RSSB Conductor Bharti 2024: कंडक्टर के 500 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई

RSSB Conductor Bharti 2024

RSSB Conductor Bharti 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और परिवहन विभाग में काम करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान रोडवेज में कंडक्टर के 500 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है अतः इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- रिक्तियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में

RSSB Conductor Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 27 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 अप्रैल 2025
  • परीक्षा की तिथि – जून 2025 (संभावित)
  • आवेदन फार्म में संशोधन करने की तिथि –26 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025

RSSB Conductor Bharti 2024: कुल रिक्तियाँ

1. गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP)

क्रम संख्या (S.no.)श्रेणी (Category)पदों की संख्या (Number of Posts)
1.सामान्य (General)155
2.अनुसूचित जाति (SC)80
3.अनुसूचित जनजाति (ST)54
4.अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)95
5.अति पिछड़ा वर्ग(MBC)22
6.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)45
7.बारां जिले की सहरिया आदिम जाति3
कुल (Total)454

2. अनुसूचित क्षेत्र (TSP)

क्रम संख्या (S.no.)श्रेणी (Category)पदों की संख्या (Number of Posts)
1.सामान्य (General)23
2.अनुसूचित जाति (SC)2
3.अनुसूचित जनजाति (ST)21
4.कुल (Total)46

RSSB Conductor Bharti 2024: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैध कंडक्टर लाइसेंस और बैज (Badge) होना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि उम्मीदवारों के पास वैध लाइसेंस एवं बैज, आवेदन करने की अंतिम दिनांक तक उपलब्ध हो जाना चाहिए। आवेदन तिथि खत्म होने के बाद यदि कोई उम्मीदवार लाइसेंस या बैज प्राप्त करता है तो उसे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उच्चतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान किया जाएगा।
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट तथा अन्य वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

RSSB Conductor Bharti 2024: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹600
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹400
  • दिव्यांगजनों के लिए आवेदन फीस : ₹400
  • आवेदन करते की अंतिम तिथि के बाद 7 दिन के भीतर अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में संशोधन कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें ₹300 का संशोधन शुल्क जमा करना होगा।

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RSSB Conductor Bharti 2024: परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम

1. लिखित परीक्षा की योजना (Exam Scheme)

सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम में कराई जा सकती है। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निश्चित होगा।
आपको बता दें कि सभी परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं होगा अतः सभी अभ्यर्थी बिना किसी दबाव के सभी प्रश्नों को हल कर सकेंगे।

2. परीक्षा का पाठ्यक्रम (Syllabus)

क्रम संख्या (S.no.) विषय का नाम (Name of Subject)पाठ्यक्रम (Syllabus)
1.सामान्य ज्ञान (General Knowledge)राजस्थान – स्थिति, क्षेत्र, जिले, संस्कृति, त्यौहार, रीति-रिवाज, इतिहास, भौगोलिक परिस्थितियाँ, मौसम, खनिज, फसलें एवं प्रमुख उद्योग, यातायात नियम, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन स्थितियाँ
2.गणित (Mathematics)जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, लाभ एवं हानि, औसत, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात
3.सम-सामयिक घटनाक्रम (Current Affairs)भारत एवं विश्व की सम-सामयिक घटनाएँ
4.जनरल इंग्लिश (General English) Translation, Singular-Plural, Opposite words, Unseen passage, Tense, Verb, Incorrect-Correct spelling and sentence.
5.सामान्य हिंदी (General Hindi)शुद्ध-अशुद्ध, वाक्य का संशोधन व शुद्ध वर्तनी, संधि, संधि-विच्छेद, उपसर्ग, प्रत्यय, मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, अंग्रेजी-हिंदी अनुवाद, समानार्थक शब्द

RSSB Conductor Bharti 2024: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी SSO Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाईट sso.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • अपनी SSO आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और यदि आपके पास SSO आईडी नहीं है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें और RSSB रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएँ।
  • Conductor Recruitment 2024‘ के लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
  • सभी अभ्यर्थी अपने केटेगरी के हिसाब से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म को भरने के पश्चात भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फार्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालना न भूलें।

FAQ.
प्रश्न: RSSB Conductor Bharti 2024 भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
उत्तर: उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्रश्न: क्या कंडक्टर लाइसेंस होना अनिवार्य है?
उत्तर: हाँ, वैध कंडक्टर लाइसेंस होना जरूरी है अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

प्रश्न: परीक्षा कब होगी?
उत्तर: परीक्षा की तिथि, स्थान और समय के बारे में सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाईट पर घोषित की जाएगी अतः अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट को विकसित करते रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top