UPPSC Exam Calender 2025: देखें पूरी लिस्ट, परीक्षा तिथियां और तैयारी के जरूरी टिप्स

UPPSC Exam Calender 2025

UPPSC Exam Calender 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है। इस कैलेंडर में राज्य प्रशासनिक सेवा, अभियंत्रण सेवा, स्टॉफ नर्स और भी अन्य प्रमुख सरकारी नौकरियों की परीक्षा तिथियां सम्मिलित है।
अगर आप यूपीपीएससी की आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इस कैलेंडर से जुड़ी सभी जानकारी आप के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है तो आईये जानते है अन्य डिटेल्स के बारे में

UPPSC Exam Calender 2025: किन परीक्षाओं की तिथियां हुई है घोषित?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2025 के परीक्षा कैलेंडर में कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां घोषित की है और कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियाँ रिज़र्व्ड है। प्रमुख परीक्षाओं और उनकी तिथियों का विवरण इस प्रकार है:

क्रम संख्या (S.no.) महत्वपूर्ण परीक्षाएँ (Important Examination) तिथि (Date)
1.स्टॉफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 202316 फरवरी 2025
2. स्टॉफ नर्स आयुर्वेदिक (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा 2023 23 फरवरी 2025
3. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय केंद्रीयकृत सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 2 मार्च 2025
4. सम्मिलित राज्य कृषि सेवा मुख्य परीक्षा 2024 23 मार्च 2025
5. सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 20 अप्रैल 2025
6. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 29 जून 2025
7. अपर निजी सचिव परीक्षा 2023 (तृतीय चरण) 13 जुलाई 2025
8. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्यापन प्रशिक्षण सेवा परीक्षा 2023 21 सितंबर 2025
9. सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा 2024 28 सितंबर 2025
10. सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रारंभिक परीक्षा 2025 12 अक्टूबर 2025
11. स्थापत्य एवं नियोजन सहायक प्रारंभिक परीक्षा 2024 18 अक्टूबर 2025

नोट: इसके अलावा RO/ARO, BEO, PCS J और APO जैसी परीक्षाओं की तिथियां भी आरक्षित रखी गई है और जल्द ही घोषित की जाएंगी।

UPPSC Exam Calender 2025: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

UPPSC की विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अलग अलग होते हैं जिनका विवरण आपको आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। यहाँ कुछ प्रमुख परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी दी जा रही है:

1. UPPSC PCS

(A) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • सामान्य अध्ययन (GS-Ⅰ) : इस पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 200 मार्क्स के होते हैं। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है।
  • सीसैट (GS-ⅠⅠ) : सामान्य धन के दूसरे प्रश्नपत्र में 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए कुल 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। यह पेपर क्वालीफाइंग नेचर का होता है जिसमें 33% अंक लाना अनिवार्य है।

(B) मुख्य परीक्षा (Mains)

प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से गुजरना होता है। मुख्य परीक्षा में कुल आठ पेपर होते हैं जिसमें निबंध और सामान्य हिंदी का पेपर 150-150 अंकों का होता है और सामान्य अध्ययन के चार पेपर होते हैं जिसमें हर एक पेपर 200 अंक का होता है। इसके अलावा दो वैकल्पिक विषयों के पेपर भी होते हैं, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है।

(C) साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह चरण 100 अंकों का होता है जिसमें अभ्यर्थी के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है। अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाता है।

(2). UPPSC RO/ARO

(A) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • Paper 1 (सामान्य अध्ययन) : इस पेपर में क्रॉल 140 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा। उत्तर देने के लिए सभी अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  • Paper 2 (सामान्य हिंदी) : यह पेपर 1 घंटे का होगा जिसमें 60 अंकों के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

(B) मुख्य परीक्षा (Mains)

पेपर का नामकुल प्रश्नकुल अंकसमय
सामान्य अध्ययन1201202 घंटे
सामान्य हिंदी (प्रथम प्रश्न पत्र)1601603 घंटे
सामान्य हिंदी निबंध (द्वितीय प्रश्न पत्र)31203 घंटे

UPPSC Exam Calender 2025: कैसे करें आयोग की परीक्षाओं की तैयारी?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाना जरूरी है। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह समझें और उसी के अनुसार अपने अध्ययन सामग्री को तैयार करें। एनसीईआरटी (NCERT) और स्टैंडर्ड बुक्स से बेसिक कॉन्सेप्ट को क्लियर करें और स्ट्रांग बनाएँ। डेली करेंट अफेयर्स, न्यूजपेपर और मासिक पत्रिकाएँ पढ़ें।
प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को सॉल्व करना ना भूलें और मॉक टेस्ट जरूर दें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न को समझने में सहायता मिलेगी और निर्धारित समय के अंदर आप प्रश्नों को हल कर पाएंगे। उत्तर लेखन अभ्यास करें खासकर मुख्य परीक्षा के लिए। टाइम मैनेजमेंट और नियमित रिवीजन से तैयारियों को आप बेहतर बना सकते हैं।

UPPSC Exam Calender 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं और अपना ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)’ पूरा करें।
  • अब आयोग की वेबसाईट पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • संबंधित परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु ‘Authenticate with OTR’ पर क्लिक करें। अप यूज़र आईडी और पासवर्ड इसके माध्यम से लॉग इन करें। आवेदन फार्म में अपनी सभी विवरण सही सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना फीस जमा करें।
  • भरे गए आवेदन फार्म को एक बार पूरा चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top