RVUNL Recruitment 2025: 216 पदों पर टेकनीशियन,ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट ग्रेड-Ⅲ भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

RVUNL Recruitment 2025

RVUNL Recruitment 2025: राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने टेक्नीशियन ग्रेड-Ⅲ, ऑपरेटर ग्रेड-Ⅲ और प्लांट अटेंडेंट ग्रेड-Ⅲ के 216 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो 21 फरवरी 2025 से जारी है। यह भर्ती सरकारी नौकरी पाने का अच्छा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
अगर आप आईटीआई पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह भर्ती आपके लिए एक अच्छा मौका है। इस भर्ती में चयन परीक्षा के आधार पर होगा इसीलिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। आइये जानते हैं भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में

RVUNL Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 21 फरवरी 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 20 मार्च 2025
  • परीक्षा की तिथि : अप्रैल/मई 2025 (संभावित)
  • ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : परीक्षा से 10-15 दिन पहले

यह भी पढ़ें : UP TGT PGT Bharti 2025, 24,898 पदों पर भर्ती जल्द, जानें पूरी जानकारी

RVUNL Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ

 कंपनी का नाम (Name of Company)ग्रुप का नाम (Name of Group) कैटेगरीज (Categories) कुल पद (Total Posts)
 सामान्य (General) पिछड़ा वर्ग (BC)  अति पिछड़ा वर्ग (MBC) अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 
 राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUN)Group – 1 25  12 2 9 6 660
Group – 2 135 4 3 330
Group – 3  12  4 4 3 30 
Group – 4 13 1 5 3 230 
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVN)  22  14 11 7 66
 कुल (TOTAL)216 

RVUNL Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

RVUNL Recruitment 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवारों के पास ITI(NCVT/SCVT) / NAC या कोई अन्य समकक्ष प्रमाणपत्र संबंधित ट्रेड्स में होना चाहिए जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है:

कंपनी का नाम (Name of Company)पद का नाम (Name of Post)संबंधित ट्रेड्स (Related Trades)
 राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUN)टेक्नीशियन ग्रेड-Ⅲ,
ऑपरेटर ग्रेड-Ⅲ,
प्लांट अटेंडेंट ग्रेड-Ⅲ
Group-Ⅰ : इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन
Group-ⅠⅠ : इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)
Group-ⅠⅠⅠ : बॉयलर अटेंडेंट / स्टीम टरबाइन सह ऑक्जिलियरी प्लांट ऑपरेटर
Group-Ⅳ : वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) / फिटर
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVN) टेक्नीशियन ग्रेड-Ⅲ इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन / लाइनमैन

आयु सीमा (1 जनवरी 2026 को)

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVN) में आवेदन करने की अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को में आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

RVUNL Recruitment 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (UR), अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस – ₹1000
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग (BC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), दिव्यांगजन (PwBD) और सहरिया उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – ₹500

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

RVUNL Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार RVUNL की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘CAREER’ सेक्शन में जाकर ‘New Recruitment’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस भर्ती से जुड़े विज्ञापन के आगे ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप नए यूज़र हैं तो सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपके ई-मेल या मोबाइल पर यूज़र आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • अब अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क जमा करना ना भूलें अन्यथा आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी डिटेल्स एक बार पुनः जाँच लें और यदि सबकुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिन्टआउट ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top