षेत्रमिति आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।

3. जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग

इस सेक्शन मैं उम्मीदवारों की सामान्य बुद्धिमता और तर्क शक्ति का परीक्षण किया जाता है। सेक्शन में कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा और दूरी, अंकगणितीय तर्क, भेदभावपूर्ण अवलोकन, रक्त संबंध, बैठने की व्यवस्था, घड़ी और कैलेंडर, सिलोजिज्म ओर वैन डायग्राम आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जाएंगे।

RRB RPF Constable Exam 2025: परीक्षा सेंटर और ऐड्मिट कार्ड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 21 फरवरी 2025 को परीक्षा सेंटर सिटी के बारे में जानकारी का नोटिस दिया गया है जिसे आप किसी भी RRB की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 2 मार्च से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा के सटीक परीक्षा केंद्र का पता और शिफ्ट की जानकारी अभ्यर्थी के ऐडमिट कार्ड पर उपलब्ध होगी जो कि 27 फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया है।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top