UP Board Exam 2025: 24 फरवरी से होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, छात्राओं के लिए स्वकेंद्र का प्रस्ताव, जानें परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण डिटेल्स

UP Board Exam 2025

UP Board Exam 2025: वर्ष 2024 अपने अंतिम समय में है और शिक्षण सत्र 2024-25 भी समाप्ति की ओर है ऐसे में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर व्यापक दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किए जा रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित की जा चुकी है और टाइम टेबल भी उपलब्ध करा दिया गया है।
आपको बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्रों की संख्या 2024 की तुलना में कम है परंतु हर परीक्षा केंद्र पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्थाएँ की जा रही है। वर्ष 2025 में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 54,38,597 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें से हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या 27,40,151 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र/छात्राओं की संख्या 26,98,446 है।

UP Board Exam 2025: जारी हुई परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से ज्यादा छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसी के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची में बदलाव करके 400 परीक्षा केंद्रों को और जोड़ दिया है। फाइनल लिस्ट के अनुसार अब बोर्ड परीक्षाएं 8142 केंद्रों पर आयोजित कराई जाएंगी। इन परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए जाने वाले अध्यापकों का डेटा भी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपडेट कराया गया है।

UP Board Exam 2025: प्री-बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं

यूपी बोर्ड – 2025 की परीक्षाओं से पहले परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी छात्र/छात्राओं की प्री-बोर्ड एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं होनी हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2025 में एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 के मध्य किया जाएगा।

UP Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top