UP Board Result 2025: फिर मारी लड़कियों ने बाजी! 10वीं में यश प्रताप टॉपर, 12वीं में महक जायसवाल ने मचाई धूम, रिजल्ट यहाँ देखें एक क्लिक में

UP Board Result 2025

UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 25 अप्रैल 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। इस वर्ष कुल 54 लाख से अधिक छात्र/छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था और इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए और फिर लड़कों से बेहतर परिणाम हासिल किया। 10वीं में कुल पास प्रतिशत 90.11% और 12वीं में 82.60% रहा।
आपको बता दें कि इस वर्ष भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। कक्षा 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.87% और लड़कों का 86.66% रहा। वहीं, कक्षा 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 88.42% और लड़कों का 77.78% रहा।

UP Board Result 2025: 10वीं के टॉपर्स

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है और शानदार 98.50% अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा भी बहुत से छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस बार कक्षा दसवीं के रिजल्ट में कुल पास प्रतिशत 90.11% रहा जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

रैंक (Rank)विद्यार्थी का नाम (Name of Student)अंक प्रतिशत (Marks Percentage)
1यश प्रताप सिंह97.83%
2अंशी97.67%
2अभिषेक यादव97.67%
3रितु गर्ग97.50%
3अर्पित वर्मा97.50%
3सिमरन गुप्ता97.50%

यह भी पढ़ें: बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 4500 पदों पर बंपर भर्ती, पाएँ सरकारी नौकरी का सुनहरा और भरोसेमंद अवसर – जानें पूरी प्रक्रिया

UP Board Result 2025: 12वीं टॉपर्स लिस्ट

यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजों के अनुसार लड़कियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% अंक हासिल कर टॉप किया है। कुल पास प्रतिशत 81.15% रहा, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। इस बार टॉप 3 रैंकर्स ने 96% से अधिक अंक प्राप्त किया है। 2nd रैंक 4 विद्यार्थियों ने प्राप्त किया है।

रैंक (Rank)विद्यार्थी का नाम (Name of Student)प्राप्तांक प्रतिशत (Marks Percentage)
1महक जायसवाल97.20%
2साक्षी96.80%
2आदर्श यादव96.80%
2शिवानी सिंह96.80%
2अनुष्का सिंह96.80%
3मोहिनी96.40%

UP Board Result 2025: कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 दी थी, वो अपना परीक्षा परिणाम तीन प्रकार से देख सकते हैं। उम्मीदवार UPMSP की वेबसाईट, मोबाइल SMS, और डिजिलॉकर (DigiLocker) के माध्यम से आसानी से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम देख सकते हैं।

1. UPMSP वेबसाईट के माध्यम से

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट upmsp.edu.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर Class10th Result 2025 या Class 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपने जनपद का नाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करके ‘View Result’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट प्रस्तुत हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड करके उसका प्रिन्टआउट निकाल सकते हैं।

2. DigiLocker के माध्यम से

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार डिजिलॉकर की ऑफिसियल वेबसाईट digilocker.gov.in पर जाएँ।
  • अगर आपका पहले से डिजिलॉकर पर अकाउंट है तो लॉगिन करें अन्यथा मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के माध्यम से नया अकाउंट बनाएँ।
  • लॉगिन करने के बाद सर्च बार में ‘UPMSP’ या ‘UP Board’ टाइप करें। Class 10th या 12th Marksheet 2025 ऑप्शन चुनें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरकर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें।

3. मोबाइल SMS के माध्यम से

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स खोलें।
  • ‘Start Chat’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सर्च बॉक्स में 56263 नंबर टाइप करें।
  • आपके सामने एक टेक्स्ट बॉक्स खुल कर आएगा उसमें UP के आगे अपने जिले का कोड (जैसे- अयोध्या के लिए 62) दर्ज करें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें।
  • सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद उसे 56263 पर भेज दें।
  • कुछ ही समय में आपका रिजल्ट SMS के रूप में आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

FAQ.

प्रश्न: रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी हो तो क्या करें?
उत्तर: अगर आपके परीक्षा परिणाम में कोई त्रुटि है तो आप अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं या यूपी बोर्ड कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।

प्रश्न: फेल होने पर क्या विकल्प है?
उत्तर: यदि कोई विद्यार्थी किसी विषय में फेल हो जाता है तो उसके पास कंपार्टमेंट परीक्षा देने का विकल्प होगा जिसकी जानकारी जल्द ही बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी।

प्रश्न: ओरिजिनल मार्कशीट और प्रमाण पत्र कब मिलेंगे?
उत्तर: ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट कुछ हफ्तों के भीतर बोर्ड द्वारा आपके स्कूल में भेजे जाएंगे।

प्रश्न: टॉपर्स को सरकार की ओर से क्या इनाम मिलता है?
उत्तर: सरकार टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें कई तरह के सम्मान और पुरस्कार देती है जैसे- स्कॉलरशिप, लैपटॉप या नकद पुरस्कार आदि।

यह भी पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो में कंसल्टेंट के 160 पदों पर शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top