UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2025 में एक नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से अब आवेदन प्रक्रिया और भी सरल, तेज और पारदर्शी हो गई है। नया सिस्टम चार भागों में विभाजित है – खाता निर्माण, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन, सामान्य आवेदन फार्म और परीक्षा से जुड़ी विशेष जानकारी।
अब उम्मीदवार पहले से ही जरूरी जानकारी भरकर समय बचा सकते हैं और जैसे ही किसी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होता है, तुरंत आवेदन कर सकते हैं। यह पोर्टल पुराने OTR सिस्टम की जगह ले चुका है। आईए जानते हैं इस नए ऑनलाइन पोर्टल के बारे में विस्तार से
UPSC: चार भागों में बँटा है नया सिस्टम, जानिए किसका क्या है काम
UPSC के इस नए ऑनलाइन पोर्टल को चार प्रमुख हिस्सों में बांटा गया है:
- खाता निर्माण (Account Creation)
- यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन (Universal Registration)
- सामान्य आवेदन फॉर्म (Common Application Form)
- परीक्षा – विशिष्ट जानकारी (Exam – Specific Details)
प्रथम तीनों सिस्टम की जानकारी सभी परीक्षाओं के लिए समान होती है और उम्मीदवार इन्हें कभी भी भर सकते हैं। चौथे सिस्टम की जानकारी केवल उसे समय भरी जाएगी जब किसी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जैसे- सिविल सेवा परीक्षा, NDA, CDS आदि। इससे आवेदन की प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित और तेज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 41 पदों पर निकली वैकेंसी, बिहार में सरकारी नौकरी का मौका – जल्द करें आवेदन
UPSC: अब नहीं चलेगा पुराना OTR सिस्टम
UPSC ने अपने नए ऑनलाइन पोर्टल के साथ पुराने One Time Registration (OTR) सिस्टम को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। अब उम्मीदवारों को फिर से नए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, भले ही उन्होंने पहले OTR किया हो।
नए पोर्टल में यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन और सामान्य आवेदन फॉर्म जैसे विकल्प दिए गए हैं जो पहले से ही उपयोगकर्ता की जानकारी सेव कर लेते हैं। इससे हर परीक्षा के लिए बार-बार जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी। यह बदलाव आवेदन प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक और एकीकृत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
UPSC: अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
नए UPSC ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए:
- जो उम्मीदवार पहले पुराने OTR सिस्टम में रजिस्टर्ड थे उन्हें नए पोर्टल पर फिर से खाता बनाना होगा। पुराना डाटा मान्य नहीं रहेगा।
- आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे- शैक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो और हस्ताक्षर को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।
- यूनिवर्सल एप्लीकेशन के अंतर्गत पहचान के लिए आधार कार्ड को प्राथमिक दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया गया है। इससे सत्यापन तेज सरल और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा।
- एक बार जानकारी हो जाने पर यह सभी UPSC परीक्षाओं के लिए एक सामान्य और स्थायी रिकॉर्ड के रूप में उपयोगी होगी। इससे बार-बार जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
UPSC: कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार यूपीएससी के नए ऑनलाइन पोर्टल upsconline.nic.in पर जाएँ।
- सबसे पहले आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके लिए ‘Create Account’ लिंक पर क्लिक करें और अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर वेरीफाई करके पासवर्ड क्रिएट करें।
- अब यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत ‘Proceed for Universal Registration’ लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपके पास तीन विकल्प होगा:
1. मोबाइल और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन
2. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन
3. ईमेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन - लॉगिन होने के बाद आपके सामने यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें अपना नाम मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी भरें।
- वेरिफिकेशन के बाद आपको एक यूनिक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा जिससे आप भविष्य में भी लॉगिन कर सकेंगे।
- एक बार यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद सामान्य आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क जानकारी भरें।
- जैसे ही किसी परीक्षा का नोटिफिकेशन आता है आप चौथे भाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UPSC: NDA-Ⅱ और CDS-Ⅱ के लिए नए पोर्टल से शुरू हुए आवेदन
UPSC ने नए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सबसे पहले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा – भाग 2 और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा – भाग 2, 2025 के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरू किए हैं।
अब उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं के लिए पुराने OTR सिस्टम के तहत नहीं बल्कि नए पोर्टल पर फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है और दस्तावेज अपलोडिंग, आधार आधारित पहचान सत्यापन और सामान्य आवेदन फॉर्म के जरिए बहुत ही आसान बना दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में D.El.Ed. अभ्यर्थियों का 28 मई को जोरदार प्रदर्शन – माँग सिर्फ एक, नई शिक्षक भर्ती