UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: परीक्षा तिथि में बदलाव, आयोग ने जारी की नई तिथियाँ

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2025 के लिए जारी अपनी परीक्षा कैलेंडर में विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2025 का आयोजन 2 मार्च 2025 को निर्धारित किया था। परंतु 18 फरवरी 2025 को आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी दी गई है। यह परीक्षा अब दिनांक 27 व 28 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 38 रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अगस्त से 28 सितंबर 2025 के मध्य किया गया था।

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: कब से कर सकेंगे ऐडमिट कार्ड डाउनलोड ?

आमतौर पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करता है। इसलिए 27 व 28 अप्रैल 2025 को होने वाली UPPSC Assistant Registrar Exam 2025 परीक्षा के लिए आयोग, ऐडमिट कार्ड अप्रैल महीने की मध्य तक जारी कर सकता है। अभ्यर्थी ऐडमिट कार्ड को UPPSC की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आयोग की वेबसाईट को विजिट करते रहें।

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया ?

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025 में लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आयु प्रमाणपत्र आदि वेरीफाई कराने होंगे।
लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात् अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और इस लिस्ट में स्थान पाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी निम्नलिखित सारणी में प्रदान की जा रही है:

विषय (Subject) परीक्षा अवधि (Exam Duration) अधिकतम अंक (Maximum Marks)
सामान्य अध्ययन3 घंटे200
सामान्य हिंदी, सारांश आलेखन, निबंध3 घंटे200
उत्तर प्रदेश वित्तीय नियम एवं कार्यालय प्रक्रिया संबंधी नियम3 घंटे100
साक्षात्कार50
योग 550

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: परीक्षा सिलेबस

सामान्य अध्ययन

सामान अध्ययन के प्रश्नपत्र में सामान्य विज्ञान, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्त्व की समसामयिक घटनाएं, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय राज्य व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था एवं विश्व भूगोल तथा जनसंख्या विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य हिंदी

  1. लगभग 400 शब्दों में निबंध।
  2. गद्यांश लगभग (300 शब्दों का) जिसमें उचित शीर्षक, मूल गद्यांश का सारांश एवं तीन रेखांकित अंशों की व्याख्या से संबंधित प्रश्न होगा।
  3. हिंदी आलेखन (शासकीय, अर्ध शासकीय पत्र, कार्यालय आदेश, कार्यालय ज्ञाप, परिपत्र, विज्ञप्ति, निविदा सूचना, टिप्पणी)।
  4. पर्यायवाची शब्द , विपरीतार्थक शब्द, वाक्य प्रयोग एवं समास का नाम से संबंधित किन्हीं 5 – 5 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
  5. 5 शब्द एवं 5 वाक्य की वर्तनी शुद्ध करना तथा किन्हीं 5 वाक्यांशों में से प्रत्येक के लिए एक-एक शब्द लिखना।
  6. किन्हीं 5 मुहावरे एवं लोकोक्तियों का अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्य प्रयोग , 5 शब्दों में से प्रत्यय और उपसर्ग छांटना एवं किन्हीं 5 शब्दों के एक से अधिक अर्थ लिखना।

UP वित्तीय नियम व कार्यालय प्रक्रिया संबंधी नियम

  • उत्तर प्रदेश वित्तीय हस्त पुस्तिका भाग-2 खंड 2 से 4 जहाँ तक इसका संबंध मूल नियम व सहायक नियमों से है।
  • वित्तीय हस्त पुस्तिका भाग-5 खंड 1, लेखा नियमों की जानकारी हेतु।
  • वित्तीय हस्त पुस्तिका भाग-3 (यात्रा भत्ता संबंधी नियम)।
  • सिविल सर्विस रेग्युलेशन भाग-1, 4, 8 व 10।
  • भंडार क्रय नियम तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अनुपूरक नियम तथा भंडार क्रय के संबंध में निर्गत विभागीय के विभिन्न परिपत्र।
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा अनुमन्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के विभिन्न वेतन क्रमों में वेतन निर्धारण, समयबद्ध प्रोन्नतियाँ, उपाधि धारक प्राध्यापकों को अग्रिम वेतन वृद्धि स्वीकृत करना आदि के संबंध में यूजीसी द्वारा निर्गत विभिन्न परिपत्रों में उल्लिखित नियमों का ज्ञान।
  • कार्यालय प्रक्रिया संबंधी मैनुअल के बारे में जानकारी।

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025: कैसे करें परीक्षा की तैयारी?

UPPSC Assistant Registrar Exam 2025 के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में समझना होगा और उसी के हिसाब से अपनी तैयारी करनी होगी। सामान्य अध्ययन, के लिए NCERT की किताबें, यूपी स्पेशल करंट अफेयर्स पर ध्यान दें जिसके लिए आपको मौसिक करंट अफेयर्स पत्रिकाएँ और समाचार पत्र नियमित रूप से पढ़ना है।
हिंदी भाषा के प्रश्नपत्र के लिए समसामयिक हिंदी पत्रिकाओं पर ध्यान दें और उसी से अपनी तैयारी करें। आप परीक्षा की तैयारी के लिए डेली स्टडी प्लान बना सकते हैं और उसे फॉलो कर सकते हैं।
इसी क्रम में पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को अवश्य हल करें, ऐसा करने से परीक्षा में किस प्रकार की प्रश्न पूछे जाते हैं आपको इसकी जानकारी प्राप्त होती है। परीक्षा आयोजित होने से कुछ दिन पहले आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं ताकि परीक्षा पैटर्न और समय प्रबंधन का अभ्यास हो सके।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top