UP Free Coaching 2025: SC/ST/OBC अभ्यर्थी फ्री में कर सकेंगे IAS,PCS की तैयारी, ऐसे करें आवेदन

UP Free Coaching 2025

UP Free Coaching 2025: यदि आप IAS या PCS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और आर्थिक तंगी के कारण पीछे रह जाते हैं तो यह आप के लिए एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा दी है जिससे वे बिना किसी वित्तीय चिंता के अपनी तैयारियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।
इस पहल के तहत राज्य के विभिन्न कोचिंग केंद्रों में अनुभवी शिक्षकों द्वारा बेहतरीन मार्गदर्शन दिया जाएगा। कोचिंग में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो अगर आपका सपना आईएएस या पीसीएस अधिकारी बनने का है तो इस मौके को हाथ से न जाने दें

UP Free Coaching 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पहल के तहत संयुक्त सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं :

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 फरवरी 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2025
  • ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि – 15 अप्रैल 2025
  • प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की तिथि – 27 अप्रैल 2025
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि – 15 मई 2025
  • कोचिंग सत्र प्रारंभ होने की तिथि – 1 जुलाई 2025

UP Free Coaching 2025: पात्रता मानदंड

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू किए गए इस निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है:

  1. यह योजना केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए है।
  2. कोचिंग के लिए आवेदन सिर्फ वही उम्मीदवार कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं।
  3. आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  4. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  5. अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

UP Free Coaching 2025: चयन प्रक्रिया

IAS/PCS की निःशुल्क कोचिंग पाने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक लिखित प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, करंट अफेयर्स और भाषा कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 27 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा परिणाम आने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों की सूची 15 मई 2025 को समाज कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाईट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी कोचिंग सेंटरों में एडमिशन दिया जाएगा जिसकी कक्षाएं 1 जुलाई 2025 से शुरू होंगी।

UP Free Coaching 2025: कोचिंग सेंटर की जानकारी

समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में 7 IAS/PCS कोचिंग केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है:

  1. श्री छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ
  2. आदर्श पूर्व परीक्षा केंद्र (बालिका), अलीगंज, लखनऊ
  3. न्यायिक सेवा प्रशिक्षण केंद्र, प्रयागराज
  4. संत रविदास IAS/PCS पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, वाराणसी
  5. डॉक्टर बीआर अंबेडकर IAS/PCS पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,अलीगढ़
  6. डॉक्टर बीआर अंबेडकर IAS/PCS पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र,आगरा
  7. IAS/PCS कोचिंग केंद्र, निजामपुर, हापुड़

UP Free Coaching 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार समाज कल्याण विभाग के अधिकारिक वेबसाईट socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाएं।
  • ‘ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता का विवरण आदि सही-सही और स्पष्ट भरें।
  • सारी डिटेल्स को ‘SAVE’ करें और आगे बढ़ें।
  • माँगे गए सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के पश्चात् भरी गई सभी जानकारी एक बार पूरा चेक कर लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top