SIDBI Officer Bharti 2025: ग्रेड ‘A’ और ‘B’ ऑफिसर के 76 पदों पर भर्ती, ₹1 लाख+ वेतन और सरकारी सुविधाएँ – अभी आवेदन करें

SIDBI Officer Bharti 2025

SIDBI Officer Bharti 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एक शानदार सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए खुशखबरी है। SIDBI (Small Industries Development Bank of India) में असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’ और मैनेजर ग्रेड ‘B’ के कुल 76 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹1 लाख से भी ज्यादा सैलरी के साथ कई सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 11 अगस्त 2025 तक चलेगी। अगर आपके पास जरूरी योग्यता और अनुभव है तो देर मत कीजिए और अभी आवेदन करिए। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में विस्तार से

SIDBI Officer Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 13 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 जुलाई 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 अगस्त 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 11 अगस्त 2025
  • फेज-1 लिखित परीक्षा की तिथि – 6 सितंबर 2025
  • फेज-2 लिखित परीक्षा तिथि – 4 अक्टूबर 2025
  • इंटरव्यू की तिथि – नवंबर 2025

यह भी पढ़ें: भारतीय तटरक्षक बल में अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

SIDBI Officer Bharti 2025: पदानुसार रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post)पदों की संख्या (No. of Posts)
1.असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’50
2.मैनेजर ग्रेड ‘B’26
कुल (Total)76

SIDBI Officer Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
1.असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’1. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ कॉमर्स / इकोनॉमिक्स/ गणित/ स्टैटिसटिक्स/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ इंजीनियरिंग में से किसी भी विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। या कंपनी सेक्रेट्री (CS)/ सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA/ ICWA)/ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) होना चाहिए। या चार्टर्ड अकाउंटेंट होना चाहिए ।
2. उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
2.मैनेजर ग्रेड ‘B’1. General: समानता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए (60% सामान्य वर्ग के लिए, एससी-एसटी के लिए 55%)।
2. Legal: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम 50% अंकों (SC-ST के लिए 45%) के साथ LLB उत्तीर्ण होना चाहिए।
3. Information Technology: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में 60% अंकों (एससी-एसटी के लिए 55%) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 14 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ‘A’ पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए जबकि मैनेजर ग्रेड ‘B’ पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी ।
अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमी लेयर (OBC – NCL) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की जबकि अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 10 से 15 साल की छूट दी जा सकती है।

SIDBI Officer Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹1100
  • अनुसूचित जाति (SC,) अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹175

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

SIDBI Officer Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा होगी जो वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जबकि दूसरे चरण की परीक्षा डिस्क्रिप्टिव टाइप की होगी। दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का तीसरे चरण में इंटरव्यू लिया जाएगा।

1. Phase-1 परीक्षा पैटर्न

क्रम संख्या (S.no.)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)
1.अंग्रेजी भाषा (English Language)3030
2.तार्किक योग्यता (Reasoning Aptitude)2525
3.मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)2525
4.कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)2020
5.सामान्य जागरूकता (खासकर बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में तथा आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर)2020
6.एमएसएमई (MSMEs): नीति, नियामक और कानूनी ढांचा, फाइनेंस और मैनेजमेंट3030
7.स्ट्रीम स्पेसिफिक टेस्ट (SST)5050
कुल (Total)200200

2. फेज-2 परीक्षा पैटर्न

 पेपर (Paper) टेस्ट का नाम (Name of Test)पेपर का प्रकार (Type of Paper)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions) अधिकतम अंक (Maximum Marks)
 Paper-1अंग्रेजी भाषा (English Language)डिस्क्रिप्टिव (उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करना होगा)75
Paper-2 एमएसएमई (MSMEs)  वस्तुनिष्ठ (हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध)50 75 
 डिस्क्रिप्टिव (उत्तर कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी में टाइप करना होगा)10 (किन्हीं चार प्रश्नों को ही अटेम्प्ट करना है) 50 
 कुल (Total)57200 

3. फेज-3 परीक्षा पैटर्न

फेज-1 और फेज-2 में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार 100 अंकों का होगा जिसमें अनुभव, योग्यता और कार्य क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इंटरव्यू में आपकी प्रोफेशनल सोच, IT या Legal या General सेक्टर की समझ तथा लीडरशिप क्वालिटी और बैंकिंग ज्ञान को देखा जाता है।

SIDBI Officer Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार SIDBI के ऑफिसियल वेबसाईट sidbi.in पर जाएँ।
  • ‘Career & Recruitment’ सेक्शन में जाएँ।
  • ऑफिसर ग्रेड ‘A’ और ग्रेड ‘B’ से संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘Click Here to Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें इससे आप IBPS की वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे।
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो ‘Click Here for New Registration’ पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत डिटेल, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य आवश्यक डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं पास को ₹4000 और स्नातक पास को ₹6000 तक स्टाइपेंड, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top