UPPSC Bharti 2025: 36 पदों पर भर्ती, सहायक वास्तुकार, अनुसंधान अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू – जानें पूरी डिटेल्स

UPPSC Bharti 2025

UPPSC Bharti 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है। इस भर्ती में सहायक वास्तुकार, अनुसंधान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, प्रोफेसर (यूनानी) सहित कुल 36 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है इसलिए देर ना करें और जल्द आवेदन करें।
आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों में निर्धारित पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना है। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- रिक्तियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में

UPPSC Bharti 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 24 मार्च 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 24 अप्रैल 2025
  • आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 1 मई 2025
  • परीक्षा की तिथि – जुलाई 2025 (संभावित)

UPPSC Bharti 2025: रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.NO.)विभाग का नाम (Name of Department)पद का नाम (Name of Post)पदों की संख्या (Number of Posts)
1.उत्तर प्रदेश आवास एवं शहरी नियोजन विभागसहायक वास्तुकार2
2.मत्स्य विभागसहायक निदेशक (मत्स्य)7
3.उत्तर प्रदेश वित्तीय प्रबंधन एवं बजट निदेशालयशोध अधिकारी1
4.चिकित्सा शिक्षा विभागलेक्चरर (फॉर्मेसी)11
5.आयुष होम्योपैथी विभागरीडर (उपाचार्य)11
6.यूनानी विभागआचार्य एवं प्राध्यापक4
कुल पद (Total Posts)36

UPPSC Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद का नाम (Name of Post)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
सहायक वास्तुकार1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नगर नियोजन में वास्तुविद की उपाधि या उसके समकक्ष की कोई योग्यता होनी चाहिए। उन उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्हें इस क्षेत्र में अनुभव हासिल होगा।
2. ऐसे अभ्यर्थी जिसने प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या NCC में ‘B’ सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो उन्हें वरीयता दी जाएगी।
सहायक निदेशक (मत्स्य)1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से फ़िशरीज इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बी.टेक. डिग्री धारक हो।
2. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की न्यूनतम अवधि तक सेवा की हो या NCC में ‘B’ प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो उन्हें भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
शोध अधिकारी1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या वाणिज्य यह अर्थशास्त्र में 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त होनी चाहिए।
2. देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान होना चाहिए।
लेक्चरर (फॉर्मेसी)भारत के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से फॉर्मेसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि होना चाहिए।
रीडर (उपाचार्य)भारत के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से होम्योपैथी विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
आचार्य एवं प्राध्यापक (यूनानी)भारत के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से यूनानी चिकित्सा में स्नातक और पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ यूनानी चिकित्सा में शिक्षण या शोध का अनुभव आवश्यक है।

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

UPPSC Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आवेदन फीस : ₹105
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹65
  • दिव्यांगजनों के लिए आवेदन फीस : ₹25

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 है।

UPPSC Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिसियल वेबसाईट uppsc.gov.in पर जाएँ।
  • ‘Recruitment’ सेक्शन पर जाकर ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • इच्छुक पद पर आवेदन करने हेतु ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया में सबसे पहले अपना ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई करें इसके बाद अपने सभी आवश्यक डिटेल्स रजिस्ट्रेशन फार्म में भर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सबकुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद सभी अभ्यर्थी अपना भरा गया आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top