SBI PO Exam 2025: आ गई परीक्षा की संसोधित तिथि, जानें कब से कर सकेंगे ऐडमिट कार्ड डाउनलोड

SBI PO Exam 2025

SBI PO Exam 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2025 के लिए 600 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए गए थे।
इसी क्रम में हाल ही में SBI PO Exam 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है और अब ये परीक्षाएं 8, 16 और 24 मार्च 2025 को आयोजित कराई जाएंगी। आइए जानते हैं परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में

SBI PO Exam 2025: कुल रिक्तियाँ

SBI PO Exam 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 27 दिसंबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 जनवरी 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 8, 16 एवं 24 मार्च 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषणा तिथि : अप्रैल 2025
  • मेंस परीक्षा का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : अप्रैल 2025, दूसरा सप्ताह
  • मेंस परीक्षा की तिथि : अप्रैल/मई 2025
  • मेंस परीक्षा का परिणाम घोषणा : मई/जून 2025
  • इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि : मई/जून 2025
  • इंटरव्यू होने की तिथि : मई/जून 2025
  • फाइनल परिणाम घोषणा तिथि : मई/जून 2025

SBI PO Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

विषय प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक समयावधि
अंग्रेजी भाषा404020 मिनट
संख्यात्मक अभियोग्यता303020 मिनट
तार्किक क्षमता303020 मिनट
कुल10010060 मिनट

मुख्य परीक्षा (Mains Examination)

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयावधि
4060 50 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या3060 45 मिनट
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता6060 45 मिनट
अंग्रेजी भाषा4020 40 मिनट
कुल 170200 180 मिनट

नोट : वस्तुनिष्ठ परीक्षा के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test) आयोजित कराई जाएगी जिसमें अंग्रेजी भाषा में दो प्रश्न पूछे जाएंगे: पत्र लेखन और निबंध, जो 50 अंकों का होगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

समूह चर्चा और साक्षात्कार (Group Discussion & Interview)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का अगले चरण में समूह चर्चा और साक्षात्कार टेस्ट होगा। यह परीक्षा अधिकतम 50 अंकों के लिए होगा जिसमें समूह चर्चा के लिए 20 अंक और साक्षात्कार के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं है। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।

SBI PO Exam 2025: परीक्षा का सिलेबस

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

  • अंग्रेजी भाषा: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, क्लोज़ टेस्ट, पैरा जंबल्स, वन कैलरी, त्रुटि पहचान, वाक्य सुधार।
  • संख्यात्मक अभियोग्यता: सरलीकरण, लाभ और हानि, मिश्रण और आरोप, ब्याज, समय और कार्य, समय और दूरी, डेटा व्याख्या, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात।
  • तार्किक क्षमता: पजल्स, बैठने की व्यवस्था, रक्त संबंध, दिशा और दूरी, सिलोजिज्म, कोडिंग डिकोडिंग, असमानताएँ।

मुख्य परीक्षा (Mains Examination)

  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या: तालिका ग्राफ, रेखा ग्राफ, पाई चार्ट, बार ग्राफ, डेटा पर्याप्तता, संभावना, क्रमचय और संयोजन।
  • तार्किक क्षमता और कंप्यूटर योग्यता: मौखिक तर्क, सिलोजिज्म, सर्कुलर और रैखिक बैठने की व्यवस्था, रक्त संबंध, इनपुट आउटपुट, कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर, इन्टरनेट, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता: वर्तमान घटनाएँ, बैंकिंग शब्दावली, वित्तीय जागरूकता, स्थैतिक जीके।
  • अंग्रेजी भाषा: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, व्याकरण, वाक्य सुधार, त्रुटि पहचान, क्लोज़ टेस्ट, पैरा जंबल्स।
  • वर्णनात्मक परीक्षा: पत्र लेखन, निबंध लेखन, प्रेसिस लेखन, रिपोर्ट लेखन।

FAQ.
प्रश्न: प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?
उत्तर: 600 पदों पर।

प्रश्न: क्या एसबीआइ पीओ प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है?
उत्तर: हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी

प्रश्न: क्या प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम चयन में जोड़ा जाता है?
उत्तर: नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top