UP Government DA Hike: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी की है जिससे अब यह 55% हो गया है। यह बढ़ा हुआ DA, 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इसका सीधा फायदा लगभग 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 12 लाख पेंशन धारकों को मिलेगा।
अप्रैल महीने का वेतन मई में बढ़े हुए DA के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च तक का एरियर भी मई में ही प्रदान किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी लहर है। ये फैसला केंद्र सरकार की तर्ज पर लिया गया है, जिससे राज्य और केंद्र दोनों के कर्मचारियों के DA में समानता बनी रहे।
UP Government DA Hike: सरकारी खर्चे में बढ़ोतरी
मई 2025 में बड़े हुए DA के भुगतान से सरकार पर लगभग ₹107 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा और यह खर्च जून 2025 से हर महीने सरकार को उठाना होगा। इसी प्रकार जनवरी से मार्च तक के एरियर के भुगतान के लिए सरकार को ₹193 करोड़ अतिरिक्त खर्च करने होंगे।
राज्य सरकार के फैसले से खर्च का बोझ बढ़ेगा और एरियर के साथ जब बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा तो सरकार को एक साथ करोड़ों रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन सरकार का मानना है कि महंगाई के इस दौर में कर्मचारियों को राहत देना जरूरी है ऐसे में यह खर्च जरूरी और वाजिब माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारी राज्य बीमा निगम में Specialist Grade-Ⅱ के 558 पदों पर निकली भर्ती, 26 मई 2025 है आवेदन की अंतिम तिथि
UP Government DA Hike: कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी में थोड़ी बहुत ही जरूरी होगी लेकिन यह कितनी बढ़ेगी पूरी तरह से उसे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा।
उदाहरण के लिए: अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹30,000 है तो पहले 53% DA जो कि ₹15,900 होता था वह अब 55% DA अर्थात ₹16,500 होगा। इस प्रकार से महंगाई भत्ते में कुल ₹600 की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह से जिस कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹40,000 है उसे करीब ₹800 की बढ़ोतरी के साथ सैलरी मिलेगी।
इसके अलावा जनवरी से मार्च तक का एरियर (Arear) कर्मचारियों को मई महीने में दिया जाएगा जिससे उन्हें 2 से 3 हजार रुपये अतिरिक्त मिल सकते हैं।
UP Government DA Hike: अस्थायी और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
इस DA बढ़ोतरी का फायदा उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम नियमित कर्मचारियों को तो मिलेगा ही साथ ही ऐसे कर्मचारी भी लाभ उठाएंगे जो सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी संस्थानों में काम करते हैं। नगर निगम, नगर पंचायत जैसे स्थानीय निकायों में काम करने वाले लोग भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा उठाएंगे। इसके अलावा अस्थायी और अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। ऐसे राज्य कर्मचारी जो रिटायर हो गए हैं और पेंशन पाते हैं उन्हें भी इस बढ़े हुए DA का सीधा फायदा मिलेगा।
UP Government DA Hike: निष्कर्ष
यूपी सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 55% तक बढ़ाना राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए एक राहत भरा फैसला है। यह कदम न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा बल्कि महंगाई से जूझ रहे परिवारों को भी राहत देगा।
गौर करने वाली बात यह है कि इससे कुछ ही समय पहले केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का DA 50% से बढ़कर 52% कर दिया था। यूपी सरकार का यह निर्णय उसी दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Next-Gen Aadhar App, अब नहीं होगी फिजिकल आधार कार्ड की जरूरत, आधार सत्यापन होगा बिना कार्ड और फोटोकॉपी के