UBI Assistant Manager Bharti 2025: 500 पदों पर भर्ती, सिर्फ 20 मई तक मौका – जल्द करें आवेदन

UBI Assistant Manager Bharti 2025

UBI Assistant Manager Bharti 2025: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में एक बढ़िया सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यूनियन बैंक आफ इंडिया (UBI) में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के पदों पर भर्ती आपके लिए एक सुनहरा मौका है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट और आईटी) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है अतः इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।
इस भर्ती के तहत चयन ऑनलाइन एग्जाम, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- महत्वपूर्ण तिथियाँ, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में

UBI Assistant Manager Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ,

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 मई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20 मई 2025
  • ऑनलाइन परीक्षा की तिथि – जुलाई 2025 (संभावित)

यह भी पढ़ें: कृषि विभाग क्षेत्रीय सहायक के पदों पर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स

UBI Assistant Manager Bharti 2025: रिक्तियों की संख्या

1. पदानुसार रिक्तियाँ (Post-wise Vacancies)

पद का नाम (Name of Post)कुल पद (Total Posts)
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट)250
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)250
कुल (Total)500

2. कैटिगरी वाइज रिक्तियाँ (Category-wise Vacancies)

पद का नाम  (Name of Post)श्रेणी (Category)  कुल पद (Total Posts)
सामान्य (General) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) 103 25 67 37  18250 
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)  10325 67 37  18250 
कुल (Total) 500 

UBI Assistant Manager Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद का नाम  (Name of Post)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट) उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवार CA/CMA(ICWA)/CS होना चाहिए।
या
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइनेंस में विशेषज्ञता के साथ MBA/MMS/PGDM/PGDBM न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।
नोट: अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के न्यूनतम अंगों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी)  उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग/आईटी/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशंस/ डाटा साइंस/मशीन लर्निंग/एआई/साइबर सिक्योरिटी विषय के साथ B.E./B.Tech./MCA/M.Sc./M.Tech. उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर वर्ग (OBC-NCL) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

UBI Assistant Manager Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹1180
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹177

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

UBI Assistant Manager Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

UBI Assistant Manager Bharti 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में ऑनलाइन परीक्षा, दूसरे चरण में ग्रुप डिस्कशन और तीसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू आयोजित की जाएगी। तीनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में आएगा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

1. ऑनलाइन परीक्षा (Online Test)

सबसे पहले लिखित परीक्षा का ऑनलाइन मोड में आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी जिसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र में दो खंड होंगे, प्रत्येक खंड में 75-75 प्रश्न होंगे। परीक्षा कुल 225 अंकों की होगी और परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।

खंड (Part) विषय (Topic) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)
खंड-1 (Part-1)मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 25  25 
 तार्किक क्षमता (Reasoning) 25 25
अंग्रेजी भाषा (English Language) 25 25
खंड-2 (Part-2) संबंधित विषय में प्रोफेशनल नॉलेज (Professional Knowledge Relevant to the Post) 75 150
कुल (Total) 150 225 

नोट: ऑनलाइन लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर में से 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।

2. ग्रुप डिस्कशन (GD)

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें बैंक टीम यह देखेगी कि उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल, टीमवर्क और सोचने की क्षमता कैसी है। ग्रुप डिस्कशन (GD) अधिकतम 50 अंकों का होगा जिसमें से 25 अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क 22.5 अंक है।
आपको बता दें कि जो उम्मीदवार न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक प्राप्त करेंगे केवल उन्हीं को अगले चरण अर्थात व्यक्तिगत इंटरव्यू (Personal Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

3. व्यक्तिगत इंटरव्यू (Personal Interview)

ग्रुप डिस्कशन में सफल उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें आवेदक के शैक्षणिक और नौकरी संबंधी ज्ञान, अभिव्यक्ति की शक्ति, विचारों की स्पष्टता, नेतृत्व क्षमता, हॉबीज, कम्युनिकेशन स्किल आदि का मूल्यांकन किया जाएगा। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा जिसमें से 25 अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क 22.5 अंक है।

नोट: फाइनल मेरिट लिस्ट ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

UBI Assistant Manager Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) की ऑफिसियल वेबसाईट www.unionbankofindia.co.in पर जाएँ।
  • ‘Recruitment’ सेक्शन में ‘Union Bank Recruitment Project 2025-26 (Specialist Officers)’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आप एक नई वेबसाईट पर आ जाएंगे, यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है।
  • ‘Click Here for New Registration’ बटन पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जरूरी डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top