UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025: एनडीए व सीडीएस के लिए आवेदन शुरू, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी व नेवल एकेडमी एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा-2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। साथ ही पंजीकरण एवं आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। भारतीय सेना, वायु सेना एवं नौसेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है।
आपको बता दें कि इस बार सभी अभ्यर्थियों को आवेदन से पूर्व अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना होगा जो लाइफटाइम के लिए मान्य होगा इसके पश्चात ही आप आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी आवश्यक तिथियाँ

आवेदन शुरू होने से लेकर परीक्षा होने की तिथि निम्नलिखित प्रकार से है:

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ

1. NDA & NA(1)

नेशनल डिफेंस एकेडमी में सेना की कुल 208, नौसेना की 42 एवं वायु सेना के 120 पदों पर भर्ती होनी है जबकि नेवल एकेडमी में कुल 36 रिक्तियों की संख्या है। दोनों मिलाकर कुल 406 पदों पर भर्ती होनी हैं।

NDA & NA(1) के लिए जारी नोटिफिकेशन

2. CDS(1)

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज के अंतर्गत कुल 457 पदों पर भर्ती होनी है जिसमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी के 100, इंडियन नेवल एकेडमी के 32, एयर फोर्स एकेडमी के 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (पुरुष) के 275 एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (महिला) की कुल 18 रिक्तियाँ सम्मिलित है।

NDA & NA(1) के लिए जारी नोटिफिकेशन

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

NDA & NA शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

  1. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के सेना शाखा के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के नौसेना एवं वायुसेना शाखा के लिए तथा इंडियन नेवल एकेडमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

CDS शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

  1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी एवं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
  2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है।
  3. एयरफोर्स एकेडमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (इंटरमीडिएट गणित एवं फिजिक्स विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए) होना अनिवार्य है।

NDA आयु एवं वैवाहिक स्तिथि (Age & Marital Status)

ऐसे अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 एवं 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ है सिर्फ वही लोग नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) एवं नेवल एकेडमी (NA) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CDS आयु एवं वैवाहिक स्तिथि (Age & Marital Status)

  1. IMA के लिए – ऐसे अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले ना हुआ हो एवं 1 जनवरी 2007 के बाद न हुआ हो, सिर्फ वही लोग आवेदन करने के लिए योग्य हैं।
  2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए – ऐसे अविवाहित पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले ना हुआ हो एवं 1 जनवरी 2007 के बाद न हुआ हो, सिर्फ वही लोग आवेदन करने के लिए योग्य हैं।
  3. एयर फोर्स एकेडमी के लिए – ऐसे अभ्यर्थी जिनका जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले ना हुआ हो और 1 जनवरी 2006 के बाद न हुआ हो, सिर्फ वही आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025: आवेदन फीस

1. NDA & NA के लिए आवेदन फीस

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को ₹100 आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है। आप आवेदन फीस को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम में जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने के लिये अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पर जाकर अपना आवेदन फीस जमा कर सकते हैं।

2. CDS के लिए आवेदन फीस

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को ₹200 आवेदन फीस जमा करना अनिवार्य है। आप आवेदन फीस को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम में जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने के लिये अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पर जाकर अपना आवेदन फीस जमा कर सकते हैं।

UPSC NDA(1) & CDS(1) Recruitment 2025:आवेदन कैसे करें

कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) और नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), दोनों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाईट upsconline.gov.in पर जाना होगा। जिन अभ्यर्थियों ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया है उन्हें वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। पंजीकरण करने की पश्चात ही सभी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर पाएंगे एवं जिन अभ्यर्थियों ने पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रखा है वो डायरेक्ट आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में अपना विवरण भरें एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना ना भूलें। आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् सभी अभ्यर्थी निर्धारित फीस अवश्य जमा कर दें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा। आवेदन फॉर्म के फाइनल सबमिशन के पश्चात् सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट आवश्यक निकाल लें।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top