UPPSC RO, ARO Exam 2025: RO/ARO परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक यहाँ – परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी बातें

UPPSC RO, ARO Exam 2025

UPPSC RO/ARO Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPC) ने RO/ARO भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह अब आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 27 जुलाई 2025 को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र, समय और जरूरी निर्देश दिए गए हैं। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर रखें और किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत आयोग के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।

UPPSC RO, ARO Exam 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आयोग द्वारा RO/ARO परीक्षा का एडमिट कार्ड 17 जुलाई 2025 को जारी किया गया है। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना बहुत आसान है। अगर आपने फॉर्म भरा है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें:

  • सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ऑफिसियल वेबसाईट uppsc.up.nic.in पर जाएँ।
  • वहां पर RO/ARO भर्ती एग्जाम के एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, वहां पर ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना OTR नंबर, जन्मतिथि, लिंग, और कैप्चा कोड भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद ‘Download Admit Card’ पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे डाउनलोड करके आप उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: SIDBI में ग्रेड ‘A’ और ‘B’ ऑफिसर के 76 पदों पर भर्ती, ₹1 लाख+ वेतन और सरकारी सुविधाएँ – अभी आवेदन करें

UPPSC RO, ARO Exam 2025: परीक्षा शेड्यूल

समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक आयोजित कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है।
आपको बता दें की परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:00 बजे है। परीक्षा केंद्र का गेट 8:45 को बंद हो जाएगा इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी अतः सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचने का प्रयास करें।

UPPSC RO, ARO Exam 2025: गृह जनपद में नहीं मिलेगा सेंटर

इस बार आपका परीक्षा केंद्र आपके होम डिस्ट्रिक्ट में नहीं होगा। पुरुष उम्मीदवारों को अपने होम डिवीजन (मंडल) के बाहर केंद्र मिलेगा जबकि महिला उम्मीदवारों को अपने डिवीजन के भीतर लेकिन गृह जनपद के बाहर परीक्षा केंद्र दिया गया है।
आपको बता दें कि यह बदलाव फरवरी 2024 में हुए पेपर लीक के बाद लागू किया गया था ताकि परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। यूपी के कुल 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है और अनुमानित तौर पर 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UPPSC RO, ARO Exam 2025: परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी

UPPSC RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) में दो पेपर होते हैं – सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के होते हैं। सामान्य अध्ययन के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 140 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा जबकि सामान्य हिंदी के पेपर में प्रश्नों की संख्या 60 होगी और यह पेपर भी वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
कुल मिलाकर यह परीक्षा 3 घंटे की होगी और दोनों पेपर से मिलाकर कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.33 अंक की कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि यह परीक्षा सिर्फ स्क्रीनिंग टेस्ट है इसमें पास होने पर ही आप मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे।

UPPSC RO, ARO Exam 2025: कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

आपको बता दे कि यह परीक्षा इस बार सिर्फ एक शिफ्ट में होगी जो कि पहले दो शिफ्टों में आयोजित की जाती थी। रिपोर्टिंग का समय परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले है अतः सभी अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम पर जरूर पहुँच जाएँ। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड और वह फोटो ID साथ लानी होगी।
सभी अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का डिजिटल डिवाइस जैसे- मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी प्रकार के कागज या नोट्स आदि प्रतिबंधित रहेंगे अतः इन्हें अपने साथ ना लाएँ।


FAQs.
प्रश्न: अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती हो तो क्या करें?
उत्तर: यदि आपके एडमिट कार्ड में कुछ गलती है तो इस स्थिति में तुरंत UPPSC से मेल या टोल फ्री कॉल करके सुधार हेतु संपर्क करें।

प्रश्न: एडमिट कार्ड डाउनलोड के बाद क्या-क्या चेक करें ?
उत्तर: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण आदि आवश्यक रूप से जांच ले और यदि कोई गलती हो तो सुधार हेतु तुरंत आयोग से संपर्क करें।

प्रश्न: परीक्षा में पहचान पत्र के रूप में क्या मान्य होगा?
उत्तर: आप पहचान पत्र के रूप में अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि में से कुछ भी ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय तटरक्षक बल में अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top