Startinup Yojana: अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि कहाँ से शुरू करें या सरकार से क्या मदद मिल सकती है, तो Startinup Yojana आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पहल की शुरुआत खासतौर पर युवाओं को उद्यमिता की राह पर बढ़ावा देने के लिए की है।
इस पोर्टल के जरिए आपको स्टार्टअप शुरू करने से लेकर उसे बढ़ाने तक हर जरूरी जानकारी और सहायता मिलती है। यहाँ से आप स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन, फंडिंग, ट्रेनिंग, मेंटोरशिप जैसी सुविधाएँ एक ही जगह पर पा सकते हैं।
यह योजना न सिर्फ शहरों के युवाओं बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी आगे बढ़ने का मौका देती है। आईए जानते हैं इस योजना की पूरी जानकारी और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
Startinup Yojana: क्या है Startinup योजना?
Startinup योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इसी योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 के तहत की गई थी।
इस योजना के माध्यम से सरकार ने एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल startinup.up.gov.in विकसित किया है जो स्टार्टअप्स को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करती है। इस पोर्टल के माध्यम से स्टार्टअप को रजिस्ट्रेशन, इनक्यूबेशन, फंडिंग, मेंटरशिप और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
अगर आप के पास कोई नया स्टार्टअप आइडिया है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो Startinup Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Startinup Yojana: योजना की खास बातें
- सरकार आपको स्टार्टअप शुरू करने की जरूरी जानकारी और गाइडेंस प्रदान करती है।
- स्टार्टअप शुरू करने पर सरकार ₹17,500 तक की मदद हर महीने 1 साल तक देती है।
- यदि आपका आईडिया नया है और आप उसका प्रोटोटाइप (नमूना) बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से ₹1 लाख की सहायता राशि मिलती है।
- अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से ₹7.5 लाख तक की मार्केटिंग मदद भी प्रदान की जाती है।
- अगर आप अपने स्टार्टअप आइडिया का पेटेंट करना चाहते हैं तो इसका खर्च पूर्ण रूप से सरकार उठाती है।
- महिला उद्यमियों, ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन और बुंदेलखंड/पूर्वांचल के युवाओं को खास सुविधाएँ और ज्यादा लाभ दिया जाता है ताकि वह इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा योगदान कर सकें।
- योजना की खास बात यह भी है कि स्टार्टअप से जुड़ी सारी जानकारी, आवेदन, मदद और अपडेट आपको सिर्फ एक पोर्टल पर ही मिल जाती है।
Startinup Yojana: क्या कहते हैं अब तक के आंकड़े?
अगर हम 2020 से 2025 तक के आंकड़ों की बात करें तो Startinup योजना न सिर्फ कागजों पर है, बल्कि जमीन पर भी युवाओं को सपोर्ट कर रही है। कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े इस प्रकार हैं:
- उत्तर प्रदेश में इस समय 14,500 से ज्यादा स्टार्टअप्स, Startup India के अंतर्गत पंजीकृत है और 1,954 स्टार्टअप्स, Startinup के अंतर्गत पंजीकृत किए गए हैं।
- उत्तर प्रदेश में इस समय 71 मान्यता प्राप्त इनक्यूबेशन सेंटर है जहां पर स्टार्टअप्स को ट्रेनिंग, गाइडेंस और ऑफिस स्पेस मिलता है।
- अब तक सरकार ने ₹137.25 करोड़ की राशि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन के रूप में स्वीकृत की है जिसमें से ₹20.75 करोड़ की राशि पहले ही वितरित की जा चुकी है।
Startinup Yojana: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और आवेदन
1. रजिस्ट्रेशन (Registration)
- सबसे पहले Startinup पोर्टल startinup.up.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘Register’ पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करते समय आपको यूजर टाइप चुनना होगा। Startup, Incubator और Coe में से एक विकल्प चुनें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पासवर्ड आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
2. आवेदन (Application)
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करें और डैशबोर्ड पर जाएँ।
- ‘Apply For Startup Recognition’ पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारियों को भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- Certificate of Incorporation, Pitch Deck, PAN Card आदि की स्कैन की ही कॉपी अपलोड करें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा उसे सुरक्षित रखें।
Startinup Yojana: सरकार उठाएगी स्टार्टअप पेटेंट का खर्च
उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां स्टार्टअप्स के पेटेंट करवाने की जिम्मेदारी अब सरकार स्वयं उठायेगी। यानी अब जो युवा नई खोज या इनोवेशन करते हैं उन्हें पेटेंट कराने के लिए भारी भरकम फीस या प्रोसेस की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। सरकार खुद उनके इनोवेशन और प्रोडक्ट्स का पेटेंट करायेगी।
आपको बता दें कि पहले स्टार्टअप्स को अपने प्रोडक्ट्स का पेटेंट कराने के लिए 80,000 रुपए देने पड़ते थे। लेकिन प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और इस दिशा में यह भी एक पहल है। सरकार की इस पहल से विज्ञान, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को खास फायदा होगा।
Startinup Yojana: निष्कर्ष
Startinup योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक शानदार पहल है जो राज्य के युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप के जरिये आत्मनिर्भर बनने का मौका देती है। इस योजना के तहत न सिर्फ पैसों की सहायता मिलती है बल्कि गाइडेंस, ट्रेनिंग, मार्केटिंग और पेटेंट जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। इसके अलावा महिलाओं, ग्रामीण युवाओं और नए इन्नोवेटिव आईडियाज को खास महत्व दिया जाता है।
अब सरकार ने पेटेंट (Patent) के नियम भी आसान बना दिए हैं जिससे इनोवेशन करने वाले युवाओं को कम समय और कम खर्चे में पेटेंट मिल सके। कुल मिलाकर अगर आपके पास कोई नया आईडिया है और आप कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो Startinup Yojana आपके लिए एक सुनहरा मौका है।