RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: 548 पदों पर बंपर भर्ती, आज ही करें आवेदन, जानें पात्रता परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025 के लिए 548 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इसमें 483 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 65 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं और पुस्तकालय विज्ञान में करियर बनाना चाहते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू भी हो चुकी है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में डिटेल में

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 12 दिसंबर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 3 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 3 अप्रैल 2025
  • परीक्षा की तिथि – 27 जुलाई 2025 (संभावित)
  • ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से 2-4 दिन पहले

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

विभाग का नाम ()Name of Department)पद का नाम (Name of Post)गैर-अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP Area)अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area)कुल पद (Total Posts)
माध्यमिक शिक्षा विभागपुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-Ⅲ43961500
संस्कृत शिक्षा विभागपुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-Ⅲ440448
कुल (TOTAL)48365548

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट और महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹600
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आवेदन फीस : ₹400
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और दिव्यांगजनों (PwD) के लिए आवेदन फीस : ₹400
  • आवेदन फार्म में सुधार करने का शुल्क : ₹300

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: परीक्षा योजना

1. परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

पेपर (Paper)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अंक (Marks)समय (Time)
पेपर-1सामान्य ज्ञान1002002 घंटे
पेपर-2पुस्तकालय विज्ञान1002002 घंटे
कुल (Total)200400

नोट: परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है । प्रत्येक गलत उत्तर पर सही उत्तर में से 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

2. परीक्षा का सिलेबस

(Ⅰ) पेपर-1 (सामान्य ज्ञान)

  • राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामान्य ज्ञान
  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ
  • भारत और दुनिया का सामान्य ज्ञान
  • शैक्षिक मनोविज्ञान

(ⅠⅠ) पेपर-2 (पुस्तकालय विज्ञान)

  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान की मूल अवधारणाएँ
  • ज्ञान का संगठन (Classification & Cataloging)
  • पुस्तकालय प्रबंधन और सेवाएं
  • सूचना संसाधन और संदर्भ सेवाएं
  • डिजिटल पुस्तकालय और इस संसाधन

RSSB Librarian Grade-Ⅲ Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ऑफिसियल वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो SSO ID के जरिए खुद को रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के पश्चात आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि विवरण सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरी गई सभी जानकारीयों को एक बार पुन चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top