SBI Recruitment: प्रोबेशनरी ऑफिसर के 600 पदों पर भर्ती, युवाओं के लिए शानदार मौका, आज ही करें आवेदन

SBI Recruitment

SBI Recruitment: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है अतः बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे छात्र और अन्य छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुल 600 पदों पर भर्ती होनी है और भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही होगी अतः सभी अभ्यर्थी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers/current-openings के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

SBI Recruitment: कुल रिक्तियाँ

SBI Recruitment: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्रमांक(S.no.)भर्ती कार्यक्रम(Events)तिथियाँ(Important Dates)
1. आवेदन प्रारंभ होने की तिथि27 दिसंबर 2024
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि16 जनवरी 2025
3. प्री-परीक्षा की तिथि8 एवं 15 मार्च 2025
4. प्री-परीक्षा का परिणाम घोषणाअप्रैल 2025
5. मेंस परीक्षा का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथिअप्रैल 2025, दूसरा सप्ताह
6. मेंस परीक्षा की तिथिअप्रैल/मई 2025
7. मेंस परीक्षा का परिणाम घोषणामई/जून 2025
8. इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि इंटरव्यूमई/जून 2 2025
9. इंटरव्यू होने की तिथिमई/जून 2025
10. फाइनल परिणाम घोषणामई/जून 2025

SBI Recruitment: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

प्रोबेशनरी ऑफिसर(PO) के पदों पर आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक फाइनल ईयर में हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते इंटरव्यू के समय उन्हें 30 अप्रैल 2025 तक स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेना अनिवार्य होगा।

आयुसीमा(Age limit)

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए अर्थात आवेदन करने वाला अभ्यर्थी 1 अप्रैल 2003 के बाद और 2 अप्रैल 1994 से पहले पैदा नहीं हुआ होना चाहिए।

आवेदन फीस(application fees)

अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 750 रुपए है। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों को कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा।

SBI Recruitment: चयन प्रक्रिया

SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी होगी:

  • Phase1(Preliminary Exam): प्री-परीक्षा multiple choice आधारित परीक्षा होगी जिसके अन्तर्गत ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, गलत उत्तर देने पर सही उत्तर में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
  • Phase2(Mains Exam): मेंस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव दोनों तरीकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑब्जेक्टिव टाइप के 170 प्रश्न 200 अंक के ओर एक डिस्क्रिप्टिव पेपर 50 अंक का होगा। दोनों पेपर में मिलाकर कुल 3.5 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। गलत उत्तर देने पर सही उत्तर में से 1/4 अंक काट लिए जाएंगे।
  • Phase3(Interview): प्री और मेंस परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थियों को Interview round से गुजरना होगा जो 50 अंक का होगा।

नोट: फाइनल परिणाम मेंस और इंटरव्यू राउंड में प्राप्तांक के आधार पर घोषित किया जाएगा।

SBI Recruitment: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफ़िशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाएँ।
  • ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉग इन करें अथवा ‘Click here for new registration’ पर क्लिक करें।
  • अपने सभी विवरण रजिस्ट्रेशन फार्म में भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • निर्धारित फीस अवश्य जमा कर दें अन्यथा एप्लीकेशन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
  • अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

SBI Recruitment FAQ’s.

प्रश्न: प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?
उत्तर: 600 पदों पर।

प्रश्न: आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर: 16 जनवरी 2025।

प्रश्न: क्या ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में जो विद्यार्थी हैं वह आवेदन कर पाएंगे?
उत्तर: हाँ बिल्कुल, बशर्ते इंटरव्यू की तिथि तक उसको स्नातक उत्तीर्ण कर लेना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top